What is Insurance? Insurance क्या हैं?2024

insurance kya hai
insurance kya hai

Hello👋 दोस्तों इस लेख में आपका स्वागत है। अगर आप इन्शुरन्स के बारे में जानकारी लेने के लिए हमारी साइट पे आये है तो हमारी भी ड्यूटी है की आपको हर वो चीज़ बताये जो आपको सही मूल्य में सही इन्शुरन्स लेने में सहायता कर पाए।

मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद What is insurance? या इन्शुरन्स क्या है? या इन्शुरन्स क्या होता है? आपके ये सारे डाउट क्लियर हो जाएगें।

Insurance क्या होता हैं? What is insurance?

Insurance क्या होता है? सबसे पहले हम इस इन्शुरन्स का मतलब जानते है किसी भी चीज़ को insure करना यानि के किसी भी चीज़ को पक्का करना या सुरक्षित करना या रक्षा करना, इन्शुरन्स कहलाता है।

इसलिए जब हम किसी भी चीज़ का इन्शुरन्स कराते हैं तो हम उसे सुरक्षित कर देते हैं, पर ये सुरक्षा ऐसी नहीं है की जिस चीज़ का हम इन्शुरन्स कर रहे है वो कभी damage नहीं होगा या खराब नहीं होगा।

इन्शुरन्स इसकी गारंटी नहीं देता बल्कि जिस चीज़ का इन्शुरन्स किया जायेगा अगर उसे कुछ हो जाता है या किसी भी तरह का नुकसान होने के बाद उसकी भरपाई करेगा पैसों से। इसलिए जब भी एक बीमा धारक कोई बीमा यानि इन्शुरन्स कराता है तो उसकी और कंपनी जो इन्शुरन्स क्र रही है उसके बीच में एक समझौता होता है।

NOTE✨ : इन्शुरन्स करते समय कुछ बातो का आपको ध्यान देना जरुरी है, जैसे की एजेंट हमेशा आपसे ज्यादा खुद के फायदे के बारे में सोच कर आपको इन्शुरन्स बेचेगा, और ये नार्मल सी बात है वो एजेंट बना ही है पैसे कमाने के लिए ये उसका काम है।
पर आपका भी काम है की आप पहले अच्छे से जांच कर ले की आप जिसमे अपनी मेहनत की कमाई देने वाले है वो इन्शुरन्स भी आपको उतना फायदा देगा या नहीं। सारी बारीकियों को समझ ले कुछ टाइम ले तभी इन्शुरन्स कराये। इसके लिए आप ऑनलाइन भी सारी जानकारिया ले सकते है या आप youtube की भी मदद ले सकते है।

जिसके तहत कंपनी के द्वारा तय की गयी राशि आपको हर महीने या साल की देनी होती है, और जब भी उस चीज़ का कोई नुकसान होगा जिस भी चीज़ का आप बिमा करा रहे है, तो बिमा कंपनी उसका सारा खर्च उठाएगी, जितना और जैसा कवरेज बिमा में तय किया गया होगा।

जैसे की आप जानते है की इन्शुरन्स कई तरह के होते है जिसे हम आगे डिसकस करेंगे मगर उदाहरण केअगर अपने लाइफ का इन्शुरन्स कराया है तो मृत्यु के बाद , आपकी मृत्यु से किसी भी सदस्य को जो आपके परिवार में है उनको किसी तरह की पैसे से रिलेटेड प्रॉब्लम न हो इसके लिए इन्शुरन्स कंपनी जितनी आपकी इन्शुरन्स की रकम होगी वो आपके फैमिली को सौंप देती है।

हमें इन्शुरन्स क्यों कराना चाहिए?

अब तो आप ये जान गए की इन्शुरन्स क्या होता है ? अब चलिए जानते है की हमे इन्शुरन्स क्यों करना चाहिए? तो दोस्तों आज के दौर में जान और माल दोनों की हानि बहुत ही आसानी से हो रही है जिसका भुगतान हमें और हमारी फॅमिली को भुगतना पड़ता है, इसी से उबरने के लिए हमे इन्शुरन्स जरूर करना चाहिए।

ऐसे तो इन्शुरन्स बहुत तरह के होते है लेकिन आज कल के टाइम में लाइफ और हेल्थ इन्शुरन्स करना बहुत ही जरूरी है। अब देखिये न पहले के टाइम में आजकल की तरह बड़ी बड़ी और खतरनाक बीमारिया भी नहीं होती थी और अगर हुई भी तो कुछ घरेलू उपचार या वैद्य के औषधियों से लोग ठीक हो जाया करते थे जो की न के बराबर खर्च में हो जाया करती थी।

पर आजकल के टाइम पे छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी आपको भारी भरकम बिल चुकानी पड़ती हैं क्युकी बीमारियाँ भी भयंकर रूप लेने लगी है, छोटे छोटे बच्चे भी बडी बीमारियों की चपेट में आने लगे है, और जैसी बीमारी वैसा खर्च। ऐसे ही परिस्तिथि में हेल्थ या मेडिकल इन्शुरन्स आपके काम आ सकता है.

अब आदमी करे भी क्या जाये तो कहाँ जाये आखिर हम सबको इन्ही हॉस्पिटल्स की मदद लेनी पड़ती है। और अगर किसी middle class family में कोई बड़ी बीमारी की चपेट में आ जाये तो बीमारी का खर्च उठाते उठाते वो परिवार गरीबी रेखा के निचे आ जाएगा।

Insurance लेना कितना जरूरी है ?

आज के भारत में कई middle class family ऐसे है जो बस एक बीमारी दूर है गरीबी रेखा से निचे आने में। बल्कि बहुत से परिवार के लोग अपनों से हाथ धो बैठते है क्युकी उनके पास इलाज के पैसे नहीं होते।

ऐसे परिस्थियों में ही health और life इन्शुरन्स आपके काम आता है। इसलिए हम सबको इन्शुरन्स जरूर कराना चाहिए।

  • Insurance आपके के बाद आपकी फॅमिली को financially मजबूत रखता है
  • किसी भी तरह के major health issues में हॉस्पिटल के ख़र्चे उठाता हैं
  • इन्शुरन्स देता है आपको टेंसन फ्री लाइफ

Insurance कितने तरह की होती है?

insurance tyoes
insurance types

इन्शुरन्स बहुत तरह की होती है, या यूँ मान ले की आजकल हर चीज़ का इन्शुरन्स होता है जैसे की:

  • TERM INSURANCE
  • HEALTH INSURANCE
  • TRAVEL INSURANCE
  • LUGGAGE INSURANCE
  • CORPORATE INSURANCE
  • HOME INSURANCE
  • PET INSURANCE
  • MOTOR INSURANCE
  • PERSONNEL INSURANCE etc…

plz read-👉 know and compare about all type of insurance

Insurance लेते समय ध्यान देने योग्य बाते

what is insurance
insurance tips
  • कभी भी इन्शुरन्स का amount देखकर इन्शुरन्स न कराये। आप हमेसा ये ध्यान दे की आपकी income💲 कितनी है और आप अपनी बजट से कितनी राशि हर महीने आसानी से इन्शुरन्स की किस्त भरने के लिए दे सकते है।
  • आँख बंद करके किसी भी एजेंट पर भरोसा न करे। एजेंट हमेसा अपने फायदे की ही सोचेगा, क्युकी उसको भी पैसे कमाने है। खुद से जाँच परख कर ले तभी इन्शुरन्स कराये।
  • इन्शुरन्स किसी अच्छी कंपनी से ही ले। उसका स्टेटस फीडबैक अच्छे से चेक क्र ले तभी ले।
  • हड़बड़ी में कोई गलती न करे क्युकी ये पॉलिसीस लॉन्ग टर्म तक चलने वाली चीज़ है, तो ध्यान दे की इसमें वो सरे खर्चे कवर हो रहे है की नहीं जो कुछ आपको चाहिए इन्शुरन्स क्लेम करने के बाद।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपके हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है जो कुछ आप इन्शुरन्स के बारे में जानना चाहते होंगे। अगर मैंने कुछ पॉइंट्स चोर दिए तो plz मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और अगर आप कुछ और जानना चाहते है तो वो भी mention करे।

धन्यवाद🙏

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow us