परिचय
ट्रैवल इंश्योरेंस जनरल इंश्योरेंस का एक पार्ट है। यात्रा को अनचाहे और नियोजित घटनाओं से होने वाले आर्थिक हानि को कवर करता है। इसमें आपको बहुत सारे कवरेज मिलते हैं। जिसमें आपको बैगेज कवरेज, ट्रेवल कवरेज और हेल्थ कवर मिलते हैं।
ट्रैवल इंश्योरेंस लेने के बाद आप पूरी तरह से अपनी यात्रा को लेकर निश्चिंत हो जाते हैं क्योंकि आपकी यात्रा में अगर किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत आती है जो आपके ट्रैवल इंश्योरेंस में मेंशन है उसकी आर्थिक हानि की भरपाई ट्रैवल इंश्योरेंस करता है।
यह आप बहुत ही काम किस्तों में पा सकते हैं . ट्रैवल इंश्योरेंस बाकी सारे इंश्योरेंस की तरह नहीं है जो इनकी किस बहुत लंबी भरनी होती है बस आपकी यात्रा जब से शुरू हो रही है, और और जब खत्म हो रही है, बस इसी अवधि के लिए आपको प्रीमियम भरना होता है।
तो यह एक बहुत ही समझदारी की बात हो जाती है कि जब भी आप देश या विदेश की यात्रा पर जाएं तो अपने साथ एक ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लेकर जाए। ऐसे ही अनगिनत सुविधाओं और सुरक्षा कर के साथ निवा बूपा(NIVA BUPA) आपके सामने पेश करता है अपने बहुत सारे कवरेज जो आपको यात्रा के दौरान बहुत मदद करेगी
लाभ
निव भोपाल ट्रैवल इंश्योरेंसके लाभ
हॉस्पिटलाइजेशन(Hospitalization)– अगर आप यात्रा के दौरान किसी भी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं या इनफेक्टेड हो जाते हैं तो आपको ओपीडी मेडिकल सुविधा दी जाएगी।
मेडिकल इवेक्युएशन(Medical evacuation)– अगर आपकी मेडिकल सिचुएशन ऐसी हो गई है कि आपको एक बेहतर इलाज़ की जरूरत या फिर इलाज़ के लिए अलग जगह पर शिफ्ट करना करना पड़े तो इसके लिए भी ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी आपकी हेल्प करेगी और आपको एक बढ़िया मेडिकल सुविधा के लिए दूसरे जगह भी भेज सकती है। उसका सारा खर्चा ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी उठेगी।
लॉस ऑफ बैगेज(Loss of baggage) – किसी भी कारण अगर आपका चेक्ड इन(checked in) बैगेज यानी कि जिस बैगेज को चेककिया गया हैएयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अगर वह किसी तरह से खो जाता है या चोरी हो जाता है तो चिंता ना करें आपकी जरूरत के जो भी सामान उस बैग में है जो आपकी यात्रा में काम आने वाले थे, उन सारे बेसिक सामान के मूल्य की भरपाई ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी करती है, जिससे आपकी यात्रा बाधित न हो और आप यात्रा एक अच्छी याद बना सके।
लॉस का पासपोर्ट(Loss of passport)– अगर आपका पासपोर्ट किसी भी कारण खो जाता है या चोरी हो जाता है तो नए पासपोर्ट के अरेंजमेंट में या फिर डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए जितने भी खर्च होंगे उसकी भरपाई बाद में इंश्योरेंस कंपनी करती है।
ट्रिप डिले और कैंसिलेशन(Trip delay or cancellation)– अगर आपकी फ्लाइट किसी भी कारण से कैंसिल कर दी जाती है या डिले हो जाती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी आपके प्री बुकिंग, सारे होटल, सारे एक्टिविटीज जिसके लिए आपने पहले से ही एडवांस पेमेंट कर दिया था उन सब की भरपाई करती है।
ट्रिप डीले(Trip delay) – अगर फ्लाइट अपने नियमित समय से देर है तो कुछ है ताई घंटे से ज्यादा डिले होने पर हर घंटे आपको कुछ कंपनसेशन दिए जाते है।
मिसिंग कनेक्टिंग फ्लाइट्स(Missing of connecting flights)– अगर आपकी कोई कनेक्टिंग फ्लाइट है और वह किसी कारण डिले हो जाती है या आपसे छूट जाती है तो आपका डेस्टिनेशन पर पहुंचने का जो भी खर्च होगा जो आप अपने तरफ से किए होंगेअपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिएवह भी आपको कंपनी के तरफ से रीइंबर्समेंट पर दे दिया जाएगा .
