ट्रेवल इन्शुरन्स उतना ही जरूरी है जितना गाड़ी चलते समय हेलमेट या सीट बेल्ट। कोई नहीं जनता की कोई अनहोनी कब कहाँ और कैसे सामने आ जाये। खास करके लोग किसी जरूरी काम या घूमने फिरने के लिए विदेशों की यात्रा करते है, और अछि अच्छी यादें इकठ्ठा करना चाहते है।
क्या हो अगर किसी बीमारी या किसी और हानि के कारण आपकी यात्रा पर बुरा असर पड़े या मदद की जरूरत पड़ने पर कोई मदद न मिले। बस इसी कारण यात्रा के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स लेना जरूरी है। जो आपकी किसी भी तरह के प्रॉब्लम में आपके साथ खड़ा रहेगा मदद करने के लिए और आर्थिक और मानसिक रूप से भी।
इसी तरह ढेर सारी सुवधाओं के साथ एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स आपके लिए वो सारे सहूलियतें प्रदान करता है जो विदेशी यात्रा के दौरान आपकी हर तरह से मदद करने को तैयार है। आइये इसके प्लान, लाभ और विशेषताओं को समझते है।
एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स
एचडीएफसी के प्लान कुछ इस तरह है –
- ट्रेवल इन्शुरन्स फॉर इंडिविजुअल (Individuals)
- ट्रेवल इन्शुरन्स फॉर फैमिली (Family)
- ट्रेवल इन्शुरन्स फॉर स्टूडेंट (Student)
- ट्रेवल इन्शुरन्स फॉर फ्रीक्वेंट फ्लायर्स (Frequent Fliers)
ट्रेवल इन्शुरन्स फॉर इंडिविजुअल (Travel insurance for Individuals)– ये प्लान उनके लिए है जो सोलो ट्रिप पर निकलते है यानि अकेले। ऐसे में किसी कठिनाई में आपका साथ कोई दे न दे पर एचडीएफसी एर्गो जैसा एक अच्छा ट्रेवल इन्शुरन्स आपका साथ हर मुसीबत में देगा और आर्थिक रूप से आपके साथ खड़ा रहेगा।
अकेले ट्रेवल करना एक हिम्मत का काम है क्यंकि आपको सारी चीज़े खुद ही देखनी पड़ती है। अगर आप ट्रेवल इन्शुरन्स लेते है तो आपके साथ एक ऐसा पार्टनर होगा जो आपके लिए सारी चीज़े आसान कर देगा।
ट्रेवल इन्शुरन्स फॉर फैमिली (Travel Insurance For Family)– फॅमिली के साथ देश विदेश की यात्रा करना हर किसी का सपना होता है। और जब हम इस सपने को हकीकत में बदलने जाते है तब ढेर सारी चीज़ो का ध्यान रखना पड़ता है, फैमिली की सुरक्षा से लेकर स्वस्थ्य तक। इसमें आपकी मदद करेगा एचडीएफसी एर्गो का फैमिली ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान्स।
जरूर पढ़े – रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स की विशेषताएं हिंदी में।
ट्रेवल इन्शुरन्स फॉर स्टूडेंट (Travel Insurance For Student)– अगर आप विदेश में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की सोच रहे है तो आपके लिए ट्रेवल इन्शुरन्स होना अनिवार्य है। ये आप छात्रों की हर तरह से मदद करता है। ताकि आप अपनी पढ़ाई बिना कोई रुकावट के सन्ति पूर्वक पूरा कर सके।
ट्रेवल इन्शुरन्स फॉर फ्रीक्वेंट फ्लायर्स (Travel Insurance For Frequent Fliers)– ये ट्रवेल इन्शुरन्स प्लान उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है जो साल में कई बार बाहर आना जाना करते है। ताकि बार बार इन्शुरन्स लेने से अच्छा है की एक बार ही पुरे साल की कवरेज मिल जाये। ये प्लान उनलोगो के लिए अच्छा है जो किसी काम या व्यापार के चलते बार बार विदेश की यात्रा करते है।
एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स के कवर्स (covers of Hdfc Ergo Travel Insurance )
आपकी यात्रा को सुखमय और टेंसन फ्री बनाने के लिए एचडीएफसी एर्गो के कवर्स कुछ इस प्रकार से है –
- बैगेज कवर
- मेडिकल कवर
- ट्रेवल रिलेटेड कवर
ये भी पढ़े – टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स, बेनिफिट्स और क्लेम्स
बैगेज कवर
कवर्स (Covers) | विशेषताएँ |
लोस्स ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज (Loss Of checked-in baggage)- | अगर आपका कोई चेक्ड इन बैगेज खो जाता है तो आपके जरूरत की सारी चीज़ो के लिए इन्शुरन्स कंपनी प्रतिपूर्ति करेगी करेगी। |
डिले ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज (delay of checked in baggage)- | अगर किसी कारण आपका बैग आप तक पहुंचने में देरी हो जाती है तो अपने ट्रेवल को बनाए रखने और जरूरी सामान जैसे कपड़े, मेडिसिन खरीदने के लिए आप जो पैसे खर्च करेंगे उसकी प्रतिपूर्ति कंपनी करेगी। |
थेफ़्ट ऑफ़ बैगेज (Theft of baggage)- | दुर्भाग्य से अगर आपका लगेज चोरी हो जाता है तो इसके लिए भी कंपनी आपको मुआवजा देगी पर इसकी कुछ शर्ते होंगी जो आपको वेबसाइट पे जाकर ध्यान पूर्वक जानने की जरूरत है। |
मेडिकल कवर
कवर | विशेषताएँ |
डेंटल एक्सपेंसेस- | इसमें आपको दांतो से सम्बन्धित परेशानियो के लिए कवरेज दिया जाएगा। इसके लिए भी कुछ शर्ते है जो आपको ध्यान से पढ़नी होंगी। |
इमरजेंसी मेडिकल कवरेज – | इसमें आपको इमरजेंसी की स्थिति में हॉस्पिटल में एडमिट का खर्च, रूम रेंट, एम्बुलेंस रेंट, OPD, आपको बेहर इलाज के लिए कही और शिफ्ट करना या मृत्यु की स्थिति में अपने देश वापस लाना ये सब कवर होगा। |
पर्सनल एक्सीडेंट एंड पर्सनल एक्सीडेंट कॉमन कर्रिएर (सामान्य वाहक)- | अगर कोई एक्सीडेंट होता है या सामान्य वाहक के द्वारा कोई दुर्घटना होती है और इसके कारण यात्री की मृत्यु या कोई अपंगता होती है तो ऐसे में कंपनी आपको या आपके परिवार को कवरेज राशि देगी। |
हॉस्पिटल कैश इंजरी एंड इलनेस- | अगर कोई चोट या बीमारी के कारण यात्री को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़े तो एक पुरे दिन के भर्ती होने पर प्रतिदिन आपको कुछ सम असोर्ड अमाउंट मिलेगा। |
जर्नी रिलेटेड कवरेज
कवर | विशेषताएँ |
ट्रिप डिले एंड कैंसलेशन- | आपकी ट्रिप डिले या कैंसिल होने पर आपके सारे बुक किये गए होटल्स या आवास के खर्चे या किसी एक्टिविटी के लिए दिए गए पूर्व भुगतान को इन्शुरन्स कंपनी वापस कर देगी। |
फ्लाइट डिले एंड कैंसलेशन- | अगर आपकी फ्लाइट में देरी होती है या किसी कारणवश रद्द कर दी जाती है तो आपके नुक्सान या खर्चे की प्रतिपूर्ति की जाएगी। |
ट्रिप कर्लटाइलमेंट- | अगर किसी कारण आपको अपनी यात्रा बीच में छोड़नी पड़े तो कंपनी आपके बाकि के कभी दिनों के आवास बुकिंग और एक्टिविटी की प्रतिपूर्ति करेगी |
लोस्स ऑफ़ पासपोर्ट या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस – | अगर आपके पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की हानि(चोरी या खो जाना) होती है तो नए पासपोर्ट या डुप्लीकेट पासपोर्ट या लाइसेंस बनवाने के खर्चे की प्रतिपूर्ति कम्पनी करेगी। |
मिस्ड कनेक्टिंग फ्लाइट्स- | अगर आपकी कोई कनेक्टिंग फ्लाइट है और वो मिस हो गयी तो आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचने के खर्चे और आवास के खर्चे की प्रतिपूर्ति इन्शुरन्स कंपनी करेगी। |
एमएजेन्सी होटल स्टे – | अगर कोई मेडिकल एमर्जेन्सी के चलते आपको कुछ और दिन विदेश में बिताने पड रहे है तो कंपनी उसके लिए आपके रहने की सुविधा का ख्याल रखेगी जबतक की आप रिकवर न हो जाओ। |
फ्लाइट हाईजैक – | फ्लाइट के हाईजैक होने की अवस्था में कंपनी प्रतिदिन के आधार आपके तनाव पूर्ण दिनों के लिए प्रतिपूर्ति करती है। |
पर्सनल लायबिलिटी – | अगर आपके चलते अनजाने में किसी थर्ड पार्टी के जान माल की हानि होती है तो इसके नुक्सान की भरपाई करेगी। अगर आप नशे में ये सब करते है तो आपको कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। |
एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स क्या कवर नहीं करती
- कोई भी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट या ओबेसिटी के ट्रीटमेंट को कवर नहीं किया जाऐगा।
- अपनी गलती या खतरनाक गतिविधियों के कारण आपको चोट लगने पर चिकित्सा में होने वाले खर्च को कवर नहीं किया जाएगा।
- प्री एक्सिस्टिंग डिसीसेस को को कवर नहीं किया जाएगा।
- किसी भी स्वास्थ्य सम्भंधित मामले को कवर नहीं किया जाएगा अगर वो वॉर या कानून के उलंघन के कारण हुई हो।
- अगर आप कोई नशीली प्रदार्थ का सेवन करते है और ऐसी स्थिति में आपको कोई हानि हुई है, तो आपका क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ध्यान दें – एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स मे आपको मैक्सिमम $ 5 लाख तक का सम असोर्ड दिया जा सकता है। |
क्या एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स कोविड- 19 को कवर करता है
जी बिलकुल, एचडीएफसी एर्गो कोविड -19 से आपको कवर करता है। आप यात्रा के दौरान अगर इसकी चपेट में आते है तो आपको मेडिकल से लेकर हर वो मेडिकल सुविधा मिलेगी जो आपके रिकवरी के लिए जरूरी है जैसे
- मेडिकल अल्लोवेन्स
- नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट
- एक्सटेंड होटल स्टे फॉर ट्रीटमेंट
- मेडिकल ईवक्यूवेशन
- बॉडी रेपटरिएशन
एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स ऑनलाइन कैसे खरीदे
इसके लिए आपको बहुत ही सिंपल स्टेप्स फॉलो करने है
- आप एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स के ऑफिसियल साइट पर जा सकते है
- या पोलिसीबाज़ार जैसे पोर्टल पर भी जाकर पालिसी ले सकते है इसमें आपको ढेर साडी पॉलिसीस के बीच अंतर् करने की सुवुधा भी मिलेगी।
- एचडीएफसी एर्गो के ऑफिसियल साइट पे आप अपनी सारे इनफार्मेशन भरके अपनी प्रीमियम की कॉस्ट जान सकते है।
एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स के लिए क्लेम कैसे करे
सबसे पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपके पास सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट हो ताकि क्लेम में कोई दिक्क्त न आये। बाकि आप साइट पे जाकर क्लेम वाले सेक्शन में कैशलेस और रीईमबर्समेन्ट दोनों क्लेम कर सकते है।
निष्कर्ष
आपको अपनी यात्रा के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स तो लेना ही चाहिए। एक तो ट्रेवल इन्शुरन्स बहुत कम टाइम के लिए लिया जाता है जबतक आपकी यात्रा पूरी न हो जाए और दूसरी तरफ आपकी यात्रा में होने वाले अनचाहे धटनाओ के लिए आपको आर्थिक रूप से मदद भी मिल जाती है। एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स(HDFC Ergo Travel Insurance) ऐसे ही कई सारी सुविधाओं के साथ आपको आपकी यात्रा में आर्थिक और मानसिक सुरक्षा प्रदान करता है। बीएस अपने हिसाब से सही प्लान ले और यात्रा की यादों को ख़ुशनुमा बनाए।
एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स कोविड-19 को कवर करता है ?
जी हाँ, एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स कोविड को कवर करता है।
एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स कैसे काम करता है ?
ये आपकी यात्रा में होने वाले हर तरह की असुविधा को ध्यान में रखते हुए आपकी आर्थिक रूप से मदद करता है। ताकि आप बेफिक्र होक अपनी यात्रा का आनंद ले।
क्या एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स लेने से पहले हेल्थ चेक अप कराने की जरूरत है ?
जी नहीं ये बिलकुल भी जरूरी नहीं की हर किसी को पालिसी लेने से पहले हेल्थ चेकअप करानी है। पर अगर आपको पालिसी लेते टाइम कोई हेल्थ इशू है पहले से तो ये आपको बता देना चाहिए।
क्या एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स कैशलेस हेल्थ ट्रीटमेंट की सुविधा देता है ?
जी हाँ, आप आसानी से एचडीएफसी एर्गो ट्रेवल इन्शुरन्स के नेटवर्क हॉस्पिटल में जरूरी हेल्थ ट्रीटमेंट ले सकते है।