हमें ट्रेवल इन्शुरन्स की जरूरत क्यों पड़ती है?
कोई भी सुरक्षा तभी बनाई जाती है जब खतरे के बारे में पता हो। इन्शुरन्स भी यही काम करता है। इन्शुरन्स आपके खतरों या दुर्घटनाओं को रोक तो नहीं सकता लेकिन कुछ हानि होने के बाद आपको उससे उबरने के लिए आर्थिक रूप से आपकी बहुत मदद करता है। रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स भी आपको ऐसे ही हर तरह की हानि के लिए आर्थिक मदद देता है
ट्रेवल के दौरान भी बहुत सी घटनाए हमारी यात्रा में बाधा बन सकती है जैसे सामान का खो जाना या चोरी हो जाना, पासपोर्ट का खो जाना, फ्लाइट रद्द हो जान, किसी तरह की बीमारी की चपेट में आ जाना इत्यादि।
इन्ही सबसे से बचने के लिए और हमारी विदेश की यात्रा को बिना कोई रुकावट अच्छी यादों के साथ पूरा करने में ट्रेवल इन्शुरन्स हमारी बहुत मदद करता है। कई सारे देश बिना ट्रेवल इन्शुरन्स आपको अपने देश में घूमने की अनुमति नहीं देते है।
जो देश बिना ट्रेवल इन्शुरन्स के यात्रा की अनुमति देते है वहाँ भी आपको अपनी सुरक्षा के लिए इन्शुरन्स लेकर ही जाना चाहिए। क्यूँकि कब कहा क्या हो जाए कोई बता नहीं सकता और अगर आप अकेले यात्रा पर हो तो ऐसे में और जरूरी होता है की आपके पास एक ट्रेवल इन्शुरन्स तो जरूर हो।
रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स के प्रकार
रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स कई प्रकार के तरवेल इन्शुरन्स प्रदान करता है जिसके लिए आपको सम अशुअर्ड $50,000 से लेकर $5,00,000 तक मिलता है
- यू एस , कनाडा के अलावा अंतराष्ट्रीय ट्रेवल इन्शुरन्स
- यू एस, कनाडा के साथ ट्रेवल इन्शुरन्स
- शेंगेन तरवेल इन्शुरन्स
- स्टूडेंट ट्रेवल इन्शुरन्स
इंटरनेशनल तरवेल इन्शुरन्स दो तरह से वर्गीकृत की गयी है। एक बिना अमेरिका(यू एस ए) कनाडा के और एक इसके साथ में। जिस ट्रेवल इन्शुरन्स में अमेरिका और कनाडा शामिल होंगे उनके प्रीमियम्स भी ज्यादा होंगे और मिलने वाली बिमा राशि भी ज्यादा होगी।
कारण है की ये देश और यहाँ की सुविधाएं बाकि देशो से महंगी होती है। और ख़ास करके यहाँ की स्वास्थ्य चिकित्साएं हमारे देश के मुकाबले कई गुना ज्यादा है, जो आम आदमी के लिए यात्रा के दौरान उठाना बहुत मुश्किल है।
शेंगेन ट्रेवल इन्शुरन्स आपको यूरोप के देशो की यात्रा के लिए लेना जरूरी है।
स्टूडेंट ट्रेवल इन्शुरन्स उनके लिए है जो विदेशो में पढ़ाई के लिए जाना चाहते है। इसके बिना आपका यहाँ किसी भी कॉलेज या इंस्टीटूशन में दाखिला लेना मुश्किल है। ये स्टूडेंट्स को बेसिक कवरेज देने के साथ साथ आपके पढ़ाई में किसी तरह की बाधा जैसे फीस को टाइम पे जमा करना, इसमें भी मदद करती है।
ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान्स
इसमें सभी के लिए प्लान प्रदान किये गए है
- इंडिवीडुअल्स
- फैमिली
- सीनियर सिटीजन (उम्र 61 से 70 वर्ष)
रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स के लाभ (benefits)
रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स आपको कई तरह के लाभ देता है जैसे-
लाभ | वर्णन |
मेडिकल कवर | अगर आप विदेश यात्रा पे है और आपको हेल्थ से संबंधित कोई समस्या हों जाती है तो आपका ट्रेवल इन्शुरन्स आपके खर्चो को कवर करेगा है। हॉस्पिटल में एडमिट होना, कोई मेडिकल ट्रीटमेंट लेना, समस्या बढ़ने पर यात्री को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना या किसी कारणवश यात्री की मृत्यु हो जाती है तो उसके पार्श्व शरीर को देश तक वापस पहुंचना ये सब खर्चे इन्शुरन्स कंपनी उठाएगी। इसका सम अशुअर्ड $500000 तक होगा। इसके अंतर्गत आपको डेंटल ट्रीटमेंट भी मिलेगा जो $500 का होगा। इसके लिए भी कुछ टर्म एंड कंडीशंस होंगे जो आपको रिलायंस की जनरल इन्शुरन्स की ऑफिसियल साइट पर मिलेगी। |
पासपोर्ट कवर- चोरी होना या खोना | आपके पासपोर्ट चोरी होने पर या खो जाने पर, डुप्लीकेट या नए पासपोर्ट बनवाने में जो खर्च आप करेंगे वो आपको कंपनी द्वारा दे दिया जाएगा। जिसका सम असोर्ड $300 तक होगा। |
ट्रिप कैंसलेशन एंड इंट्रप्शन कवर | कोई प्राकृतिक कारणो से मौसम का खराब होना, आपकी तबियत खराब होना, या आतंवादी गतिविधियों के चलते अगर आप अपनी ट्रिप कैंसिल करते है या इनके चलते आपको कोई बढ़ा आती है यात्रा में तो इन्शुरन्स कंपनी प्रस्थान से पहले गैर वापसी योग्य प्रीपेड भुगतान के लिए आपको USD 600 तक की भरपाई करेगी। |
पर्सनल लायबिलिटी कवर | अगर आपके कारण अनजाने में किसी व्यक्ति या किसी की प्रॉपर्टी को कोई नुकसान पहुँचता है तो इसकी भरपाई के लिए कंपनी आपको USD 2,50,000 का कवर देगी। |
बैगेज लोस्स एंड डिले कंपनसेशन | इंटरनेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स में अगर आपका चेक्ड इन बैगेज किसी कारण से आपके पास देरी से पहुँचता है तो जिसके चलते आपके बैग में रखे सामान के आभाव में कपड़े या कुछ जरूरी चीज़े खरीदने पड़ते है तो इसके लिए आपको USD 100 की कवर मिलती है। यही अगर आपका चेक्ड इन बैगेज खो जाता है तो उसके लिए USD 1,500 का कवर मिलता है। |
मिस्ड कनेक्टिंग फ्लाइट्स कवर | अगर आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती है और आपको अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने में एक्स्ट्रा खर्च उठाना पड़ता है तो इसके लिए भी कंपनी आपको USD 500 तक की कवरेज देगी। |
हाईजैक डिस्ट्रेस अल्लोवेन्स | दुर्भाग्य पूर्ण अगर आपकी फ्लाइट हाईजैक हो जाती है तो इंटरनेशनल ट्रेवल प्लान के तहत आपको ज्यादा से ज्यादा 7 दिनों तक ले लिए USD 125 प्रतिदिन का कवर दिया जाएगा जिससे आपकी प्रोब्लेम्स कुछ हद तक कम हो सके। |
कॉम्पसनेट विजिट्स कवर | इंटरेनशनल ट्रिप के दौरान अगर आपकी मेडिकल एमर्जेन्सी ऐसे हो गयी है की आपको सपोर्ट करने या भारत वापस ले जाने के लिए किसी फॅमिली मेंबर की आवश्यकता है तो एक मेंबर के आने जाने और रहने का खर्च भी इन्शुरन्स कंपनी कवर करेगी। |
ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स
रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स कुछ इस प्रकार से है –
ये सरे प्लान्स की लिस्ट आपको रिलायंस जनरल इन्शुरन्स की साइट पर देखने को मिल जाएगा।
रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स क्या क्या कवर नहीं करता
खास करके ये तीन चीज़े इंटरनेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स में नहीं की जाती –
चिकित्सा बहिष्करण (medical exclusion)– इसमें जो चीज़े कवर नहीं होंगी वो है – प्री डिजीज, स्वयं के गलती के कारण चोटिल होना, सुसाइड करना या करने की कोशिश करना, डॉक्टरी सलाह के बिना यात्रा करना, नशीली प्रदार्थ के सेवन के कारण कोई नुकसान होना, कोई सेक्सुअल डिजीज होना।
सामान बहिष्करण (baggage exclusion)– अगर आपका कोई सामान चेक इन नहीं है जैसे की आपके हाथ का बैग या पर्स तो उसके खो जाने पर या चोरी हो जाने पर कोई कवर नहीं मिलेगा। कोई कस्टम अथॉरिटी ने अगर आपको रोका है और उसके कारण आपके सामान की हानि होती है तो येभी कवर नहीं होगा।
यात्रा बहिष्करण (journey exclusion)– कोई भी देश की जंग या नुक्लिएर धमकियों के कारण अगर आपकी यात्रा बाधित होती है तो वोभी कवर नहीं होगा। अगर आपके पासपोर्ट की हानि हुई है पर अपने कोई लीगल एक्शन नहीं लिया या रिपोर्ट नहीं की है तो ये भी कवर नहीं होगा।
- बजाज एलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकारी ले।
- टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स, लाभ और विशेषताए।
रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स कैसे ले
- पहले आपको रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स के ऑफिसियल साइट पर जाना होगा (reliance general insurance.com)
- policybazaar जैसे पोर्टल पर जाकर भी आप ये इन्शुरन्स ले सकते है।
- पेज के दाहिनी तरफ आपको ऐसा ऑप्शन दिखाई देगा
इसमें आप बहुत ही सिंपल से स्टेप्स फॉलो करके अपनी डेस्टिनेशन, ट्रैवेलर्स की संख्या, उम्र, जरूरत और बजट के हिसाब से अपने लिए बेस्ट ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान खरीद सकते है
इन्शुरन्स के लिए क्लेम कैसे करे
- जैसा की आप ऊपर के इमेज में देख सकते है अपनी क्लेम को आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है।
- और इसमें क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे ये आप निचे दिए गए ऑप्शन (document required to register a claim) पर जाकर देख सकते है।
निष्कर्ष
ट्रेवल इन्शुरन्स यात्रा की सुरक्षा है हर अनहोनी से बचने के लिए जो होने की संभावना होती है यात्रा के दौरान। इन्शुरन्स लेना बहुत समझदारी का काम है जो हर जो हर यात्रा को चिंता मुक्त और सुखद बना देता है। रिलायंस जनरल इन्शुरन्स भी आपको ट्रेवल इन्शुरन्स के लिए बहुत से जरूरी कवर और प्लान्स प्रदान करता है। बीएस जरूरत है सही प्लान चुनकर अपनी यात्रा को आसान और यादगार बनाना।
प्रश्नोत्तर
क्या रिलायंस शेंगेन ट्रेवल इन्शुरन्स की सुविधा देता है ?
जी है बिलकुल आपको शेंगेन देशो के लिए इन्शुरन्स जरूर मिलेगा।
क्या रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स में डेंटल ट्रीटमेंट है ?
जी है इसमें आपको डेंटल ट्रीटमेंट की सुविधा मिलती है।
क्या रिलायंस ट्रेवल इन्शुरन्स प्री डिजीज कवर करता है ?
जी नहीं आपको ये सुविधा रिलायंस ट्रेवल में नहीं मिलेगी।