कुछ भी जानने के पहले ये जानते है की टाटा एआईजी(Tata Aig) का फुल फॉर्म है क्या? टाटा एआईजी का पूरा नाम टाटा अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (aig) है। ये दो कंपनियों को मिलाकर बनाई गयी कंपनी है। इस प्रक्रिया को जॉइंट वेंचर (joint venture) भी कहा जाता है। 2001 में टाटा ने Aig (American international group) के साथ मिलके जनरल इन्शुरन्स प्रोवाइडर के रूप में मार्किट में कदम रखा। इन्होने जनरल इन्शुरन्स के लगभग सारे संभावित क्षेत्रो को कवर किया है जैसे (मोटर इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स, एस एम इ इन्शुरन्स और ट्रेवल इन्शुरन्स). और इन्ही में से आज हम टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स के बारे में सारी जानकारियां साझा करेंगे।
ट्रेवल इन्शुरन्स क्यों जरूरी है?
हम चाहे उम्र के किसी भी पड़ाव में हो या किसी भी प्रोफेशन में हो, हमे हर चीज़ के लिए सुरक्षा की उम्मीद और चाहत होती है। वैसे ही ट्रेवल इन्शुरन्स आपकी यात्रा के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है। इसमें आपको हेल्थ और लाइफ इन्शुरन्स जैसे लम्बी प्रीमियम्स नहीं चुकानी होती। बस आपकी यात्रा जबसे शुरू होगी तब से यात्रा की अवधि के अंत तक ही प्रीमियम देना होता है।
जब आप एक अनजान देश या शहर में घूमने या किसी काम से जाते है, तो आपके साथ अनचाहे दुर्घटनाऐं होने की संभावना होती है। जरूरी नहीं की ये सबके साथ हो पर कुछ लोग तो ऐसी घटनाओं के शिकार हो ही जाते है और आप उनमे से एक न हो इसलिए अपनी यात्रा, यात्रा के दौरान स्वास्थ्य और आपके सामान को सुरक्षा देने के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स लेना बेहद जरूरी है।
टाटा ए आई जी के ट्रेवल इन्शुरन्स के प्रकार ( Type Of Tata Aig Travel Insurance)
टाटा एआईजी आपको कई तरह इन्शुरन्स की सुविधा देता है। आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों में हर तरह की और हर उम्र के लोगो के लिए इन्शुरन्स प्लान्स है, जैसे
- नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स
- इंटरनेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स (नॉन अमेरिका और अमेरिका)
- शेंगेन ट्रेवल इन्शुरन्स
इन सरे ट्रेवल इन्शुरन्स को कोई भी खरीद सकता है चाहे वो
- सीनियर सिटीजन
- स्टूडेंट
- इंडिविजुअल
- फैमिली
टाटा ए आई जी आपको देश और विदेश की और हर उम्र के लोगो के लिए यात्रा सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें आपको इंडिविजुअल, फैमिली फ्लोटर, सीनियर सिटीजन, और स्टूडेंट सबके लिए प्लान्स उपलब्ध है। बस जरूरत है आप अपने जगह और कितने दिनों की यात्रा करनी है उसके हिसाब से प्लान्स चुने। आपके सुविधा और निर्देश उम्र, यात्री की संख्या और यात्रा की अवधी के अनुसार ही आपके प्रीमियम्स और कवरेज अमाउंट तय की जाएगी।
टाटा एआईजी क्या-क्या कवर करता है (Tata Aig Coverage)
टाटा ए आई जी के कवरेज कुछ इस प्रकार से है
COVID -19 | pandemic के बाद लगभग हर ट्रेवल इन्शुरन्स ये सुविधा दे रही है। अगर आपको यात्रा के दौरान कोविड हो जाता है या उससे मिलते जुलते लक्षण दिखाई देते है तो ट्रेवल इन्शुरन्स उसमे आपकी मदद करेगा। पर इसके भी कुछ शर्ते होंगी जो आपको अपने प्लान में जानने को मिलेगी। |
बैगेज कवर्स (Baggage cover) | यात्रा के दौरान आपके सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ट्रेवल ट्रेवल इन्शुरन्स लेता है। |
यात्रा कवर (journey covers) | अगर आपकी यात्रा में फ्लाइट का देर होना या कैंसिल हो जाना इसकी जिम्मेदारी भी टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्शुरन्स लेगा। या तो आपके लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी या आपको आर्थिक नुक्सान के लिए भरपाई की जाएगी। |
मेडिकल कवर्स | यात्रा के दौरान अगर आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है तो अच्छी चिकित्सा और सुविधा प्रदान करवाना भी इन्शुरन्स कंपनी करेगी। |
टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान्स में क्या कवर नहीं करता (things which not covered by Tata Aig)
टाटा एआईजी, कुछ कुछ चीज़ो को सपोर्ट नहीं करता और ये आपकी यात्रा बिमा में शामिल नहीं होंगे जैसे –
चिकित्सा बहिष्करण (Medical Exclusion) | अगर आप पहले से कोई बीमारी से ग्रसित है, या डॉक्टर्स की सलाह के बिना और डॉक्टर्स की अनुमति के बिना ही ट्रेवल कर रहे है। गर्भावस्था में कोई चिकित्सा या जन्म नियंत्रण से सम्भंधित कोई दवा है। अगर खुद से या खुद की गलती से चोट लगी है। कोई नशीली प्रदार्थ के सेवन के कारण लगने वाली चोट। |
सामान बहिष्करण (Baggage Exclusion) | अगर कोई भगौलिक जगह कवर नहीं है तो उसके अंदर होने वाली सामान की चोरी या नुकसान के लिए आप दावा नहीं कर सकते। अगर कोई सामान चेक्ड इन नहीं किया गया है मतलब आपके हैंड बैग या ऐसा कुछ जो अपने साथ लेकर चल रहे है और ऐसा कोई सामान जो अपने पहले ही यानि यात्रा के पहले भेज दिया हो तो उसकी चोरी या नुकसान पर कोई कवर नहीं मिलेगा। सामान की चोरी होने पर अगर आप किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाते है तो आप क्लेम नहीं कर पाएगे। |
यात्रा बहिष्करण (Travel Exclusion ) | किसी भी अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर। कोई भी जोखिम भरा खेल (स्काई, स्कूबा या माउंटेन डाइविंग) खेलने पर के कारण चोट लगने पर। कोई भी ऐसा काम या श्रम करने से होनेवाली चोट की |
कोविड-19 कवर
टाटा एआईजी देश के बाहर यात्रा के दौरान कोवड पॉजिटिव होने पर उसपर होने वाले इलाज़ के खर्चो को भी कवर करता है। जिसकी कवरेज अमाउंट $ 5,00,000 तक है। अगर आप यात्रा के पहले से पॉजिटिव पाए जाते है या पॉजिटिव होने के लक्षण मिलते है तो कंपनी कवर नहीं करेगी।
ध्यान दें – आपको हर प्रीमियम रूपए में देनी है पर आपको हर कवरेज अमाउंट डॉलर की कीमत के हिसाब से दी जाएगी। |
इसे भी पढ़ें – श्रीराम लाइफ इन्शुरन्स की फीचर्स, बेनिफिट्स, प्लान्स।
टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स के लाभ
इसके अनगिनत लाभ है जैसे
- कम किस्तों में आपको ज्यादा भुगतान मिलता है।
- आपकी सेवा में 24/7 सपोर्टिंग टीम उपलब्ध रहती है।
- कोविद 19 के लिए कवर प्लान
- राष्ट्रीय या अंतराष्ट्रीय दोनों तरह की यात्रा की सुरक्षा बहुत ही कम प्रीमियम मिलती है।
- इससे खरीदना और क्लेम करना दोनों बहुत ही आसान है।
- ये सारी चीज़े आप बहुत आसानी और सिंपल स्टेप्स के साथ ऑनलाइन कर सकते है।
एक सही ट्रवेल इन्शुरन्स कैसे चुने ?
सही ट्रेवल इन्शुरन्स चुनने के लिए आपको पहले अपनी तरफ से पूरी तरह से क्लियर होना होगा जैसे –
- आप किस देश की यात्रा करने जा रहे है।
- ये नार्मल ट्रिप है या बिज़नेस ट्रिप है।
- कितने दिनों के लिए जा रहे है।
- अकेले जा रहे है या किसी और के साथ (दोस्त, फैमिली, पेरेंट्स, ग्रुप)
- और सबसे महत्वपूर्ण, आपका ट्रेवल इन्शुरन्स लेने के लिए लगभग बजट कितना है।
जब आप ये तय कर लेते तो आपके लिए काफी आसान होता है एक ट्रेवल इन्शुरन्स लेना। इसके बाद आप policybazaar.com जैसे पोर्टल पर जाकर अपनी इच्छा और जरूरत के अनुसार सही ट्रेवल इन्शुरन्स ले सकते है या अलग अलग इन्शुरन्स प्रोवाइडर के बीच में तुलना करके भी देख सकते है। अगर आपको इसमें कुछ मुश्किल आ रही हो तो आप इन्शुरन्स कंपनी के सपोर्ट टीम से भी कॉन्टैक्ट क्र सकते है।
टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स कैसे ख़रीदे?
इसके लिए आप किसी एजेंट की मदद ले सकते है या कोई भरोसेमंद पालिसी पोर्टल की साइट पर जा सकते है जैसे policybazaar.com या bankbazaar.com या आपको टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स (tataaig) के साइट पर जाना होगा फिर –
- साइट पे जाने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।
- आप अपनी पसंद की जगह और अवधी का चुनाव करके आगे बढ़ेंगे।
- फिर आपके सामने यात्री की संख्या और उम्र का ऑप्शन आएगा
- इसके बाद आपके सामने पॉलिसीस का विकल्प खुल जाएगा।
- आप अपने हिसाब से सही पालिसी चुनेगें और पेमेंट करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें – बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स की महत्वपूर्ण जानकारियां।
ऑनलाइन क्लेम(Claim) कैसे करे ?
इसे करने के भी बहुत ही सिंपल स्टेप्स है –
- आपको अपने पालिसी टाइप को चुनना होगा (डोमेस्टिक, अमेरिका और नॉन अमेरिका)
- जिसके बाद आपको टोल फ्री नंबर्स या इमेल्स आईडी प्रोवाइड की जाएगी जहा से आप ऑनलाइन ही बहुत आसानी से क्लेम क्र सकते है।
- ध्यान दें की क्लेम करने के पहले आपके पास वो सारे डॉक्युमेंट्स और प्रूफ्स होने चाहिए जो क्लेम करने के लिए अनिवार्य है। इसके लिए आपको अपनी पालिसी के टर्म्स एंड कंडीशन अच्छे से पढने और समझने चाहिए।
निष्कर्ष
हम बहुत सोच समझ कर और अपनी बजट के हिसाब से यात्रा प्लान करते है ताकि हमारा शौख भी पूरा हो जाए और लाइफ टाइम के लिए एक अच्छी मेमोरी भी बन जाये। पर यात्रा के दौरान किसी अनहोनी का हम अंदेशा नहीं लगा सकते। इन्ही अनचाहे घटनाओ से ट्रेवल इन्शुरन्स बहुत हद तक हमे बचा लेता है या नुक्सान की भरपाई कर देता है। और इसके प्रीमियम्स भी लम्बे टाइम के लिए नहीं भरने होते बस यात्रा के शुरुआत से अंत तक ही आपको प्रीमियम्स देने है। तो सुरक्षित यात्रा की दृष्टि से ट्रेवल इन्शुरन्स लेना एक समझदारी भरा कदम है जो हर यात्री को लेना चाहिए।
टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स की कीमत कितनी है ?
टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स की कीमत नेशनल और इंटरनेशनल ट्रेवल के बेसिस पर तय की जाती है। पर नेशनल ट्रेवल के लिए कम से कम 26 रूपए और इंटरनेशनल के लिए 40.82 रुपये प्रतिदिन से शुरू हो जाती है।
क्या टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स कैशलेस है ?
जी बिलकुल ये कैशलेस सुवुधा देता है पर आपको येभी ध्यान से चेक करना होगा की इसके नेटवर्क हॉस्पिटल किस किस देश में कौन कौन से है।
हमें ट्रेवल इन्शुरन्स क्यों लेना चाहिए ?
ट्रेवल इन्शुरन्स लेना ड्राइव के समय हेलमेट या सीटबेल्ट लगाने जैसा ही है। यात्रा के दौरान कब कौन सी अनचाही घटना या परिस्थिति सामने आ जाये कोई नहीं जनता। बस इसी विषम परिस्थिति से अपनी यात्रा और स्वयं को बचाने के लिए हमे ट्रेवल इन्शुरन्स जरूर लेना चाइये।
हम टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स क्यूँ ले ?
जैसा की टाटा का नाम सुनते ही हमे ये एहसास होता है की प्रोडक्ट की गुणवत्ता तो अच्छी होगी ही। वैसे ही टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्शुरन्स भी उतनी ही अच्छी सेवा प्रदान करता है इसलिए यात्रियों की पहली पसंद भी यही है। इसलिए आप बिना हिचकिचाए टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्सुरेन्स का लाभ ले सकते है। ऐसे आप इन्शुरन्स पालिसी पोर्टल पर जाकर अलग अलग इन्शुरन्स कंपनी के इन्शुरन्स की तुलना भी क्र सकते है और अपनी इच्छा अनुसार पालिसी चुन सकते है।
क्या हम बिना ट्रेवल इन्शुरन्स के यात्रा नहीं कर सकते है ?
जी बिलकुल कर सकते है। पर ये निर्भर करता है की आप किसी देश की यात्रा करने जा रहे है। दुनिआ के अधिकतर देशो में बिना ट्रेवल इन्सुरेन्स की यात्रा पर प्रीतिबन्ध है। तो अगर आप ऐसे देश को घूमने जा रहे है जहा ट्रेवल इन्सुरेन्स की जरूरत नहीं है तो आप बिना इन्शुरन्स के जा सकते है। पर फिर भी ट्रेवल इन्शुरन्स लेना एक समझदारी भरा काम है।