एक्जिस्टिंग डिजीज(Existing disease)– अगर कोई स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ स्टूडेंट विजा पर ट्रेवल कर रहा है और उसे प्रे एक्जिस्टिंग डिजीज के चलते कोई मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है तो मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा दी जाएगी।
कॉविड-19(Covid -19)- यात्रा के दौरान अगर यात्री को कोविद-19 के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं या कॉविड-19 के चलते मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है तो उसे सम एश्योर्ड मेडिकल सुविधा दी जाएगी।
सुविधाएं
प्री मेडिकल चेकअप(Pre medical checkups)- प्री पॉलिसी मेडिकल चैकअप्स की कोई जरूरत नहीं है।
सम सम असोर्ट(Sum assured)– निवा बूपा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको 2,50,000 डॉलर्स सम असोर्ट की कवरेज प्रदान करता है।
प्लान्स(Plans)
फॉर ट्रैवल इंश्योरेंस के प्लान
सिंगल ट्रिप(single trip) -अगर किसी यात्री को साल में एक बार यात्रा करनी है उसके लिए सिंगल ट्रिप पॉलिसी बहुत ही अच्छी है या आपकी यात्रा के पूरे अवधि के दौरान आपको कवरेज प्रदान करेगा।
मल्टी ट्रीप(Multi trip)– ये उन लोगों के लिए है जो साल में एक से ज्यादा बार यात्रा प्लान कर रहे हैं। हर यात्रा के लिए अलग-अलग प्लान चुनने से अच्छा है कि पुरे साल में कई यात्राओं के लिए एक ही बार एक प्लान ले सकते हैं जो आपके सारे यात्रा को कवर करेगा।
स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस(Student travel insurance)– स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के बहुत से फायदे छात्रों को मिल सकते हैं। जो पढ़ाई के लिए बाहर जा रहे हैं वह पढ़ाई की अवधि तक एक स्टूडेंट ट्रैवल प्लान आपको कवर करता है .इसमें आपको स्टडी इंटरप्शन कवरेज भी मिलते हैं।
जिसमें किसी भी फाइनेंशियल कमी के कारण आपकी पढ़ाई में कोई भी रुकावट नहीं आती है वह सब कुछ ट्स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस करव करने में आपकी मदद कर देती है।
बेसिक ट्रैवल पॉलिसी(बी Basic travel policy)– इसमें आप कुछ लिमिटेड कवरेज के साथ यात्रा आनंद लेते हैं। बहुत सारे ट्रैवलर बहुत से कवरेज को नहीं चुनते क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद इस तरह की सिचुएशन उनके साथ नहीं हो सकती है इसलिए वह कुछ लिमिटेड पॉलिसी को ही चुनते हैं जिनके कारण उनका प्रीमियम भी बहुत काम आता है बाकी पॉलिसीज के मुकाबले .
कंप्रिहेंसिव ट्रैवल पॉलिसी(Comprehensive travel policy)-इस पॉलिसी में आपको कुछ एक्स्ट्रा कवर ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ-साथ अगर किसी कारण यात्री की मृत्यु हो जाती है तो उसके शव को वापस उसके देश में लाने के खर्च की जिम्मेदारी भी ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी उठाती है।
निवा बूपा ट्रैवल इंश्योरेंस 40 से भी ज्यादा कवरेज प्रदान करने का दावा करती है. यह सारे प्लांट्स सिंगल ट्रैवलर से लेकर फैमिली, ग्रुप, सीनियर सिटीजन, स्टूडेंट हर कोई इन पॉलिसी का लाभ उठा सकता है.
इसे भी देखे – टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकारी
कवर
निवा बूपा के कवर कुछ इस प्रकार से है –
हॉस्पिटलाइजेशन
इन पेशेंट केयर | बीमा धारा को कैशलेस कवरेज मिलेगा जब वह विदेश की यात्रा पर किसी कारण से हॉस्पिटलाइज्ड होते हैं। |
हॉस्पिटल कैश | डेली बेसिस पर बीमा धारा को हॉस्पिटलाइज्ड होने पर कैश बेनिफिट दिया जाएगा। |
मेटरनिटी एंड न्यूबॉर्न कवरेज | पॉलिसी के टर्म एंड कंडीशन के आधार पर न्यूबॉर्न बेबी और मैटरनिटी एक्सपेंस कर किया जाएगा। |
स्टैंड आउट फीचर्स
कवरेज फॉर प्री एक्सिस्टिंग डिजीज | पॉलिसी के टर्म एंड कंडीशन के आधार पर फ्री एक्जिस्टिंग डिसीस भी कवर किए जाएंगे। |
लॉस एंड डीले का चेक्ड इन बैगेज | जो भी आपके चैटिंग बैंडेज हैं अगर वह खो जाते हैं या किसी भी तरह से आपके पास देरी से पहुंचते हैं तो उनके कारण हुए आर्थिक हानि को कवर किया जाएगा। |
लॉस का पासपोर्ट | पासपोर्ट के खो जाने पर नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट बनवाने का जो खर्च है उसे भी कर किया जाएगा। |
डेंटल ट्रीटमेंट | 500 डॉलर तक का डेंटल ट्रीटमेंट में कर किया जाएगा। |
ट्रिप कैंसिलेशन | ट्रिप स्टार्ट होने से पहले अगर वह कैंसिल की जाती है तो उसके कवरेज अमाउंट के तौर पर आपकी ट्रिप की फाइनेंशियल लॉस की भरपाई के लिए $1000 का भुगतान किया जाएगा। |
मिस्ट कनेक्टिंग फ्लाइट | टाइम की कमी की वजह वजह से अगर आपकी कोई कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती है तो आपको अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने पर जो खर्च होगा,उन सब की भरपाई ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी करेगी। |
मेडिकल इवेक्युएशन | जरूरत पड़ने पर अगर आपकी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए एक जगह से दूसरे जगह पर आपको ट्रांसफर करना पड़े तो इसका भी खर्च इंश्योरेंस कंपनी द्वारा रीइंबर्समेंट पर करव किया जाएगा। |
कंप्लीट प्रे एक्जिस्टिंग डिजीज कवर | यह कर सिर्फ स्टूडेंट विजा पर विदेश की यात्रा करने वाले यात्री के लिए है जो फुल टाइम स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई के लिए विदेश की यात्रा कर रहे हैं इन पेशेंट एमरजैंसी सिचुएशन में प्रे एक्जिस्टिंग डिजीज के लिए कर प्रदान किया जाएगा। |
कॉविड-19 कवरेज | बीते पेन्डमिक को देखते हुए अधिकतर इंश्योरेंस कंपनी कॉविड-19 के चलते होने वाले मेडिकल खर्चों को कवर करती है और निवा बूपा के द्वारा भी यह लगभग सम असोर्ड जितना ही कवर किया जाएगा। |
इसे भी पढ़े – आईसीआईसीआई ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान एंड बेनिफिट्स।
नॉट कवर(कवर नहीं किया जाएगा)
नीचे उन चीज़ो को बताया जो जो निवा बूपा कवर नहीं करेगी। आये जानते है वो क्या है –
- सभी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय युद्ध की स्थिति में या आतंकवादी गतिविधियों के कारण हुए चोट या बीमारी को कवर नहीं किया जाएगा।
- आपके द्वारा अगर कानून का उल्लंघन किया गया हो और उसके कारण किसी भी जान माल की हानि हुई होतो उसे भी कर नहीं किया जाएगा।
