About Us

Shuddhincome बारे में कुछ जानकारी

hello दोस्तों मेरे साइट पे आपका स्वागत है। मुझे अपने बारे में बताते हुए बहुत खुशी हो रही है। Suddhincome वेबसाइट शुरू करने का कारण है आपको हर तरह के फाइनेंसियल नॉलेज प्रोवाइड करना या करने की कोशीश करना । चाहे वो बैंक के बारे में हो या कोई पालिसी या लोन के बारे में या पैसे कैसे कमाए इस बारे में। ये साइट आपको हर तरह से जागरूक करेगी ताकि आपको आपके जीवन में कोई भी फिनांशल फैसले लेने में कुछ मदद मिल सके।

ये साइट पूरी निष्ठा और ततपरता से आपकी सेवा में हर वो नॉलेज देने की प्रयास करेगा जिससे आपके प्रेजेंट और फ्यूचर को सुरक्षित करने में सहायक बन सके। इसलिए हमने ये हिंदी भाषा में शुरू किया है। ऐसे तो इंटरनेट पर ढेरो जानकारिया है पर बहुत सारी जानकारिया इंग्लिश में होती है जो कई लोगो के लिए दिक्क्त पैदा करती है,और भारत में लगभग हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा समझने वाले लोग हिंदी पढ़ सकते है।

इस ब्लॉग में कौन कौन सी जानकारियाँ दी जाएँगी

इस ब्लॉग में आपको वो सारी जानकारियाँ देने की कोशीश की जाएंगी जो पैसों💲 से सम्बंधित है जैसे की –

  • बिज़नेस
  • लोन
  • पर्सनल फाइनेंस
  • क्रिप्टो
  • इन्शुरन्स
  • पॉलिसी
  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • बैंक
  • शेयर etc….

ये वेबसाइट शुरू करने का कारण

दोस्तों, पहले तो मैं ये बता दू की मैं एक सेमि गवर्नमेंट कंपनी में क्वालिटी मैनेजर रह चुकी हूँ। कंपनी ने मेरे परफॉरमेंस को देखते हुए मुझे कंपनी के फाइनेंसियल डिसिशन लेने का भी अधिकार दे दिया।

जिसके कारण मुझे बहुत सी बारीकियों का पता चला की सही इन्शुरन्स कैसे लेते है , लोन लेते टाइम किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए , कंपनी के फाइनेंसियल हेल्थ को कैसे बनाए रखे, मनी मैनेजमेंट और साथ ही साथ कंपनी की ग्रोथ का भी ख्याल रखना। दोस्तों हमारे पर्सनल लाइफ में भी बिलकुल ऐसे ही गाइडेंस की जरूरत पड़ती है, और बहुत सरे लोगो को ये सारी बाते बहुत ही टफ लगती है।

ऐसे तो आप अगर कोई भी इन्शुरन्स या लोन के बारे में सर्च करो तो अधिकतर जानकारियाँ इंग्लिश में दी हुई मिलेंगी। जिसे समझने में उन लोगो को मुश्किल होती है जिन्हे इंग्लिश नहीं आती या थोड़ी बहुत आती है। इसलिए मैंने अपने 4 साल के एक्सपीरियंस से आपसबके लिए फाइनेंस के हर टर्म को हिंदी के बहुत ही सरल शब्दों में समझाने का और साझा करने का संकल्प लिया है। ताकि कोई भी व्यक्ति इन्शुरन्स से सम्बंधित कोई भी प्रश्न का उत्तर, मेरे इस ब्लॉग को पढ़कर अपने लिए और आपनो के लिए ले सकता है। उम्मीद है मेरा ये ब्लॉग आपलोगो की उचित सहायता कर पाए।

धन्यवाद 🙏