केयर ट्रेवल इन्शुरन्स, केयर हेल्थ इन्शुरन्स द्वारा संचालित जनरल इन्शुरन्स का एक पार्ट है। केयर ट्रेवल इन्शुरन्स आपको बहुत सारी सुविधाएं देता है जो यात्रा के दौरान किसी भी अनहोनी में आपको आर्थिक रूप से मदद करता है।
केयर का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो (approx 87%)भी काफी अच्छा है। केयर इन्शुरन्स कंपनी ने अभी तक लगभग 48 लाख क्लेम सेटलमेंट किये है जिससे आपको इस्पे और भी भरोसा बढ़ जाएगा की ये एक विश्वसनीय इन्शुरन्स प्रोवाइडर कंपनी है। इसकी परफॉरमेंस के कारण इसे स्मार्ट इन्सुरेर ऑफ़ द ईयर(smart insurer of the year) का खिलाब मिल चूका है।
टाटा ट्रेवल इन्शुरन्स की प्लान्स, बेनिफिट्स,क्लेम सारी जानकारी यहाँ पढ़े।
निवा बूपा ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़े।
ट्रेवल इन्शुरन्स लेना जरूरी क्यों है?
ट्रेवल इन्शुरन्स किसी भी विदेश यात्रा(international travel) के लिए बहुत जरूरी है। आइये कुछ जरूरी पॉइंट जानते है की एक ट्रेवल इन्शुरन्स आपकी कितनी मदद करता है –
- अचनाक होने वाली मेडिकल इमरजेंसी में सहायता करता है।
- आपके पासपोर्ट के खो जाने या चोरी होने पे मदद करता है।
- आपके चेक्ड इन बैगेज के डिले होने या खो जाने पे आर्थिक मदद करता है।
- आपके ट्रिप या फ्लाइट के डिले या कैंसल होने पे आर्थिक नुकसान से बचता है।
- आपको कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा देता है।
- आपके कारण अनजाने में अगर किसी को जान माल का नुकसान होता है तो उसकी भी ज़िम्मेदारी ट्रेवल इन्शुरन्स कम्पनी उठाती है।
ऐसे ही और बहुत सारे बेनिफिट्स जो आपको ट्रेवल इन्शुरन्स के शिव कोई नहीं दे सकता। जब भी आप ट्रेवल इन्शुरन्स के साथ अपनी यात्रा प्रारम्भ करते है तो आप चिंता मुक्त होकर अपनी यात्रा को एन्जॉय करते है और अच्छी यादें बटोरते है।
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स के फीचर्स एंड बेनिफिट्स
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स के फीचर्स एंड बेनिफिट्स कुछ इस प्रकार है –
- लोस्स ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज – आपके चेक्ड इन बैगेज के खोने पर या डिले हो जाने पे जरूरी सामान की खर्च की आर्थिक भरपाई कंपनी करती है
- ट्रिप डिले कैंसलेशन और इंटरप्टशन – किसी भी कारण अगर आपकी ट्रिप कैंसिल होती है या डिले होती है और उसके कारण आपकी आर्थिक हानि होती है तो वो भी कवर किया जाएगा।
- प्री एक्सिस्टिंग डिजीज – अगर आपको यात्रा के पहले से कोई बीमारी हो तो उसे भी कवर किया जाएगा। केयर के नियम और शर्तों के हिसाब से।
- होस्पिटलिज़ेशन एक्सपेंसेस – यात्रा के दौरान अगर आप किसी बीमारी या इन्फेक्शन की चपेट में आते है तो आपको कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा के साथ साथ अचे इलाज के लिए दूसरे नेटवर्क हॉस्पिटल में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
- स्टडी इंटरप्टशन – विदेश जा रहे स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की पढ़ाई में रुकावट को भी कवर किया जाएगा।
- मैटरनिटी कवरेज – ये सुविधा स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है।
- मेन्टल डिसऑर्डर – ये सुविधा भी स्टूडेंट्स के लिए कवर किया जाएगा।
- लास्ट मिनट पालिसी परचेस – केयर के तरफ से आपको ये सुविधा दी जाती है की आप उड़न भरने से कुछ मिनट पहले भी ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान खरीद सकते है।
- नो प्री पालिसी चेकअप्स – आपको पालिसी लेने से पहले कोई भी चेकउप करने की जरूरत नहीं है।
- कम्पैशनेट विजिट्स – मेडिकल इमरजेंसी में अगर विदेश में आपको किसी अपने की मदद की जरूरत है तो आपके किसी भी फॅमिली मेंबर को आपके तक जाने और आपने का खर्च इन्शुरन्स कम्पनी उठती है।
- आटोमेटिक एक्सटेंशन – इसके अंतर्गत किसी कारणवश अगर आपकी यात्रा के दौरान देरी का सामना करना पड़े तब भी आपकी ट्रेवल इन्शुरन्स एक्टिव रहेगी।
- हाईजैक डिस्ट्रेस अलाउंस – अगर आपकी फ्लाइट दुर्भग्यवश हाईजैक हो जाती है उसके लिए भी आपको आर्थिक रूप से सपोर्ट किया जाएगा।
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स आपको कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है ताकि हर उम्र के लोगो के लिए और हर जरूरत के लिए इन्शुरन्स प्लान डिज़ाइन किया गया है जैसे की –
- इंटरनेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स
- सिंगल ट्रिप ट्रेवल इन्शुरन्स
- मल्टी ट्रिप ट्रेवल इन्शुरन्स
- स्टूडेंट ट्रेवल इन्शुरन्स
- शेंगेन ट्रेवल इन्शुरन्स
- ग्रुप ट्रेवल इन्शुरन्स
ऐसे ही बहुत से प्लान है जो आपकी हर तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए उपलब्ध है। आप इसे केयर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स क्या कवर करता है
कवर | विशेषताएं |
लोस्स ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज | अगर आपका चेक्ड इन बैगेज आपतक पहुंचने में देरी होती है या किसी गलती के कारण पहुँचती ही नहीं है तो यात्रा में जरूरी सामान के मूल्य की भरपाई इन्शुरन्स कंपनी करेगी। |
लोस्स ऑफ़ पासपोर्ट या ट्रेवल डॉक्युमेंट | अगर आपका पासपोर्ट या जरूरी डॉक्युमेंट जैसे इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो उसे पुनः बनवाने या डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए जो खर्च आएगा वो कम्पनी कवर करेगी। |
इमरजेंसी हॉस्पिटलयसेशन | जरूरत पड़ने पर आपको आपातकालीन स्थिति में हॉस्पिटल की सुविधा दी जाएगी। |
कोविड 19 | यात्रा के दौरान कोविद की चपेट में आने या वैसे लक्षण दिखाई देना इसे भी कवर किया जाएगा। |
ट्रीटमेंट इन होम कंट्री | अगर आपको कोई ट्रीटमेंट अपने देश में यानि भारत में लेनी है तो इसके लिए व्यय ३० दिन या पालिसी के अंतिम डेट तक जो भी पहले हो, कवर किया जाएगा। |
पर्सनल लायबिलिटी | अगर आपके कारण किसी प्रॉपर्टी या इंसान को नुकसान पहुँचता है तो इसे भी कवर किया जाएगा। |
कॉमन कैर्रिएर एक्सीडेंटल डेथ | कॉमन यातायात में(जो अपने निजी तौर पर नहीं लिया हो) में किसी दुर्घटना के चलते मृत्यु को भी कवर किया जाएगा। |
ट्रिप डिले कैंसलेशन और इंटरप्टशन | ट्रिप के डिले या कैंसिल होने पर जो आर्थिक नुकसान होगा यात्री को उसे कवर किया जाएगा। |
मिस्ड कँनेटिंग फ्लाइट | अगर आपकी कोई कनेक्टिंग फ्लाइट मिस हो जाती है तो आपके अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में जो खर्च हुआ उसे कवर किया जाएगा। |
अप ग्रेड तो बिज़नेस क्लास | जरूरत पड़ने पर पालिसी के टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से आपको बिज़नेस क्लास में भी अप ग्रेड किया जाता है। |
हाईजैक डिस्ट्रेस अलाउंस | अगर आपकी फ्लाइट हाईजैक होती है तो उससे होने वाली मानसिक तनाव के लिए भत्ते के रूप में आपको कवर प्रदान किया जाएगा। |
रेपटरिएशन ऑफ़ मोर्टल रिमेंस | किसी कारणवश यात्री की मृत्यु होने पर उसके पार्श्व शरीर को वापस उसके देश लेन के खर्च को भी कवर किया जाएगा। |
एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर | कुछ एक्स्ट्रा प्रीमियम का भुगतान करके आप कुछ रोमांचक खेलो का मज़ा ले सकते है कंपनी इसे भी कवर करेगी पर ये पालिसी के नियम और शर्तो के अनुसार होने चाहिए। |
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स क्या क्या कवर नहीं करता
- HIV इस तरह के कोई भी ट्रांस्मिटेड डिजीज के ट्रीटमेंट को कवर नहीं करता है।
- जानबूझ क्र खुद को पहुंचाई कोई चोट या सुसाइड की कोशिश से हुई हानि को कवर नहीं करता।
- आपके किसी बिज़नेस की गतिविधि से जुड़े खर्चे को कवर नहीं करता है।
- किसी भी वॉर और नुक्लेअर अटैक से हुई हानि को कवर नहीं करता है।
- ड्रग या अल्कोहल के कारण हुए नुकसान को कवर नहीं करता है।
- किसी प्रदुषण या रेडिएशन से हुए इफ़ेक्ट या ट्रीटमेंट को कवर नहीं करता है।
और भी ऐसे बहुत से बहिष्करण है जो केयर ट्रेवल इन्शुरन्स कवर नहीं करता ये आपको केयर के ऑफिसियल साइट पर देखने को मिल जाएंगे जहा से आप इसकी जानकारी अचे से इक्क्ठा क्र सकते है।
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स की सम असोर्ड अमाउंट 10,00,000 USD है। जोकि काफी अछि अमाउंट है। और इसके लिए आपके क्लेम प्रोसेस भी काफी आसान है।
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स लेने के लिए कौन सी योग्यताएँ(eligibility criteria) होनी चाहिए
- सिंगल और मल्टी ट्रिप दोनों के लिए कम से कम 1 दिन से लेकर 18 साल तक के लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
- सिंगल और मल्टी ट्रिप दोनों के लिए ज्यादा से ज्यादा 24 से ऊपर के सारे लोग इसे खरीद सकते है।
- जो भी स्टूडेंट ट्रेवल इन्शुरन्स लेना चाहते है उनकी आयु 12 से 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
- सिंगल ट्रेवल इन्शुरन्स में फॅमिली के लिए बीएस 6 लोग ही कवर किये जाएंगे।
इसे आप policybazaar.com जैसे पोर्टल पर भी जाकर ले सकते है।
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स कैसे खरीदे
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स ऑनलाइन ख़रीदने के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
- आप केयर ट्रेवल इन्शुरन्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएगें।
- आपके पर्पस के हिसाब से आप केटेगरी सेलेक्ट करेंगे (सिंगल, मल्टी, बिज़नेस, स्टूडेंट्स)।
- फिर आपको अपनी साड़ी डिटेल्स फइलल करनी होगी जैसे जो लोग इन्शुरन्स के लिए अप्लाई कर रहे है उनकी उम्र, कोई परइ एक्सिस्टिंग डिजीज है या नहीं, डेस्टिनेशन, छुट्टी की अवधि सबकुछ।
- इसके बाद आप जब गेट कोट (get quote) के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके प्रीमियम्स आपके सामनेस्क्रीन पे आ जाएगी।
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट की जरूरत होती है
जरूरी डॉक्युमेंट्स –
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड,पासपोर्ट) इनमे से कुछ भी।
- एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली बिल, पानी बिल, आधार कार्ड इत्यादि।
- मेडिकल सर्टिफिकेट अगर जरूरत पड़े तो।
- कोई भी इनकम प्रूफ जैसे बैंक स्टेटमेंट।
आपके स्थिति के हिसाब से कंपनी द्वारा और भी कुछ डॉक्युमेंट माँगा जा सकता है।
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स के लिए क्लेम कैसे करे
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करते हुए क्लेम के लिए अप्लाई करना होगा। आप आसानी से हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या ईमेल के द्वारा अपना क्लेम क्र सकते है और बीमा राशि पा सकते है।
निष्कर्ष
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स आपको एक सम्पूर्ण सुविधा देता है आपकी यात्रा के लिए। इसके संतुस्ट कस्टमर की संख्या भी काफी अच्छी है काफी अच्छी रेटिंग भी है। अगर आप केयर ट्रेवल इन्शुरन्स लेते है तो बाकि ट्रेवल इन्शुरन्स प्रोवाइडर से जयदा सम असोर्ड अमाउंट आपको प्राप्त होती है जोकि 10 लाख USD है। केयर ने हर वो सेवा को कवर किया है जो यात्रा के दौरान आपको जरूरत पद सकती है। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए भी काफी अच्छे ऑफर्स है, जिसका अपनी पढ़ाई के दौरान किसी भी कठिनाई में लाभ उठाया जा सकता है।
प्रश्नोत्तर
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स कोविड 19 को कवर करता है?
जी है केयर कोविड 19 को कवर करता है।
हम अपनी यात्रा के कितने समय पहले तक केयर ट्रेवल इन्शुरन्स ले सकते है?
आप अपनी यात्रा की उड़ान भरने के पहले मिनट तक भी केयर ट्रेवल इन्शुरन्स ले सकते है।
क्या केयर ट्रेवल इन्शुरन्स कैंसलेशन का ऑप्शन देता है ?
जी है आपको इसमें कैंसलेशन का ऑप्शन भी मिलता है। पर आपके रीज़न केयर के पालिसी के नियम और शर्तो के अनुसार होने चाहिए।
ट्रेवल इन्शुरन्स कितने दिन तक वैलिड हो सकती है ?
केयर ट्रेवल इन्शुरन्स की अगर आप एनुअल प्लान लेते है तो ये 365 दिन तक वैलिड होती है और अपगर आप सिंगल ट्रिप प्लान या एक बार की यात्रा प्लान ले रहे है तो ये आपकी यात्रा की अवधि तक रहेगी। जैसे 1 वीक या 15 दिन या 30 दिन जैसी आपकी इच्छा।
हमें एनुअल प्लान लेना चाहिए या नहीं।
अगर आप साल में बहुत बार विदेश यात्रा करने वाले है तो आपको एनुअल प्लान लेना चाहिए इससे आपको हर टूर के लिए सिंगल प्लान लेने से कम प्रीमियम देना होगा और पुरे साल की कवरेज भी मिल जाएगी। जिससे आप बार बार इन्शुरन्स लेने से बच जाएगी।
क्या केयर ट्रेवल इन्शुरन्स प्री एक्सिस्टिंग डिजीज को कवर करता है ?
जी है करता है पर वो पालिसी के नियम और शर्तो के अनुसार होने चाहिए।
क्या केयर ट्रेवल इन्शुरन्स के लिए प्री मेडिकल चेकअप की जरूरत है ?
बिलकुल नहीं आप बिना प्री मेडिकल चेकअप के इसके प्लान्स ले सकते है।