- कोई भी प्लास्टिक या कॉस्मेटिक सर्जरी को कर नहीं किया जाएगा।
- नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले कोई भी हानि को कवर नहीं किया जाएगा।
- आत्महत्या या आत्महत्या की कोशिश करने पर या स्वयं को जानबूझकर नुकसान पहुंचने पर कोई भी कवर नहीं दिया जाएगा।
- अगर आपका पहले से कोई इलाज करवा है और बिना डॉक्टर के इजाजत के आप सफर करते हैं या बिना उन्हें बताएं आप अपनी दवाइयां, लाइफ स्टाइल छोड़ देते हैं और उसके चलते अगर आपके स्वास्थ्य को हानि होती है तो वह भी कर नहीं किया जाएगा।
यहाँ बहुत सारे और भी एक्सक्लूजन यानी की बहिष्कार है जो निवा बूपा इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवर नहीं किया जाएगा। उन सबकी जानकारी आपके निवा बूपा ट्रैवल इंश्योरेंस के साइट पर जाकर पढ़ने को मिलगी।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया(योग्यता)
- इसके तहत वयस्कों की उम्र 18 से 70 साल के बीच होने चाहिए
- और आश्रित बच्चों की उम्र 25 साल से कम होने चाहिए
- इसके लिए जो आपके डॉक्यूमेंट की जरूरत है उसमेंपासपोर्ट वीजा, इनकम प्रूफ, आईडी प्रूफ, और भी कुछ जरूरी पेपर्स के कॉपी चाहिए होंगे जो आपको इंश्योरेंस लेते समय बीमा कंपनी द्वारा बता दिया जाएगा।
निष्कर्ष
यात्रा के लिए सामान के साथ साथ ट्रेवल इन्शुरन्स भी जरूर ले। बहुत से लोग सिर्फ उन देशो की यात्रा के लिए इन्शुरन्स लेते है जहाँ पे बिना ट्रेवल इन्शुरन्स के प्रवेश नहीं मिलती। पर हमे उन जगहों पर भी इन्शुरन्स लेना चाहिए जहाँ पर बिना इन्शुरन्स के भी हम घूम सकते है क्यूंकि कोई नहीं जनता कब कहाँ क्या हानि हो जाये। इसलिए अपनी यात्रा के बिच में होने वाली असुविधाओ के लिए एक सपोर्ट लेना बहुत जरूरी है जो आपको एक ट्रेवल इन्शुरन्स दे सकता है।
प्रशोत्तर
निवा बूपा ट्रेवल इन्शुरन्स पॉलिसी कैसे खरीदें?
पॉलिसी आप दोनों तरीके से खरीद सकते हैं या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन। ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको निवा बूपा के ऑफिशल साइट पर जाना होगा और ऑफलाइन खरीदने के लिए आपको इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में विजिट करना होगा वहां से आप इंश्योरेंस खरीद सकते हैं . ऑनलाइन आपको ऐसे पोर्टल भी मिल जाएंगे जहां पर आपको बहुत से ट्रैवल इंश्योरेंस की तुलना करने की सुविधा मिलेगी और उनमे से एक चर्चित पोर्टल है policybazaar.com .
ट्रेवल इन्शुरन्स के लिए क्लेम कैसे करे?
क्लेम करने के लिए आप निवा बूपा के वेबसाइट पर भी जा सकते हैं जहां पर आपको एक क्लेम फॉर्म मिलेगा जैसे डाउनलोड करके आप क्लेम कर सकते हैं या फिर आप हेल्पलाइन नंबर पर जो कॉल करके क्लेम करने में उनकी मदद ले सकते हैं। क्लेम करने के लिए आपके सारे प्रूफ और पेपर ओरिजिनल होने चाहिए और अवेले बल होने चाहिए ताकि आप बिना कोई रुकावट के क्लेम कर सकते हैं और क्लेम का अमाउंट भी पा सकते हैं।
क्या ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने पर कोई टैक्स बेनिफिट मिलती है?
नहीं ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने पर आपके सेक्शन 80 d के तहत कोई भी टैक्स बेनिफिट नहीं दिया जाता है।