यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शुरन्स एक जनरल इन्शुरन्स प्रोवेरडेर है। जिसे 2007 में बनाया गया था। ये कंपनी ढेर सारी कंपनियों का जॉइंट वेंचर(संयुक्त उद्यम) है जैसे की जापान इन्शुरन्स इनकॉरपोरेट, कर्नाटका बैंक लिमिटेड,इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, डाबर इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन। ये जनरल इन्शुरन्स के हर वो क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे है जो इन्शुरन्स के दायरे में आती हो जैसे हेल्थ, मोटर, ट्रेवल और कमर्शियल।
हमे सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स क्यों लेना चाहिए
देखिये, दोस्तों हम इन्शुरन्स उन्ही चीज़ो का करवाते है जो हमारे लाइफ के लिए बेहद जरूरी होते है। जैसे हमारा हेल्थ, हमारी लाइफ, हमारी कार, प्रॉपर्टी। वैसे ही ट्रेवल भी हम अपनी लाइफ में बहुत सोच समझ कर प्लान करके और अपना कीमती समय निकाल कर अपने मेहनत के पैसो से करते है।
इतना सबकुछ करने के बाद अगर आपकी यात्रा की अच्छी यादें न बन पाए तो क्या फायदा यात्रा का। चाहे ट्रेवल नेशनल हो या इंटरनेशनल, यात्रा के दौरान बहुत सारी चीज़े होती है जो हमारे नियंत्रण में नहीं होती।
जैसे की आपके बैग का खो जाना या आपके पास देरी से पहुंचना, आपके पासपोर्ट का खो जाना, आपकी हेल्थ पर कोई असर पड़ना या कोई दुर्भग्यपूर्ण दुर्घटना होना और भी बहुत सारी चीज़े है जो आपकी यात्रा में बाधा बन सकती है या आपकी यात्रा को खराब कर सकती है।
और इन्ही सब परिस्थितियों से निपटने के लिए सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स आपके लिए बेहद कारगर साबित होगा। क्यूँकि सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स ऊपर दिए गए सारे प्रोब्लेम्स को स्वर करता है जो आपकी यात्रा को बेहद आसान और चिंता मुक्त कर देते है।
सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स के फीचर्स
- वर्ल्डवाइड कवरेज – सोम्पो आपको नटिनॉल और इंटरनेशनल दोनों तरह की यात्रा के लिए कवरेज प्रदान करता है।
- मल्टी ट्रिप प्लान्स फॉर फ्रीक्वेंट फ्लायर्स – जो भी यात्री वर्ष में एक से ज्यादा बार ट्रेवल करते है चाहे घूमने से सुख से या व्यापार के कारण उन्हें बार बार ट्रेवल इन्शुरन्स न लेना पड़े इसलिए ऐसे ट्रैवेलर्स के लिए सोम्पो पुरे साल का इन्शुरन्स करने की सुविधा देते है।
- ट्रेवल रिलेटेड फैसिलिटी– ट्रेवल के दौरान आपको बहुत सारी दिक्तो का सामना करना पद सकता है जैसे की आपके बैग का देरी से पहुंचना या खो जाना या पासपोर्ट का खो जाना, आपके फ्लाइट का डिले या कैंसिल होना या आपके कनेक्टिंग फ्लाइट का छूट जाना ये सब कवर किया जाएगा।
- कैशलेस ट्रीटमेंट- जरूरत पड़ने पर सोम्पो आपको कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा देता है। ये सुविधाएं आपको सोम्पो के नेटवर्क हॉस्पिटल्स में मिलेंगी।
- मेडिकल इमरजेंसी– किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी में सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स आपको हर वो सुविधा देता है जो आपको जरूरी है यात्रा के दौरान जैसे कोई मेडिकल इमरजेंसी, डेंटल ट्रीटमेंट या कुछ तय दिनों से ज्यादा एडमिट होने पर डेली अलाउंस(भत्ता) भी मिलता है।
