आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ट्रेवल इन्सुरेन्स की सम्पूर्ण जानकारी(ICICI Lombard travel insurance)-2024

ट्रेवल इन्शुरन्स क्या है?

ट्रेवल इन्शुरन्स आपकी यात्रा में आपको हर प्रकार से सुरक्षा देने का काम करती है या यूँ मान ले ये एक सुरक्षा कवच है। जब भी आप देश या ख़ास करके विदेशों की यात्रा पर निकलते है तो बहुत सारी परेशानियाँ सामने आने के आसार होते है जैसे फ्लाइट का डिले हो जाना या कैंसिल हो जाना, पासपोर्ट का खो जाना, बैग्स देर से पहुंचना या खो जाना, आपसे गलती से किसी दूसरे की प्रॉपर्टी का नुक्सान होना, आपका अचानक खान पान या मौसम के कारण बीमार हो जाना, कोई आपातकालीन स्वास्थ्य संबंधित स्थिति आ जाना।

ऐसे परिस्थितियों में एक ट्रेवल इन्शुरन्स आपको आर्थिक रूप से मदद करता है या आपके लिए सुविधा की व्यवस्था करता है। ट्रेवल इन्शुरन्स लेने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बारड(ICICI Lombard) भी एक बढ़िया विकल्प है और आज हम इसी के बारे में जानेंगे।


आईसीआईसीआई लोम्बारड की विशेषताएं

आईसीआईसीआई आपको ढेर सारी विशेषताओं के साथ ट्रेवल इन्शुरन्स प्रदान करता है जैसे की

ट्रिप कैंसलेशन एंड इंटरप्शन कवर(Trip cancellation and interruption cover)-अगर आप किसी जायज़ कारणों से अपनी ट्रिप कैंसल करते है तो टिकट के पैसे की भरपाई कंपनी कर देगी।
पर्सनल लायबिलिटी कवर(Personal liability cover)-यदि आपके कारण अनजाने में किसी व्यक्ति या किसी की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुँचता है तो आर्थिक जिम्मेदारी कंपनी उठाएगी।
पासपोर्ट का खो जाना या छूट जाना (Loss of pass port cover )-यदि आपका पासपोर्ट किसी कारण से खो जाता है या चोरी हो जाता है तो नये पासपोर्ट के लिए जो खर्चे आएंगे वो इन्शुरन्स कंपनी उठाएगी।
पूर्व भुगतान किये गए अरक्षित भूतानो की पुनः प्राप्ति (Reimbursement of non-refundable prepaid payment) –जब आपकी यात्रा कोई प्राकृतिक आपदा, आतंकवादी गतिविधि, आपातकालीन चिकित्सा की स्थिति के कारण अवरोधित होती है तो आपका, इन्शुरन्स कंपनी को दिया हुआ पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।
मेडिकल चेकउप की आवश्यकता नहीं जब(No medical check ups ) –जब भी आपको अति आवश्यक स्थिति में व्यापार के लिए यात्रा करनी है पर मेडिकल जांच के चलते इन्शुरन्स लेने में देरी हो रही है तो आप इंस्टेंट ट्रेवल इन्शुरन्स प् सकते है बिना मेडिकल जांच के।

आईसीआईसीआई लोम्बारड ट्रेवल इन्शुरन्स के प्रकार

आईसीआईसीआई आपको हर प्रकार की इन्शुरन्स प्रदान करता है जैसे

  • शेंगेन ट्रेवल इन्शुरन्स
  • नेशनल या डोमेस्टिक ट्रेवल इन्शुरन्स
  • इंटरनेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स (नॉन अमेरिका और अमेरिका)

इसे भी पढ़े – टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकारी।

और इसके लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है जैसे

  • स्टूडेंट
  • सीनियर सिटीजन
  • फैमिली
  • इंडिविजुअल

सबकी इन्शुरन्स की प्रीमियम अलग अलग हो सकती है जो इसपर निर्भर करती है की आपकी उम्र, यात्रा की अवधी, कौन से देश जाना है, और आप कोण कोण से एडिशनल कवरेज चाहते है। येसब से ही आपकी प्रीमियम तय की जाएगी।

इसमें आपको सिंगल और गोल्ड मल्टी ट्रिप के लिए भी इन्शुरन्स मिलेगा। अगर आपको 1 साल के अंदर कई बार विदेश की यात्रा करनी है तो आप मल्टी ट्रिप ट्रेवल इन्शुरन्स ले सकते है जो इक ही बार के इन्शुरन्स में पुरे साल की ट्रिप को कवर क्र देगा। इससे आपके पैसे भी बचते है और क्युकीआपको सिंगल ट्रिप के मुकाबले कम ही प्रीमियम देना होता है।


आईसीआईसीआई ट्रेवल इन्शुरन्स के लाभ(Advantage)

इसके बहुत से लाभ है जैसे –

  • मेडिकल लाभ – इसमें आपकी मेडिकल जरूरत को पूरा किया जाएगा चाहे आपको अछि मेडिकल चिकित्सा में होने वाला खर्च हो या चिकित्सा के लिए किसी अच्छी जगह ले जाना हो या दुर्भाग्यवश यात्री की मृत्यु यात्रा के दौरान हो जाए तो उसे अपने देश वापस लाना ये भी कंपनी की जिम्मेदारी होगी।
  • यात्रा लाभ – अगर आपकी फ्लाइट देर होती है या रद्द होती है या कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती है तो ये भी आपके इन्शुरन्स में कवर होगा।
  • बैगेज लाभ – आपका सामान किसी कारण देर से आपके पास पहुंचाया जाता है या चोरी हो जाता है तो होने वाले नुकसान की भरपाई भी कंपनी करेगी।
  • कोविड-19 लाभ – पेंडेमिक के बाद हर इन्शुरन्स प्लान ये कवर कर रहे है जिसमे अगर आप ट्रेवल के दौरान कोरोना के चपेट में आ जाते है या फिर वैसे लक्षण दीखते है तो आपको उसके चिकित्सा के लिए होने वाले खर्च को भी कवर किया जाएगा।

जरूर पढ़े – बजाज आलियांज ट्रेवल इन्शुरन्स की विशेषताएं।


कंपनी द्वारा क्या क्या कवर नहीं किया जाएगा(Exclusions)

  • शराब या कोई नशीली प्रदार्थ के सेवन के कारण होने वाली दिक्क्त या बीमारी को कवर नहीं किया जाएगा।
  • कोई साहसिक खेल या कार्य के चलते अगर आप चोटिल हुए हो तो कवर नहीं होगा
  • कोई बहुत महंगी वस्तु की हानि होने पर कोई कवर नहीं मिलेगा।
  • पहले से कोई बीमारी हो और यात्रा के दौरान उसकी चिकित्सा करनी हो तो वो भी कवर नहीं होगा। ये तब कवर हो सकता है जब इसके चलते आपके जीवन पर कोई खतरा आ जाए।
  • कोई भी कॉस्मेटिक्स या प्लास्टिक सर्जरी, नेचुरल थेरेपी, आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक उपचार के खर्चे भी कवर नहीं किये जाएगे।
  • कोई भी चिंता या अवसाद या गुप्तरोग की चिकित्सा भी कवर नहीं होगी।

ऐसे ही बहुत सारे चीज़े है जो कवर नहीं की जाएगी इसके लिए आप ध्यान पूर्वक अपनी पालिसी को पढ़े अच्छे से समझे तभी पालिसी ले।


आईसीआईसीआई लोम्बारड ट्रेवल इन्शुरन्स कैसे ले

आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन दोनों तरीके से इसे खरीद सकते है। हो सकता है ऑफलाइन लेने के लिए आपको एजेंट के मदद की जरूरत पड़े। पर ऑनलाइन आप खुद से समझ के भी पालिसी का चुनाव कर सकते है और खरीद सकते है। इससे आप बहुत साडी पालिसी की तुलना भी कर सकते है और ऐसे आपको ऑफलाइन से म पैसे भी देने पड़ेगे।

ऑनलाइन ट्रेवल इन्शुरन्स लेने के प्रक्रिया

  • पहले आप आईसीआईसीआई लोम्बारड ट्रेवल इन्शुरन्स के ऑफिसियल पोर्टल प जाएगें जो कुछ इसप्रकार से दिखेगा
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ट्रेवल इन्सुरेन्स की सम्पूर्ण जानकारी(ICICI Lombard travel insurance)-2024
  • इसमें आप अपनी मनचाही लोकेशन को चुनते है।
  • फिर अपनी ट्रिप की अवधी चुनते है की ये कब से कब तक चलने वाली है और कॉन्टिनुए प्रेस करते है।
  • तब आपके सामने विकल्प आता है यात्रियों की संख्या, आपका ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर का।
  • फिर आपके डाटा के अनुसार आपको प्रीमियम प्राइज और कवरेज अमाउंट दिखाई जाएगी।
  • आप अपने प्लान को चुनकर पेमेंट करते है और इन्शुरन्स खरीद लेते है।
  • ये इन्शुरन्स आपकी दी गयी तारीख के अनुसार यात्रा के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक आपको कवर करेगी।

क्लेम कैसे करे?

  • अगर आपके साथ यात्रा के दौरान कोई अनहोनी हो जाती है तो क्लेम करने के लिए आपको आईसीआईसीआई की वेबसाइट पर दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करना होगा या ईमेल करना होगा।
  • आपकी जरूरत को समझते हुए कंपनी और सारे प्रूफ और डॉक्यूमेंट की उपस्थिति में कमपनी आपको कांटेक्ट करेगी और आपके क्लेम को पास करेगी।

ध्यान दें -कभी भी जरूरत पड़ने पर क्लेम करने या अपनी साथ हुए घटनाओ को इन्शुरन्स कंपनी को बताने में देरी न करे। अधिकांश कवर आपको रैम्बुरसेमेन्ट पर ही दी जाएंगी इसलिए अपने हर खर्चे या घटनाओ का पक्का प्रूफ रखे, ताकि वो सब कंपनी को सबमिट कर पाए और आपका क्लेम आसानी से पास हो जाए। बाकि और जानकारी के लिए आईसीआईसीआई ट्रेवल इन्शुरन्स की वेबसाइट पे दिए गए साड़ी जानकारियों को अच्छे से पढे


निष्कर्ष

हमें लाइफ में हर जगह सतर्क और सुरक्षित रहने की जरूरत है। तो यात्रा के दौरान क्यों नहीं। और ख़ास करके एक अनजान देश में घूमने के लिए आपको ट्रेवल इन्शुरन्स की सहायता तो जरूर लेनी चाहिए ताकि इन्शुरन्स कंपनी आपकी हर अनचाही अनहोनी में आर्थिक रूप से आपके साथ हो और आप बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद ले।

आईसीआईसीआई ट्रेवल इन्शुरन्स क्यों लेना चाहिए ?

आईसीआईसीआई ट्रेवल इन्शुरन्स यात्रा के दौरान होने वाली हर तरह के घटनाओ से आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। इसलिए कुछ होने के बाद भी आप यात्रा बहुत हद तक खराब होने से बच जाती है।

क्या आईसीआईसीआई में कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट प्लान है ?

जी हाँ, पर आपको ये पता करना चाहिए की किन किन ट्रीटमेंट्स के लिए आपको कैशलेस सुविधा दी जाएगी।

हमे ट्रेवल इन्शुरन्स ऑनलाइन लेना चाहिए या ऑफलाइन ?

दोनों विकल्प सही है पर, अगर आप किसी एजेंट के द्वारा ऑफलाइन इन्शुरन्स लेते हो तो आपको मेहेंगा पड़ेगा क्युकी उसमे एजेंट का कमीशन भी जुड़ा होता है। इसके बजाए अगर आप ऑनलाइन जाते है तो आपका इन्शुरन्स सस्ता होगा ही साथ में आपके पास ढेरो विकल्प होंगे तुलना करने के। जिससे आप सही इन्शुरन्स लेने में सफल रहेंगे।

क्या आईसीआईसीआई शेंगेन ट्रेवल इन्शुरन्स देता है ?

जी बिलकुल, आईसीआईसीआई के पास शेंगेन देशो के लिए भी ट्रेवल इन्शुरन्स की सुविधा है।

क्या हमरी पालिसी में प्री एक्सिस्टिंग डिसीसेस कवर होंगी ?

नहीं, आपकी पालिसी परइ एक्सिस्टिंग डिसीसेस को कवर नहीं करता। यात्रा के दौरान अगर परइ एक्सिस्टिंग डिसीस के कारण आपकी जान को बहुत खतरा है तो सायद कंपनी आपकी कुछ मदद क्र सकती है पर ये पूरी तरह से कम्पनी पर निर्भर करता है।

how to buy

how to claim

thing to consider when buying a travel insurance

how to choose a perfect plan

faq

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow us