स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स कवर्स और बेनिफिट्स की सटीक जानकारी-2024

sbi travel insurance in hindi
image credit to SBI travel insurance official site

ट्रेवल इन्शुरन्स क्या है?

ट्रैवेलिंग के दौरान जितना हमें घूमने फिरने या अपने काम का ध्यान रहता है उससे जयदा ध्यान हमे इस बात का रखना चाहिए की हमारी यात्रा में कोई बाधा न आये।

ख़ास करके अगर हम कोई दूसरे देश घूमने या किसी काम से जा रहे हो। पर बात ये भी सही है की कोई भी अनजानी और अनचाही मुसीबत पूछ कर या बता कर नहीं आती।

बस इन्ही सब परेशानियों से बचने के लिए हम ट्रेवल इन्शुरन्स का इस्तेमाल करते है। जो यात्रा के दौरान लगभग हर तरह की मुसीबत से हमे बचाने के साथ साथ आर्थिक मदद भी देता है।

जो हमारी विदेश यात्रा को किसी भी मुसीबत या असुविधा उबरने और मौज़ मस्ती करने अथवा अपना काम अच्छे से पूरा करके अपने देश वापस आने में मदद करता है।

आगे हम जानेगे की एसबीआई ट्रेवल इन्शुरन्स हमे अपनी विदेश यात्रा के लिए कौन-कौन सी सुविधा और कवर देता है देता है।

एसबीआई ट्रेवल इन्शुरन्स फीचर्स एंड बेनिफिट्स

  • SBI ट्रेवल इन्शुरन्स में आपको अपने प्लान्स के हिसाब से 50,000 USD से लेकर 2,50,000 USD तक के सम असोर्ड मिलते है।
  • मेडिकल एक्सपेंसेस के लिए आपको 5,00,000 USD तक के बेनिफिट्स मिलते है।
  • 24*7 की हेल्पलाइन सुवुधा मिलती है।
  • ट्रिप का कैंसिल या डिले होना, फ्लाइट का डिले होना, पासपोर्ट का खो जाना, मेडिकल इमरजेंसी,पर्सनॉल लायबिलिटी SBI सबकुछ कवर करता है।
  • प्लान्स लेने के लिए आपको कोई मेडिकल चेकअप की जरूरत नहीं होती।
  • प्लान लेने के लिए अपनी न्यूनतम आयु 6 महीने और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपकी सिंगल ट्रिप की अवधि अधिकतम 180 दिन और मुलती ट्रिप की अवधी अधिकतम 365 दिन की होनी चाहिए।
  • आपकी प्रीमियम की राशि आपके द्वारा ट्रेवल के लिए चुने गए डेस्टिनेशन(जैसे USA, CANADA के साथ या इसके बिना), टाइम पीरियड, यात्रियों की संख्या और पॉलिसी या कवर में कोई सर्विस बढ़ाने या घटाने के ऊपर तय की जाती है।
  • आप छुट्टिया बिताने या बिज़नेस से सम्बन्धित किसी भी काम के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स ले सकते है।
  • आपके यात्रा में मेडिकल से लेकर अडवेंचरस एक्टिविटी तक को कवर दिया जाता है।

इसे भी पढ़े – स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स एंड बेनेफिट्स क्या क्या है।

इसे भी पढ़े – केयर ट्रेवल इन्शुरन्स की सारी जानकारी आसान शब्दों में जाने।

एसबीआई ट्रेवल इन्शुरन्स क्या-क्या कवर करता है और क्या-क्या कवर नहीं करता है

कवर नॉट कवर
मेडिकल एक्सपेंसेस के साथ मोर्टल रिमेंस(पार्श्व शरीर) की निकासी या अपने देश वापस लाने की सुविधा भी।प्री एक्सिस्टिंग डिजीज
चेक्ड इन बैगेज का लोस्सवॉर या देशो के बिच किसी भी तरह की युद्ध की स्थिति
पासपोर्ट का लोस्ससुसाइडल एटेम्पट
कैश एडवांस कवर, अगर ट्रेवल के दौरान आपके पास पैसो की दिक्क्त आती हैड्रग और अल्कोहल
ट्रिप डिले एंड कैंसलेशननिजी मेडिकल के लिए विदेश यात्रा पर जाना
मेडिकल ट्रीटमेंटबिना लाइसेंस के ड्राइविंग
पर्सनल लायबिलिटीकिसी भी देश के नियम या क़ानून का जानबूझकर उल्लंघन करना या किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रिया से जुड़ना या सेवा देना
होम बर्गलरी इन्शुरन्सऐसे विमान से यात्रा करना जो लाइसेंस के बिना सेवा दे रहे हो
मिस्ड कनेक्टिंग फ्लाइटरेडियोएक्टिव या नुक्लेअर वेस्ट के कारण हुए प्रभाव
हाईजैक कवरHIV/AIDS जैसे सेक्सुअल ट्रांस्मिटिंग डिजीज
होस्पिटलिज़शन डेली अलाउंसबिना डॉक्टर के सलाह के यात्रा करना
एडवेंचरस एक्टिविटी कवरेजजानबूझकर अपने आप को चोटिल करना

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एसबीआई ट्रेवल इन्शुरन्स लेने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए वो सब नीचे बताई गयी है –

  • कोई भी जो भारत का निवासी है वो इसका लाभ ले सकता है।
  • कोई भी जो भारत के बाहर का निवासी है पर भारत में कार्यरत है वो इसका लाभ ले सकता है।
  • एज लिमिट 6 महीने से 70 वर्ष की तय की गयी है।
  • आप छुट्टियों के लिए बिज़नेस के लिए या कोई ऑफिसियल काम के लिए आराम से इन्शुरन्स के लिए अप्लाई कर सकते है।

दस्तावेज़

आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी पालिसी लेने और क्लेम करने के लिए जैसे –

पालिसी लेने के लिए

आपकी स्थिति को देखते हुए कंपनी द्वारा और भी डॉक्यूमेंट की मांग की जा सकती है पर आम तौर पर जो दस्तावेज़ मांगे जाते है नीचे वो बताई गयी है-

  • सिग्नेचर आईडी प्रूफ
  • फ्लाइट टिकट्स
  • बैंक स्टेटमेंट

क्लेम करने के लिए

  • क्लेम फॉर्म
  • सारे ओरिजिनल प्रूफ जो आपके क्लेम को वेरीफाई करने में मदद करे।
  • आईडी प्रूफ

ध्यान दे – एसबीआई चूँकि गवर्नमेंट कंपनी है और इसके क्लेम सेटलमेंट रेश्यो भी अच्छी है पर आपके पास आपकी क्लेम को सही साबित करने के लिए सभी बिल्स, हॉस्पिटल्स के एडमिट और डिस्चार्ज प्रूफ, रिसीट्स, ओरिजिनल और अच्छी स्थिति में होने चाहिए ताकि आपका क्लेम आसानी से पास हो सकें। सबूतों की कमी के कारण आपको क्लेम करने और कवरेज राशि मिलने में दिक्क्त भी हो सकती है इसलिए ध्यान दे।

निष्कर्ष

एसबीआई एक सरकारी कंपनी है इसलिए आपके साथ धोखा धड़ी होने के उम्मीद नहीं के बराबर होती है। पर आपको भी अपने तरफ से सारे पेपर और जरूरी दस्तावेज़ पेश करने चाहिए। ये कंपनी वो सबकुछ कवर करती है जो एक यात्री को सभी तरह की सुरक्षा प्रदान करे।

ताकि ट्रेवल के शुरू होने से ख़त्म होने तक और आपके क्लेम पास होने तक आपको कोई असुविधा न हो। इस आर्टिकल में आपको ट्रेवल इन्शुरन्स की जरूरत के बारे में और एसबीआई के प्लान्स और बेनिफिट्स के बारे में लगभग सारी बातें बताई गयी है।

आप अधिक जानकारी के लिए एसबीआई के ऑफिसियल साइट पे जा सकते है या एजेंट के द्वारा जानकरी ले सकते है। ट्रेवल इन्शुरन्स के साथ अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाइये।

ट्रेवल इन्शुरन्स की प्रीमियम कैसे तय की जाती है?

इसके लिए बहुत सारे कारक है पर जो सबसे पहला कारक है वो है की आप किस देश की यात्रा करने जा रहे है। अगर आपकी यात्रा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका और कनाडा जैसे देशो में होने जा रही है तो आपकी प्रीमियम बाकि देशो की इन्शुरन्स प्रीमियम के मुक़ाबले बढ़ जाएगी।

एसबीआई ट्रेवल इन्शुरन्स को रेन्यू करने के नियम क्या है?

एसबीआई सिर्फ मल्टी ट्रिप पर ही रिन्यूअल के ऑप्शन देता सिंगल ट्रिप पर नहीं। जिसके लिए आपको अप्लाई कनि होगी या हेल्पलाइन नंबर पर बात करनी होगी और बहुत ही सरलता से आपकी मल्टी ट्रिप रिन्यू हो जाएगी। पर आपके पिछले सारे प्रीमियम पुरे होने चाहिए।

क्या एसबीआई ट्रेवल इन्शुरन्स कैशलेस होस्पिटलाइजेशन की सुविधा देता है?

एसबीआई ट्रेवल इन्शुरन्स आपको हॉस्पिटलाइसेशन डेली अलाउंस देता है जो $50 प्रतिदिन है।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow us