श्रीराम ओवरसीज ट्रेवल इन्शुरन्स (Shriram Overseas Travel Insurance) के प्लान्स बेफिट्स फीचर्स और कवर्स की पूरी जानकारी-2024

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स एक कम्पलीट प्रॉब्लम सॉल्विंग पैकेज है आपकी ट्रेवल से सम्बन्धित समस्याओ का। ट्रेवल के दौरान जो भी घटनाये या अनचाही चीज़े होने की उम्मीद होती है वो सभी ट्रेवल इन्शुरन्स द्वारा कवर किया जाता है।

श्रीराम लाइफ और जनरल इन्शुरन्स दोनों तरह की सेवा प्रदान करता है और इसके हैप्पी कस्टमर की शंख्या भी अछि ख़ासी है जिससे आप ये जान सकते है की श्रीराम की सर्विस संतोषजनक है। चलिए हम आगे इसके प्लान्स, कवर और बेनिफिट्स के बारे में जानते है।

Table of Contents

ट्रेवल इन्शुरन्स क्यों लेना चाहिए

बिना सुरक्षा के कुछ भी सुरक्षित नहीं रह सकता है। ऐसे ही हमारे जीवन में अलग अलग चीज़ो और जगहों को देखना, महसूस करना, जनना एक ख़ास प्रक्रिया है जो हम अलग अलग जगहों की यात्रा करके कर पाते है और ये बड़ा ही रोमांचक एहसास होता है।

पर क्या हो अगर इस रोमांचक सफर में कोई दिक्क्त, परेशानी सामने आ जाए जैसे सामान का देर से पहुंचना या खो जाना, फ्लाइट का डिले या कैंसिल हो जाना, पासपोर्ट का खो जाना, विदेशी जमीन पर किसी कारण से बीमार हो जाना और भी बहुत कुछ ऐसे प्रॉब्लम है जो यात्रा के दौरान हमारे साथ हो सकती है।

इन्ही सब दिक़्क़तों के चलते आर्थिक हानि से बचने के लिए श्रीराम जैसे एक अच्छा ट्रेवल इन्शुरन्स होना बहुत जरूरी है। जो आपकी यात्रा में होने वाली अनचाही घटनाओ से आपकी आर्थिक मदद करता है और आपकी यात्रा को सुखमय और यादगार बनता है।

फीचर्स और बेनिफिट्स

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स में आपको ढेर सारे फीचर्स और लाभ मिलेंगे जैसे-

फीचर्स

  • मेडिकल रिलेटेड फैसिलिटी
  • बैगेज, पासपोर्ट रिलेटेड फैसिलिटी
  • एक्सीडेंट रिलेटेड फैसिलिटी
  • पर्सनल लायबिलिटी कवर फैसिलिटी
  • ऐड औंस फैसिलिटी
  • ट्रिप रिलेटेड फैसिलिटी

बेनिफिट्स या लाभ

  • इजी एंड एक्सटेंड क्लेम
  • कम्पलीट प्रोटेक्शन ऑफ़ अन्य ट्रेवल रिस्क
  • अस्सिटेंट ड्यूरिंग ट्रेवल इमरजेंसी
  • एडिशनल बेनिफिट्स
  • इजी प्रोसेस ऑफ़ इंस्टेंट क्लेम

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान्स

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान्स हर उम्र और हर तरह के लोगो की जरूरत को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। जिसमे सिंगल ट्रिप, एनुअल ट्रिप और फॅमिली फ्लोटर जैसे प्लान्स है। उदाहरण के लिए आप आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है एक इंडिविजुअल के लिए प्लान्स,कवर और कवरेज अमाउंट दिए गए है

श्रीराम ट्रेवल इन्सुरन्स
image from Shriram travel insurance official site

ध्यान दें – श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स में आपको तीन तरह के प्लान्स मिलेंगे जिसके प्रीमियम और कवर भी उसी के हिसाब तये किये गए है जैसे – श्री ट्रेवल का कवरेज अमाउंट 50000 USD, श्री ट्रेवल प्लस का 100000 USD और श्री ट्रेवल एलीट 200000 USD का कवरेज प्रदान करेगा।

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स क्या-क्या कवर करता है

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स वो सबकुछ कवर करता है जो घटनाये आपके ट्रेवल में बाधा ला सकती है जैसे –

  • टोटल लॉस ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज– यात्रा के दौरान बहुत सारे यात्री अपना सामान खो बैठे हैं और जब आपके पास समान ही ना हो तो आपकी यात्रा कैसी होगी आप अंदाजा लगा सकते हैं। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए ये ट्रैवल इंश्योरेंस आपका सामान के खोने की आर्थिक भरपाई करता है।
  • लॉस का पासपोर्ट- किसी कारणवश अगर आपका पासपोर्ट आपसे खो जाता है तो यह आपके ट्रिप को बर्बाद करने में काफी अहम भूमिका निभा सकता है।

ऐसे में आपका पासपोर्ट खो जाने पर ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आपके नए पासपोर्ट के लिए या फिर डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए आपकी आर्थिक रूप से मदद करती है ताकि आपकी यात्रा में कोई रुकावट ना आए।

  • मेडिकल एक्सपेंस– यात्रा के दौरान बीमार पडना या किसी भी इन्फेक्शन या वायरस के संक्रमण में आना आपकी यात्रा में रुकावट तो बनता ही है साथ ही साथ आपका स्वास्थ्य पर भी बहुत भारी असर करता है।

जिससे उबरने में आपको कुछ दिन सप्ताह या महीने भी लग सकते हैं। ऐसे में श्रीराम ट्रैवल इंश्योरेंस आपको हर वह मदद मुहैया कराएगा जिससे आपकी तबीयत अच्छी हो सके, आपकी सेहत में सुधार हो सके और आप अपने ट्रैवल को एंजॉय कर पाए। 

  • डेंटल ट्रीटमेंट– यात्रा के दौरान अगर आपको किसी भी तरह की डेंटल रिलेटेड प्रॉब्लम होती है तो श्री राम ट्रैवल इंश्योरेंस इसे भी कवर करता है और आपके ट्रीटमेंट के लिए आर्थिक सहयोग करता है। बस आपके डेंटल प्रॉब्लम श्रीराम ट्रैवल इंश्योरेंस के पॉलिसी टर्म एंड कंडीशन के अनुसार हो। 
  • कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन वर्ल्डवाइड- यात्रा के दौरान आप अगर किसी भी बीमारी का चपेट में आते हैं और आपको हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत है या मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है तो श्री राम ट्रैवल इंश्योरेंस आपको कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन के सुविधा देती है।
  • डिले इन चेक्ड इन बैगेज– अगर किसी कारण आपका लगेज अब तक पहुंचने में देरी हो रही है या देरी हो चुकी है तो इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है। सामान की कमी के चलते आपकी यात्रा में कोई भी बाधा नहीं आएगी इसके लिए श्रीराम ट्रैवल इंश्योरेंस डिले इन चेक इन बैगेज के लिए कवर देगी। 

ध्यान दें – श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स में कुछ और अधिक सुविधा पाने के लिए आप एडओंस का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा प्रीमियम भरने होंगे जो की बहुत कम मूल्य की होती है।

इसे भी पढ़े – आईसीआईसीआई ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकारी।

इसे भी पढ़े – टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्शुरन्स को समझे आसान शब्दों में।

श्रीराम ट्रैवल इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करता है 

  • किसी भी तरह की प्रेगनेंसी या प्रेगनेंसी से रिलेटेड किसी भी कॉम्प्लिकेशन कवर नहीं करता है।
  • एचआईवी एड्स या किसी भी तरह के सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज को कवर नहीं करता है।  
  • जानबूझकर अपने आप को चोट पहुंचाना या आत्महत्या को कवर नहीं करता है।
  • किसी भी तरह की नशीली पदार्थ या ड्रग्स के कारण हुई जान माल की नानी को कवर नहीं करता है
  • आप अगर किसी भी तरह की “मेडिकल ट्रीटमेंट” के लिए विदेश जा रहे हैं तो इसे भी कवर नहीं किया जाएगा।
  • किसी भी तरह के कानून के उल्लंघन को या किसी भी तरह के क्रिमिनल एक्टिविटी में सम्मिलित होने पर आपको कवर नहीं किया जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

श्रीराम ट्रैवल इंश्योरेंस खास करके इंडिविजुअल के लिए है डिजाइन किया गया है पर यह इंडिविजुअल ओर फैमिली फ्लोटर सबको सपोर्ट करता है

अगर एज लिमिट के बाद की जाएतो श्री राम ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की मिनिमम आयु 3 महीने और मैक्सिममयो 65 साल की है

डॉक्यूमेंटेशन रिक्वायरमेंट

पॉलिसी लेने के समय

  1. सपोर्ट की कॉपी

2. ट्रैवल टिकट की कॉपी

3. सिग्नेचर आईडी प्रूफ

क्लेम करने के समय

  • क्लेम फॉर्म
  • सिग्नेचर किया हुआ आईडी प्रूफ
  • मेडिकल बिल्स
  • पेमेंट रेसेप्ट
  • डिस्चार्ज वाउचर
  • कैंसल्ड चेक और बैंक डिटेल्स ताकि आपके क्लेम का पैसा आपके अकॉउंट में भेजा जा सके।
  • और भी कुछ दस्तावेज कंपनी द्वारा मांगे जा सकते है जैसी जरूरत हो वैसे।

पालिसी का विस्तार(extension) करने के लिए ध्यान देने योग्य बातें

पालिसी के एक्सटेंशन के लिए आपको इन बातों का ध्यान देना होगा –

  1. आपकी मूल(main) पॉलिसी समाप्त नहीं हुई हो।
  2. अपने मूल पालिसी पर कोई क्लेम न किया हो।
  3. आपका स्वास्थ स्थिति ठीक होनी चाहिए।
  4. वास्तविक विस्तार एक्टिव होने से पहले आपको प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  5. आप केवल अपने मूल पॉलिसी पे एक बार ही एक्सटेंशन ले सकते है।
  6. आपका एक्सटेंशन 180 दिन से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  7. मूल पालिसी और विस्तार की अवधि दोनों मिलाकर 360 दिन से अधिक नहीं होना चाहिए।

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स की क्लेम(Claim) करने का सही तरीका

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी में क्लेम करने का तरीका बहुत आसान है आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट से इसे समझ सकते है। और बताये गए स्टेप्स के अनुसार क्लेम कर सकते है –

sriram travel insurance claim
image from sriram travel insurance official website
श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स की क्लेम करने का सही तरीका
image credit to sriram travel insirance official website
sriram travel insurance
image from sriram travel insurance official site

निष्कर्ष

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स लगभग हर तरह की इन्शुरन्स पॉलिसी प्रदान करता है। और इसके क्लेम सेटलमेंट रेश्यो देख कर ये लगता है की इसके काफी संतुष्ट कस्टमर है और ये अपने कस्टमर्स के साथ ईमानदार है।

है कुछ सेवाएं लेने से पहले टर्म एंड कंडीशन जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप श्रीराम के ओफ्फिकल वेबसाइट पर जाकर गहन जानकारी ले सकते है या हेल्प लाइन पर कॉल करके के सभी चीज़ो को अचे से समझ सकते है।

ट्रेवल करते समय इन्शुरन्स तो जरूरी है पर सही कंपनी से इन्शुरन्स लेना भी जरूरी है। इसलिए हमे किसी अच्छे कंपनी की पालिसी ही लेनी चाहिए। इसके लिए आप श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स पर भरोसा कर सकते है। और इनकी पॉलिसी का फायदा अपनी यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी में ले सकते है।

क्या श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स फाइनेंसियल इमरजेंसी अस्सिटेंस की फैसिलिटी देता है?

जी हाँ, श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स में आपको फाइनेंसियल इमरजेंसी की सुविधा मिलती है पर आपके रीज़न श्रीराम के टर्म एंड कंडीशन के हिसाब होने चाहिए जो आपको $300 की कवरेज देता है हर प्लान पर।

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स का सम असोर्ड अमाउंट कितनी है?

श्रीराम आपको $2,00,000 का सम असोर्ड देता है?

श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स में कैशलेस होस्पिटलिज़शन की सुविधा है?

जी है बिलकुल, श्रीराम आपको वर्ल्डवाइड कैशलेस होस्पिटलिज़ेशन की सुविधा देता है।

क्या हम श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स में ट्रिप एक्सटेंशन की सुविधा मिलती है?

हाँ मिलती है पर इसके लिए आपको श्रीराम ट्रेवल के टर्म एंड कंडीशन को मैच करना होगा। तभी ये सुविधा एप्लीकेबल होगी।

फैमिली फ्लोटर के लिए श्रीराम ट्रेवल इन्शुरन्स कितने मेंबर्स को इन्क्लुड करता है?

फॅमिली फ्लोटर प्लान में दो एडल्ट(पालिसी धारक और उनके पार्टनर) जिनकी उम्र 65 वर्ष तक अधिकतम होनी चाहिए, दो आश्रित बच्चे जिनकी उम्र 90 दिन से 21 साल तक होनी चाहिए, और आश्रित माता पिता को इंक्लूड करता है?

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow us