बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स एक ऐसी सुविधा है जो आपको यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी तरह की असुविधा और असुरक्षा से बचता है। अगर आपने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय किसी भी तरह की यात्रा के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स लिया है तो ये फायदेमंद और होशियारी भरा चुनाव है। जो आपको बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद लेने से कोई भी असुविधा नहीं होने देगा।
ट्रेवल इन्शुरन्स आपको यात्रा के दौरान अनुमानित किसी भी परेशानी से बचाता है। जैसे की यात्रा में देरी, यात्रा में किसी कारण रुकावट, यात्रा में आपका सामान खोने या चोरी हो जाने पर होने वाले नुक्सान की भरपाई, आपका स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर इलाज उपलब्ध करना, आपके कारण अगर किसी भी इंसान या सामान का नुक्सान होने पर भी इन्शुरन्स कंपनी उसकी भरपाई करेगी।
किसी भी तरह की मेडिकल इमर्जेन्सी में आपको मदद करना, जरूरत पड़े तो आपको मेडिकल इमर्जेन्सी ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट से बेस्ट जगह पहुंचाने का जिम्मा भी ट्रेवल इन्शुरन्स उठा लेता है।
हमे बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स (यात्रा बिमा) क्यों लेना चाहिए ?
ट्रेवल इन्शुरन्स इसलिए लेना चाहिए क्यूंकि ट्रेवल इन्शुरन्स करने के कई सारे फायदे और राहते है जैसे
- पासपोर्ट खो जाने पर(loss of passport)– किसी कारणवश आपके पासपोर्ट खो जाने पर नया पासपोर्ट लेने का पूरा खर्च इन्शुरन्स कंपनी उठाएगी।
- सामान देरी से पहुंचने या चोरी होने या खो जाने पर (Loss and delay of baggage)– अगर आपका बैगेज/सामान चोरी हो जाता है तो उसके लिए भी आपको इन्शुरन्स कंपनी के द्वारा मुआवजा मिलेगा। और अगर आप सामान के आभाव की पूर्ति के लिए कुछ खर्च करते है तो वो भी इन्शुरन्स कंपनी कवर करती है।
- ट्रिप के कैंसिल या डिले हो जाने पर (Trip cancellation/curtailment)– ट्रिप कैंसिल या डिले होने पर दूसरे फ्लाइट की व्यवस्था करने की या फ्लाइट में देरी होने के कारण कुछ संभावित खर्चो की भरपाई भी इन्शुरन्स कंपनी करेगी।
- आपात चिकित्सा (Medical emergency)– यात्रा के दौरान अगर आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित आपात में इन्शुरन्स कंपनी आपके खर्चे उठती है और जरूरत पड़ने पर अच्छे से अच्छे अस्पताल में सिफ्ट भी करती है।
- प्राकृतिक/मानव निर्मित आपदा (Natural or man made disasters )– अगर यात्रा के दौरान कोई प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा होती है तो उससे होने वाले नुकसान को भी इन्शुरन्स कंपनी कवर करेगी।
- अध्ययन व्यवधान (Study interruption)– ये स्टूडेंट्स ट्रेवल इन्शुरन्स के तहत कवर किया जाता है। इसमें आपकी विदेशो में की जा रही पड़े के खर्चो और लगतो को कवर करती है। जिसके तहत बिमा कंपनी आपके फीस की भरपाई करती है जो आपके ससंथान को एडवांस रूप में दिया जाता है।
- घर में चोरी (Home burglary)- आपकी यात्रा के दौरान अगर आपके घर में चोरी या तोड़ फोड़ होती है तो येभी आपके ट्रेवल इन्शुरन्स में कवर होता है। इसकी भरपाई इन्शुरन्स कंपनी करेगी। पर कितनी राशि तक का आपको कवर मिल सकता है ये आपकी पालिसी और प्लान पर निर्भर करता है।
आपको जानकर ये हैरानी होगी (खास करके तब जब आप पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हो) की कई ऐसे देश है जहा पर टूरिस्ट और उनके सामान के साथ धोखाधड़ी होना आम बात है। और विदेश तो छोड़िये कई बार अपने देश के अंदर भी अगर हम कही घूमने जाते है तो वहां भाषा तौर तरिके न समझने के आभाव में हमारे साथ धोखे हो जाते है या फिर कोई दुर्घटना हो जाती है और फिर हमे कई तरह के नुकसान और परेशानिया झेलनी पड़ती है। ऐसा लगता है काश उस समय हमारी कोई मदद करदे तो कितना अच्छा हो।
और जरा सोचिये यही चीज़ अगर किसी अनजान देश में हो तो ये परेशानिया बढ़कर कई गुना हो जाती है। यात्रा राष्ट्रीय हो या अंतर्राष्ट्रीय ऐसे ही परेशानियो से बचाता है एक बढ़िया ट्रेवल इन्शुरन्स। बस आपको जरूरत है अपने सुविधा और क्षमता अनुसार एक अच्छा ट्रेवल इन्शुरन्स लेने की। और इन्ही में से एक है बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स।
चलिए तो जानते है की बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) ट्रेवल इन्शुरन्स में आपको क्या क्या सुविधाए दे रहा है।
बजाज आलियांज कितने प्रकार के ट्रेवल इन्शुरन्स देता है ?
अपने ग्राहकों की जरूरत और सुवुधा को देखते हुए बजाज आलियांज लगभग सभी तरह के लोगो के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स प्रदान करता है बजाज आलियांज कई तरह के ट्रेवल इन्शुरन्स देता है जो कुछ इस प्रकार है –
- इंडीविसुअल ट्रेवल इन्शुरन्स (Individual travel insurance)– ये एक सिंगल पर्सन के लिए है। जिनकी उम्र
- फॅमिली ट्रेवल इन्शुरन्स (Family travel insurance)– इसमें 1 ही प्लान के अंदर आपकी पूरी फॅमिली कवर हो जाती है।
- सीनियर सिटीजन ट्रेवल इन्शुरन्स (Senior citizen travel insurance)- ये इन्शुरन्स लेने के लिए आप कम से कम 70 साल के होने चाहिए। एक सीनियर के लिए ये प्लान होना बहुत जरूरी है क्युकी उनके हेल्थ और अकेले या कपल में यात्रा करने में आने वाली परेशानियां या तो ज्यादा बढ़ने के चांस हो जाते है या झेलने की क्षमता काम हो जाती है ऐसे में ट्रेवल इन्शुरन्स आपकी हर तरह की मदद के लिए तैयार होता है।
- ग्रुप ट्रेवल इन्शुरन्स (Group travel insurance)– इसमें आपकी पर पर्सन के हिसाब से इन्शुरन्स प्लान्स और पर्मियम तय किया जाएगा।
- स्टूडेंट ट्रेवल इन्शुरन्स (Student travel insurance)– इसमें आपकी उम्र 16 से 35 होनी चाहिए। ये आपको एक बार में 2 साल के लिए कवर करता है।
- डोमेस्टिक ट्रेवल इन्शुरन्स (Domestic travel insurance)– इसमें आपको वीज़ा और पासपोर्ट लॉस का कवर नहीं होगा क्युकी ये जरूरी भी नहीं है।
- इंटरनेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स (International travel insurance)– विदेश यात्रा के लिए तो बहुत ही जरूरी है। इसके अंदर भी आपको इंडिविजुअल, फॅमिली, सीनियर सिटीजन, स्टूडेंट और कई तरह के प्लान्स मिल जाएगी।
- कॉर्पोरेट ट्रेवल इन्शुरन्स (Corporate travel insurance)– ये खास करके बिज़नेस से रिलेटेड लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- सिंगल ट्रिप ट्रेवल इन्शुरन्स (Single trip travel insurance)– ये साल में एक बार विदेश यात्रा के लिए बनाया गया है।
- मल्टी ट्रिप ट्रेवल इन्शुरन्स (Multi trip travel insurance)– ये अगर आप साल में एक से ज्यादा बार यात्रा करते है तो आप इसका लाभ ले सकते है।
- शेंगेन ट्रेवल इन्शुरन्स (Schengen travel insurance)– ये शेंगेन यानि जो देश यूरोप के अंदर आते है अगर आप उन देशो की यात्रा करना चाहते है तो ये इन्शुरन्स आपके लिए अनिवार्य है।
ध्यान दे – बहुत सारे देशो में आप बिना ट्रेवल इन्शुरन्स के भी यात्रा क्र सकते है और कई देशो में ट्रेवल इन्शुरन्स अनिवार्य है। पर इसका मतलब ये नहीं है की आपको वैसे देशो में दिक्क्त या परेशानी नहीं होगी। इसलिए अपनी सुरक्षा और आनंदमय यात्रा का लाभ लेने के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स लेकर यात्रा करना ही सबसे बुद्धिमानी का काम है। |
बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स की विशेषताएँ (Features Of Bajaj Allianz Travel Insurance)
ट्रेवल इन्शुरन्स की बहुत सारी विशेषताएं है जो यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखकर सुनिश्चित की गयी है और हर यात्री को जो देश या खास करके विदेश की यात्रा कर रहे है उन्हें तो ट्रेवल इन्शुरन्स लेना ही चाहिए।
- ट्रिप डिले डिलाइट के साथ स्वचालित दवा निपटान (Automatic claim settlement with trip delay delight)– ट्रिप डिले डिलाइट के साथ स्वचालित दवा निपटान (Automatic claim settlement with trip delay delight ) अगर आपकी यात्रा में देरी हुई या विमान ने देर से उड़ान भरी इस स्थिति में आपको कोई भी दावा कंपनी को पेश नहीं करना है। कंपनी स्वयं इसके लिए बिमा राशि तय कर देगी।
- हर उम्र के लिए एक योजना (A plan for every one)– यहाँ पर आपको छोटी उम्र से लेकर वृद्ध व्यक्ति तक के लिए प्लान्स मिल जाएगी। ताकि ट्रेवल इन्शुरन्स के साथ किसी भी उम्र में लोग बिना किसी चिंता और परेशानी के आसानी से अपने यात्रा का आनंद ले सके।
- कैशलेस उपचार (Cashless treatment )– अगर आपको यात्रा के दौरान कोई स्वास्थ्य संबंधित दिकत हो जाती है तो आप बिलकुल चिंतामुक्त होकर इन्शुरन्स कंपनी के नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज करवा सकते है।
- बस एक कवर पुरे परिवार के लिए (One cover for the entire family)– बजाज आलियांज आपको ये सुविधा देता है की अलग अलग कवर के बजाए आप एक ही कवर के अंदर पूरी फॅमिली को शामिल कर सकते है और ये योजना आपके लिए पैसो की बचत भी होगी।
- बार बार यात्रा करने वालों के लिए आपातकालीन निकासी योजनाए (Emergency evacuation plan for frequent flyers)– बारम्बार यात्रा करने वालो के लिए भी कंपनी एक बढ़िया योजना देता है जिसके तहत आपको साल की या यात्रा पर लाभ मिलता है। इससे भी आपके पेसो की बचत होती है।
- उड़ान सम्बन्धित मुद्दों के लिए कवरेज (Coverage for flying issues )- दुर्घटनाये कही भी कभी भी हो सकती है, और ख़ास करके हवाई यात्रा से संबंधित हमने कई सरे मुसीबतो के बारे में सुना है जैसे प्लान क्रैश हो जाना या हाईजैक हो जाना। ऐसी भयानक परिस्थिति में भी इन्शुरन्स कंपनी आपको कवर करती है।
बजाज आलियांज के कुछ और विशेषताएं इस प्रकार है
विशेषताएं (Features) | फायदे (Benefits) |
कवर्ड देशो की संख्या(no. of covered countries) | 216 देश और कुछ द्वीप भी |
दावा प्रक्रिया (Claim procedure) | पेपरलेस, स्मार्टफोन से भी दावा किया जा सकता है |
क्लेम सेटलमेंट | 24×7 सेवा उपलब्ध , मिस्ड कॉल सेवा भी उपलब्ध |
उड़ान में देरी शुल्क | 4 धंटे से जयदा देरी होने पर मिलने वाला शुल्क 500 रूपए से 1000 रूपए तक |
क़िस्त | 206 रूपए से शुरू या आपके प्लान्स के अनुसार |
इसमें आपको कोरोना से सबंधित कवरेज भी मिलेगी इसके लिए आप बजाज आलियांज की ऑफिसियल साइट पर पूरी जानकारी ले सकते है। |
- श्रीराम लाइफ इन्शुरन्स में क्या क्या सुविधाएं मिलती है।
- हेल्थ इन्शुरन्स क्या है? 2024 में हेल्थ इन्शुरन्स लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखे? यहाँ है पूरी जानकारी
बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स(Exclusion) में क्या नहीं कवर होगा ?
बहुत सी ऐसी परिस्थियाँ है जहाँ पर आपको बजाज आलियांज कवर नहीं करेगा जैसे
- सामान या पासपोर्ट – अगर आप भारत में यानि अपने ही देश में यात्रा कर रहे है और और अगर आपका पासपोर्ट किसी तरह से खो जाता है या लापरवाही से छूट जाता है तो इसके लिए आपको कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। इसीतरह किसी कारण भारत में यात्रा करते समय आपका सामान देर से पहुँचता है यानि अलग से पहुंचाया जाता है तो इसके लिए भी आपको कोई मुआवजा नहीं मिलेगा।
- साहसिक खेल चोट (Adventure sports injuries) – अगर आपको कोई साहसिक खेल खेलते समय चोट लगती है तो इसे भी पालिसी में कवर नहीं किया जाएगा।
- मादक द्रव्यों का सेवन (substance abuse)– शराब या नशीले पदार्थो का सेवन बिलकुल निषेध है और कवर से बाहर है।
- चिकित्स्य बहिष्करण – HIV/एड्स , कास्मेटिक उपचार, पहले से कोई बीमारिया या डॉक्टर की सलाह न मानने पर होने वाली दिक्क़ते या आत्महत्या करना या स्वयं से लगी चोट को भी कवर नहीं किया जाएगा।
- मानव निर्मित परिस्थियाँ (Human made situations)- कोई भी गृहयुद्ध ,युद्ध या आतंकवाद को कवर नहीं किया जाएगा।
ध्यान दें – ये सारी बहिष्कृत सेवाएं आपको ऑप्शनल कवर में मिल सकती है पर ऐसे ऑप्शनल प्लान्स के प्रीमियम बढ़ भी सकते है।
बजाज एलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स योग्यता (Bajaj Allianz Travel Insurance Eligibility)
बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स लेने के लिए योग्यताए कुछ इस प्रकार से है
बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान्स | योग्यताएं (Eligibility) |
स्टूडेंट (Student) ट्रेवल इन्शुरन्स | आयु 16 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए |
सीनियर सिटीजन (Senior citizen )ट्रेवल इन्शुरन्स | आयु 70 वर्ष होनी चाहिए |
ग्रुप (group)ट्रेवल इन्शुरन्स | 10 लोगो की ही ग्रुप होनी चाहिए |
फॅमिली (Family) ट्रेवल इन्शुरन्स | पति, पत्नी (18 से 60 वर्ष), 2 आश्रित बच्चे (6 महीने से 21 साल ) |
बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स के लिए क्लेम कैसे करे
बजाज आलियांज आपको 3 तरह के क्लेम की सुविधा देता है
- कैशलेस क्लेम (cashless claim)
- रीईमबर्समेन्ट क्लेम (reimbursement claim)
- वाया स्मार्ट फ़ोन ऑनलाइन एंड पेपर लेस्स क्लेम
👉- आप ढेर सारे पॉलिसीस की तुलना Policybazaar.com पर जाकर कर सकते है। ताकि आपको अपने सुविधा और जरूरत अनुसार सही पालिसी मिले।
निष्कर्ष
आनंदमय यात्रा करने के लिए अपना और अपने सामान का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। पर इनमे से किसी चीज़ की हानि की भरपाई हेतु ट्रेवल इन्शुरन्स लेना बुद्धिमानी है। ट्रेवल इन्शुरन्स आपको हर वो चिंता से मुक्त करता है जो जो अनहोनियां होने की संभावना ट्रेवल के दौरान हो सकती है , इसलिए हर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए इन्शुरन्स जरूर कराये और इन्ही सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इन्शुरन्स कंपनियों में एक है बजाज आलियांज है जो हर वो चीज़ कवर करता है जो आपको यात्रा के दौरान परेशान क्र सकती है। आप अपनी पसंद या जरूरत के हिसाब से सुविधाओं को बड़ा और घटा सकते है।
प्रश्नोत्तर
ट्रेवल इन्शुरन्स क्यों लेना चाहिए ?
ट्रेवल इन्शुरन्स आपको चिंता मुक्त यात्रा कने की सुविधा देता है। ये एक समझदारी भरा कदम है, जो हर यात्री को लेना चाहिए खास करके जो विदेशो की यात्रा करते है। ये उन सारी अनचाही प्रेसनितों से आपको मुक्त क्र देगा जो यात्रा के दौरान हो सकती है।
क्या बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स कैशलेस(Cashless) है ?
जी हाँ, बजाज आलियांज आपको कैशलेस सुविधा देता है पर आपको उनके नेटवर्क हॉस्पिटल में चिकित्सा करानी होगी।
बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स क्लेम कैसे कर सकते है ?
बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स आपको 3 तरह से क्लेम करने की सुविधा है
1. पेपर फ्री क्लेम करने की सुविधा देता है आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ऑनलाइन क्लेम
2. कैसलेस क्लेम
3. reimbursement क्लेम
बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स OPD कवरेज देता है या नहीं ?
सामान्य रूप से बजाज आलियांज OPD कवरेज नहीं देता। पर सीनियर सिटीजन ट्रेवल इन्शुरन्स और हेल्थ इन्शुरन्स के साथ आपको OPD की सुवुधा मिलती है। अगर आपको OPD की सुविधा लेनी ही है तो आप ऐडओंस की मदद ले सकते है। कुछ राशि देकर आप ये सुविधा पा सकते है।
क्या ट्रेवल इन्शुरन्स लेना जरूरी है ?
कई देशो में यात्रा करने के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स होना जरूरी है उसके बिना आप वह नहीं जा सकते। पर खास करके विदेशो की यात्रा के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स लेना एक बहुत ही ाचा विकल्प है। जो आपकी यात्रा को सुखमय और चिंता मुक्त बनाता है।
शेंगेन (Schengen) ट्रेवल इन्शुरन्स क्या है ? क्या बजाज आलियांज शेंगेन (Schengen) ट्रेवल देता है ?
शेंगेन ट्रेवल इन्सुरेन्स यूरोप या यूरोप के देशो की यात्रा के लिए अनिवार्य है। बजाज आलियांज भी शेंगेन ट्रेवल इन्शुरन्स कई सरे सुविधाओं के साथ ट्रेवल इन्शुरन्स देता है।
क्या इंडिवीडुअल्स (individuals) के लिए भी ट्रेवल इन्शुरन्स जरूरी है ?
देखिये मुसीबत और जरूरत कभी भी और किसी को भी हो सकती है। इसलिए कोई भी रिस्क लिए बिना कुछ पैसे खर्च करके अगर हम इनसबसे बच सकते है तो इसलिए हर किसी और खास करके जो विदेश की यात्रा पे निकलना चाहते है, ट्रेवल जरूरी है।