कुछ भी जानने से पहले अगर हम थोड़ी से चर्चा स्टार हेल्थ ट्रेवल इन्सुरेन्स की हिस्ट्री पर कर ले तो अच्छा होगा। इसका पूरा नाम स्टार हेल्थ एंड अलाइड इन्शुरन्स कंपनी है। ये इन्शुरन्स कंपनी 2006 में शुरू हुई थी। अपने ढेरों प्रोडक्ट और बढियाँ सर्विस के बदौलत आज ये भारत की टॉप के इन्शुरन्स कम्पनियों में शामिल है। चलिए ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स को जानते और समझते है।
ट्रेवल इन्शुरन्स क्यों जरूरी है?
यात्रा के दौरान बहुत सारी परेशानियां आने की संभावना बनी रहती है। जैसे की आपके सामान का खो जाना, आपके पासपोर्ट का खो जाना, आपकी फ्लाइट डिले या कैंसिल हो जाना, या आपका किसी बीमारी या इन्फेक्शन की चपेट में आना। हम ये पहले से अंदाजा नहीं लगा सकते की हमारे साथ विदेश यात्रा के दौरान क्या हो सकता है।
बस इन्ही सब परेशानियों में आपकी मदद करने में और आर्थिक रूप से आपको सपोर्ट करने में एक अच्छा ट्रेवल इन्शुरन्स आपके काम आता है। ट्रेवल इन्शुरन्स आपके बैगेज और पासपोर्ट खोने की, फ्लाइट डिले और कैंसिल होने की आर्थिक हानि, किसी बीमारी की चपेट में आने से होने वाली आर्थिक हानि सबको कवर करता है।
जिससे आपकी यात्रा में कोई बाधा नहीं आती और आप अच्छे से अपनी ट्रेवल को पूरी करते है और अपनी यात्रा की अछि यादें समेट के घर वापस जाते है। इसलिए स्टार हेल्थ ट्रेवल इन्शुरन्स जैसा एक प्लान आपकी यात्रा को आनंदमय बना सकता है।
स्टार हेल्थ ट्रेवल प्रोटेक्शन इन्शुरन्स के लाभ और विशेषताएं
तो चलिए इसके लाभ और विशेषताएं जानते है-
- कैश लेस ट्रीटमेंट – किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी में आप अपनी इंटरनेशनल यात्रा के दौरान कैशलेस ट्रीटमेंट ले सकते है।
- फ्लाइट रिलेटेड इमरजेंसी – इसके अनुसार अगर आपकी फ्लाइट किसी कारण डिले होती है, कैंसिल होती है, कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होती है या फ्लाइट हाईजैक होती है तो इनसभी के लिए आपको आर्थिक रूप से मदद दी जाएगी।
- वर्ल्डवाइड कवरेज – स्टार हेल्थ ट्रेवल इन्शुरन्स आपको वर्ल्डवाइड कवरेज प्रदान करता है। चाहे आप दुनिआ के किसी भी देश की यात्रा कर रहे हो।
- ट्रिप रिलेटेड इमर्जेन्सी – किसी भी तरह की डिले या कैंसलेशन अगर ट्रिप में होती है तो उससे होने वाले आर्थिक नुकसान को भी कवर जाएगा।
- मेडिकल कवर – यात्रा के दौरान किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में आपको हर जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। आपके ट्रीटमेंट करवाने से लेकर जरूरत पड़ने पर बेहतर िज़ाज के लिए आपको दूसरे जगह ले जाने तक सब सुविधाएं स्टार हेल्थ ट्रेवल इन्शुरन्स आपको देता है।
- फ़ास्ट सेटलमेंट क्लेम्स – स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स ये सुनिश्चित करता है की आपका क्लेम जल्द से जल्द और बिना कोई कठिनाई के सेटल हो पाए। इसके लिए उन्होंने क्लिअस के लिए बहुत ही सिंपल प्रोसेस रखे है। साथ ही आपकी सेवा में आपको 24/7 की हेल्प हेल्प लाइन की मदद भी दी जाती है।
इसे भी पढ़े – टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्शुरन्स की जानकारी
इसे भी पढ़े – आईसीआईसीआई ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकरी हिंदी में
स्टार हेल्थ ट्रेवल प्रोटेक्शन कवर(cover)
स्टार हेल्थ ट्रेवल इन्शुरन्स आपको कई तरह से कवर प्रदान करता है जो एक विदेश यात्रा के लिए जरूरी होती है जैसे की –
- बैगेज लोस्स और डिले – अगर आपका चेक्ड इन बैगेज किसी कारण से खो जाता है, या आपके पास देर से पहुँचता है तो जरूरी सामान की कमी के कारण आपके यात्रा में कोई बाधा न आये इसलिए इन्शुरन्स कंपनी हर जरूरत की चीज़ को कवर करेगी।
- लोस्स ऑफ़ पासपोर्ट – अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है या चोरी हो जाता है तो नायर पासपोर्ट या डुप्लीकेट पासपोर्ट के खर्च को कंपनी कवर करेगी।
- फ्लाइट डिले – अगर आपकी फ्लाइट किसी कारण डिले हो जाती है तो एक निर्धारित समय के बाद मुआवज़ा देगी।
- पर्सनल लायबिलिटी – यात्रा के दौरान विदेश में अगर आपके कारण गलती से किसी के प्रॉपर्टी की हानि होती है या कोई चोटिल होता है तो इसे भी कवर किया जाएगा।
- पर्सनल एक्सीडेंट कवर – किसी एक्सीडेंट के कारण आपको चोट पहुँचती है या मृत्यु हो जाती है तो इसके लिए कंपनी दवरा मुआवज़ा दिया जाएगा।
- ट्रिप कैंसलेशन– किसी कारणवश अगर आपकी ट्रिप कैंसिल होती है तो इसके चलते होने वाले आर्थिक निकसान को भी स्वर किया जाएगा।
- मेडिकल इमरजेंसी और मेडिकल इवेक्यूएशन – यात्रा में किसी भी तरह की मेडिकल एमेर्जेंसी में आर्थिक मदद के लिए कंपनी आपको मुआवज़ा देगी। या फिर नज़दीकी अस्पताल में भेजने के खर्च को भी स्वर करेगी।
- रेपटरिएशन ऑफ़ मोटल रिमेंस – किसी कारण अगर अगर यात्री की मृत्यु विदेश की धरती पर हो जाती है तो उसके पार्श्व शरीर को भारत लाने का खर्च कंपनी उठाएगी।
- कम्पैशनेट विजिट – अगर यात्री एक निश्चित समय से जयदा हॉस्पिटल में भर्ती है या खराब सेहत के कारण वापस भारत आना हो तो उसकी मदद के लिए यात्री के किसी भी परिवार के सदस्य के आने जाने के खर्च को कवर किया जाएगा।
- डेंटल इमरजेंसी एक्सपेंस– इमरजेंसी डेंटल ट्रीटमेंट के खर्च को स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स के द्वारा कवर किया जाएगा।
- हाईजैक डिस्ट्रेस अलाउंस – आपकी फ्लाइट हाईजैक होने की स्थिति में एक तय समय के बाद आपको संकट भत्ता के रूप में मुआवज़ा दिया जाएगा।
स्टार हेल्थ ट्रेवल प्रोटेक्शन क्या कवर नहीं करता
- प्रशव के खर्च को
- HIV AIDS के ट्रीटमेंट के खर्च को
- डॉक्टर की सलाह के बिना यात्रा को
- आत्महत्या या जानबूझकर अपने आप को चोटिल करने को
- किसी भी प्री एक्सिस्टिंग डिजीज को
- किसी साहसिक खेल कूद या कार्य में भाग लेने के कारण जान माल की हानि को
- किसी कानून का उलंघन करने पर
- किसी युद्ध की स्थिति में या न्यूक्लिअर अटैक होने पर
स्टार हेल्थ ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान्स
स्टार हेल्थ के मेजर 3 प्लान्स जो जो इस प्रकार से है
- स्टार ट्रेवल प्रोटेक्ट इन्शुरन्स पालिसी – ये प्लान इंनडिवीडुअल(एक व्यक्ति) और फॅमिली या ग्रुप के लिए है। जिसके अंतर्गत आपको सरे प्रोटेक्शन मिलेंगे। इसमें आपके प्रीमियम्स इस बात पर निर्भर करेंगे की आपके प्लान्स में अमेरिका और कनाडा शामिल है या नहीं। अगर शामिल है तो प्रीमियंस जयदा होने और शामिल नहीं है तो प्रीमियम्स कम होंगे।
- स्टार कॉर्पोरेट ट्रेवल प्रोटेक्ट इन्शुरन्स पालिसी – इसके अंतर्गत आप किसी बिज़नेस से सम्बंधित यात्रा जैसे बिज़नेस मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस करने के लिए ये प्लान ले सकते है। इसमें भी आपके सारे जरूरतों को ध्यान में रखकर प्लान्स डिज़ाइन किये गए है।
- स्टार स्टूडेंट ट्रेवल प्रोटेक्ट इन्शुरन्स पालिसी – इसमें आपको अपनी पढ़ाई विदेश में करने के लिए बहुत तरह की कवरेज प्रदान की गयी है। जिसमे डेंटल ट्रीटमेंट से लेकर, पर्सनल एक्सीडेंट, स्टडी ईंटेरप्शन, मेडिकल इमरजेंसी कवररेज और भी बहुत कुछ। आपको ये प्लान 3 प्रकार के मिलेंगे जैसे –
- गोल्ड
- सिल्वर
- स्टैण्डर्ड
आप अपनी सुविधा के हिसाब से इनमे से कोई भी प्लान चुन सकते है।
ध्यान दे : स्टार हेल्थ ट्रेवल इन्शुरन्स इंटरनेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान प्रोवाइड करता है और इसका सम असोर्ड राशि $5,00,000 है।
स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स को कैसे ख़रीदे
- इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जरूरी डॉक्युमेंट समिट करके ले सकते है। कोई दुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर पे कॉल क्र सकते है। साथ ही आप पोलिसीबाज़ार(policybazaar.com) जैसे वेबसाइट पे जाकर भी स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स ले सकते है।
- अगर ऑफलाइन लेना चाहे तो नजदीकी ब्राँच में जाकर इसे खरीद सकते है। या फिर किसी एजेंट के द्वारा भी खरीद सकते है। याद रखे हेल्पलाइन नंबर पे कॉल करके आप एजेंट की समझे गयी बातों को क्रॉसचेक भी क्र सकते है।
स्टार हेल्थ ट्रेवल प्रोटेक्ट इन्शुरन्स लेने के लिए जरूरी बातें
पालिसी लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए
- कोई भी व्यक्ति जो 6 महीने से 70 साल का हिअ इसे खरीद सकता है चाहे बिज़नेस ट्रेवल या हॉलिडे ट्रेवल इन्शुरन्स के रूप में।
- जो 70 वर्ष से जयदा की आयु के है उन्हें लागु प्रीमियम की प्रीमियम राशि का 50% अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
- और जो 75 वर्ष से अधिक आयु के है उन्हें 100% अतिरिक्त भुगतान करना होगा तय प्रीमियम राशि का।
निष्कर्ष
स्टार हेल्थ ट्रेवल प्रोटेक्ट इन्शुरन्स एक बेहतरीन इन्शुरन्स प्रोवाइडर है। आपको यहाँ पर वो साडी सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी जो ट्रेवल इन्शुरन्स में होने चाहिए। ताकि आप जिस भी देश घूमने जाये एक इन्शुरन्स की सुरक्षा आपके साथ हो जो कोई भी अनहोनी में आपको आर्थिक रूप से मदद पहुचाएगा और आपकी यात्रा को हमेसा के लिए यादगार और सुखमय बनाने में आपकी मदद करेगा।
प्रश्नोत्तर
स्टार हेल्थ ट्रेवल इन्शुरन्स का सम असोर्ड राशि कितनी है?
स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स की सम असोर्ड राशि 5,00,000 USD है जो काफी अच्छी है।
स्टार हेल्थ इन्शुरन्स डेंटल ट्रीटमेंट के लिए कवर प्रदान करता है?
जी है बिलकुल आपको स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स लेने पे डेंटल ट्रीटमेंट की सुविधा मिलती है।
क्या स्टार ट्रेवल प्रोटेक्ट इन्शुरन्स 70 वर्ष की अधिक आयु वाले लोगो को प्लान देता है?
जी है आप आसानी से 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लिए पालिसी ले सकते है पर उसके लिए कुछ कंडीशन है जैसे
- कोई भी व्यक्ति जो 6 महीने से 70 साल का हिअ इसे खरीद सकता है चाहे बिज़नेस ट्रेवल या हॉलिडे ट्रेवल इन्शुरन्स के रूप में।
- जो 70 वर्ष से जयदा की आयु के है उन्हें लागु प्रीमियम की प्रीमियम राशि का 50% अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
- और जो 75 वर्ष से अधिक आयु के है उन्हें 100% अतिरिक्त भुगतान करना होगा तय प्रीमियम राशि का।