- कवरेज फॉर ऑल टाइप ऑफ़ ट्रैवेलर्स – सोम्पो हर तरह के लोगो को ट्रेवल इन्शुरन्स की सेवा देता है जैसे इंडीविसुअल्स, फॅमिली, कॉर्पोरेट और स्टूडेंट्स।
- एक्सटेंशन फैसिलिटीज– आपकी ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी को एक्सटेंड यानि बढ़ाने की सुविधा भी सोम्पो द्वारा दिया जाता है अगर आपकी यात्रा किसी प्राकृतिक आपदा या फ्लाइट डिले के कारण बाधित हो रही है तो।
- 24 /7 सर्विस एंड हेल्प लाइन फैसिलिटी- सोम्पो आपको हर समय हर तरह की सहायता के लिए हेल्पलाइन सुविधा देता है जिससे आप अपनी कोई भी परेशानी को साझा करके मदद ले सकते है।
यूनिवर्सल सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स
यूनिवर्सल सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स आपको वो सारे प्लान्स के ऑफर देता है जिसका फायदा हर उम्र और प्रॉफ़ेशन के लोग उठा सकते है जैसे –
- यूनिवर्सल सोम्पो ट्रेवल एशिया
- यूनिवर्सल सोम्पो स्टूडेंट ट्रेवल
- यूनिवर्सल सोम्पो एनुअल मल्टी ट्रिप
- यूनिवर्सल सोम्पो वर्ल्डवाइड
- यूनिवर्सल सोम्पो डोमेस्टिक ट्रेवल
इसे भी पढ़े- टाटा ए आई जी ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकरी।
इसे भी पढ़े – स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स के साथ यात्रा को सुरक्षित करे।
सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स के कवर
ट्रेवल के दौरान क्या क्या अनहोनी चीज़े एक यात्री के साथ घट सकती है उनसबको ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सल सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स जिन चीज़ो को कवर करता है वो कुछ इस प्रकार से है-
- पर्सनल लायबिलिटी – अगर जाने अनजाने आपके कारण यात्रा के दौरान किसी भी दूसरे व्यक्ति को किसी तरह की चोट लगती है या उसकी प्रॉपर्टी का नुकसान होता है तो इसकी भरपाई कंपनी द्वारा किया जाएगा।
- डिले और लोस्स ऑफ़ लगेज – अगर आपका चेक्ड इन सामान किसी कारण आपके पास देरी से पहुँचता है या एयरलाइन मैनेजमेंट के कारण खो जाता है तो उसकी भरपाई के लिए इन्शुरन्स कंपनी कवरेज देगी।
- लोस्स ऑफ़ पासपोर्ट -किसी कारण अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है तो डुप्लीकेट या नए पासपोर्ट के लिए कंपनी आर्थिक भरपाई करेगी।
- मेडिकल एक्सपेंसेस- किसी मेडिकल इमरजेंसी में बीमित व्यक्ति के इलाज़ के सारे खर्चे बीमा कंपनी उठाएगी।
- डेंटल ट्रीटमेंट – इमरजेंसी डेंटल ट्रीटमेंट के लिए भी कम्पनी आर्थिक मदद करेगी।
- ट्रिप डिले और कैंसलेशन – अगर किसी इमरजेंसी के कारण आपकी ट्रिप डिले या कैंसिल होती है तो आपके आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कम्पनी उठाएगी।
- मिस्ड कनेक्टिंग फ्लाइट- अगर आपकी कोई कनेक्टिंग फ्लाइट है और आपकी पहली फ्लाइट के समय पर न पहुंचने के कारण आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होती है तो आपको अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने में जो खर्च आएगा उसकी भरपाई कम्पनी करेगी।
- कंपेसनेट विजिट – किसी बीमित यात्री की होस्पिटलिज़शन की स्थिति में अगर किसी परिवार जन की जरूरत हो तो आपके किसी फॅमिली मेंबर के आपके पास आने और जाने के खर्च को कंपनी उठाएगी।
- हाईजैक डिस्ट्रेस अलाउंस- 12 घंटो से ाधित समय तक हाईजैक की परिस्थिति में कंपनी आपको डिस्ट्रेस अलाउंस के तौर पर कुछ मुआवजा देगी।
- पर्सनल एक्सीडेंट – ऐसी स्थिति में जब यात्री की किसी कारण दुर्घटना में अपंगता या मृत्यु हो जाती है तो कंपनी उसके लिए मुआवजा देगी।
- फाइनेंसियल इमरजेंसी असीस्टेंस – अगर किसी धोखेधड़ी या चोरी के कारण आपको आर्थिक हानि होती है तो आपकी यात्रा पर इसका कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए कंपनी आपको कुछ पैसो की मदद करेगी। जिससे आपकी यात्रा पूर्ण हो सके।
- रेपटरिएशन ऑफ़ मोर्टल रिमेंस – यात्रा के दौरान अगर किसी बीमित यात्री की मृत्यु हो जाती है तो उसके पार्श्व शरीर के वापस लाने के सारे खर्च को कवर कंपनी करेगी।
यूनिवर्सल सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स क्या कवर नहीं करता
जो चीज़े सोम्पो द्वारा कवर नहीं की जाती वो कुछ इस प्रकार है-
- किसी भी कृत को कवर नहीं किया जाएगा जो नशे की हालत में या शराब की वजह से की गयी हो।
- गुप्त रोग
- अगर आपका पासपोर्ट एयरलाइन सिक्योरिटी अथॉरिटी ने जप्त किया है तो वो कवर नहीं किया जाएगा।
- जानबूझ कर स्वयं को चोट पहुंचाना या आत्महत्या की कोशिश करना या कर लेना इसे कवर नहीं किया जाएगा।
- किसी कानून के उलंघन में पकड़े जाने को कवर नहीं किया जाएगा।
- कोई परमाणु संदूषण, युद्ध, दंगे, केमिकल या रेडियोएक्टिव के कारण हुए लोस्स को कवर नहीं किया जाएगा।
- मानसिक बीमारी या तनाव को कवर नहीं किया जाएगा।
यूनिवर्सल सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स लेने की प्रक्रिया
आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते है –
ऑनलाइन
ऑनलाइन ट्रेवल इन्शुरन्स लेना बहुत ही आसान है आपको बस सोम्पो के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद ट्रेवल इन्शुरन्स सेलेक्ट करके अपने ट्रिप की सारी डिटेल्स भरनी है। जैसे
- यात्रियों की संख्या
- यात्रियों की आयु
- छुट्टी के दिन
- किस देश की यात्रा करने जा रहे है
इसके बाद आपके सामने प्लान और प्लान चुनने के बाद प्रीमियम अमाउंट स्क्रीन पे बता दिया जाएगा। आप अपनी सुविधा अनुसार प्लान्स सेलेक्ट कर सकते है। आप सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स इसके ऑफिसियल साइट या पोलिसीबाज़ार जैसे साइट से भी खरीद सकते है
ऑफलाइन
इसके लिए आपको किसी इन्शुरन्स एजेंट की मदद लेनी होगी या अपने नज़दीकी यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शुरन्स के ब्रांच में भी जा सकते है। वहां आपको सबकुछ विस्तार पूर्वक बता दिया जाएगा।
निष्कर्ष
ट्रेवल इन्शुरन्स एक रक्षक की तरह काम करता है आपके और आपके अपनों के लिए जबभी आप यात्रा करते है और खास करके जब विदेश की यात्रा करते है। कोई नहीं जनता कब क्या अनचाही अनहोनी हमरे साथ घट जाए।
बहुत सारे देश बिमा ट्रेवल इन्शुरन्स के अपने देश में यात्रा नहीं करने देते। कारण बीएस एक ही है की अगर आपके साथ कोई आहिनि या परेशानी होती है विदेशी धरती पर तो आपके पास आपका इन्शुरन्स होना चाहिए जो आपको मानसिक और आर्थिक मदद दे पाए।
सारे कवर प्लान्स और फीचर को देखते हुए हम ये कह सकते है की यूनिवर्सल सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स में वो सारी खूबियां है जो एक यात्री को बेफिक्र होकर यात्रा करने का भरोसा देता है। इसके क्लेम सेटलमेंट रेश्यो भी 90% के ऊपर है, तो आप बिना ज्यादा कुछ सोचे आराम से यूनिवर्सल ट्रेवल इन्शुरन्स ले सकते है और अपनी यात्रा का भरपूर आनंद उठा सकते है।