LIC ने लॉन्च किये 4 नए टर्म इन्शुरन्स प्लान- 2024

LIC ने 6 अगस्त 2024 को 4 नए टर्म इन्शुरन्स प्लान लॉन्च किये है। जो है – एलआईसी युवा टर्म प्लान, एलआईसी डीजी टर्म प्लान, एलआईसी युवा क्रेडिट लाइफ और एलआईसी दिगी क्रेडिट लाइफ।

खास बात यह है की इन चारो में से एलआईसी युवा टर्म प्लान और और एलआईसी डीजी टर्म प्लान दोनों एक ही प्लान है। दूसरी तरफ एलआईसी युवा क्रेडिट लाइफ और एलआईसी डीजी क्रेडिट लाइफ भी एक ही तरह के प्लान है बस अंतर् दोनों के ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी का है।

जैसे एलआईसी युवा टर्म प्लान और एलआईसी युवा क्रेडिट लाइफ को आप केवल ऑफलाइन खरीद सकते है और एलआईसी डीजी टर्म प्लान और एलआईसी डीजी क्रेडिट लाइफ प्लान दोनों को एलआईसी के ऑफिसियल साइट (licindia.inhttps://licindia.in/term-assurance-plans)से ऑनलाइन खरीद सकते है। चलिए एक एक करके सभी प्लान को विस्तार से समझे।

LIC युवा टर्म प्लान

यह युवा टर्म प्लान 6 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया है। ये एक नॉन पर, नॉन लिंक्ड, इंडिविजुअल,लाइफ, प्योर रिस्क प्लान है। जो बीमित व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उसके फॅमिली को बिमा राशि का लाभ पहुंचाएगी। इस प्लान को कोई भी लाइसेंस धारी एजेंट, ब्रोकर, कॉर्पोरेट एजेंट और इन्शुरन्स मार्केटिंग फर्म ऑफलाइन के माध्यम से खरीद सकता है।

विशेषताएं

  • इसमें आपको विकल्प दिए जाते है दो मृत्यु लाभ में से कोई भी लेने के लिए। पहला है -लेवल सम एसोर्ड और दूसरा इंक्रीसिंग सम एसोर्ड।
  • स्पेशल रेट का ऑफर महिलाओं के लिए।
  • पालिसी टर्म और प्रीमियम पेइंग टर्म में से कोई भी चुनने की छूट।
  • सिंगल प्रीमियम, रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम चुनने की छूट।
  • किश्तों में लाभ भुगतान का विकल्प
  • स्मोकर और नॉन स्मोकर के लिए प्रीमियम रेट्स को वर्गीकृत किया गया है। जो नॉन स्मोकर के लिए यूनिनरी कोटिनिन टेस्ट के बाद मान्य होगा।

लाभ

  • पालिसी के अंत तक बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर कोई परिपक्वत्ता लाभ नहीं मिलेगा।
  • पालिसी के शुरुआत से परिपक्वता के अंत के पहले अगर कोई बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बिमा राशि का लाभ मिलेगा। पर बीमा सक्रिय यानि की चालू रहना चाहिए।
  • नियमित और सिमित भुगतान के तहत बिमा राशि के लाभ इस प्रकार से मिल सकते है- वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तिथि तक भुगतान किये गए प्रीमियम्स का 105% या फिर पूर्ण बीमा राशि का लाभ।
  • एकल प्रीमियम के तहत मृत्यु पश्चात 125% या पूर्ण बीमा राशि लाभ मिलेगा।
  • वार्षिक प्रीमियम राशि वो राशि है जो एक साल में देनी होगी जिसमे कोई भी टैक्स, राइडर प्रीमियम, अंडरराइटिंग प्रीमियम या अतिरिक्त प्रीमियम शामिल नहीं होंगे।
  • मृत्यु के समय मिलने वाली राशि पालिसी लेते समय जो विकल्प चुने गए होंगे उसपर निर्भर करेगी जैसे –

स्थिर बीमित राशि और बढ़ती हुई बीमित राशि

  • स्थिर बीमित राशि में वही मृत्यु लाभ राशि प्राप्त होगी जो बीमा लेने के समय तय की गयी थी।
  • बढ़ती हुई बीमित राशि में शुरुआत के 5 साल वही बीमा राशि रहेगी जो तय की गयी थी। फिर छठे साल से राशि हर साल 10 % से बढ़नी शुरू होगी जो पन्द्रहवे साल तक बढ़ेगी जबतक आपकी राशि दोगुनी न हो जाए। और बीमा अवधी के अंत तक इतनी ही रहेगी।
  • एक बार जो भी विकल्प चुने जाएगी पालिसी लेते समय उससे दोबारा बदला नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़े – एलआईसी टर्म इन्शुरन्स प्लान, बेनिफिट्स और फीचर्स

इसे भी पढ़े – टाटा एआईजी ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान, कवर और लाभ

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

न्यूनतम और अधिकतम प्रवेश आयुन्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
न्यूनतम और अधिकतम परिपक्वता आयुन्यूनतम 33 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष
न्यूनतम बिमा राशि50,00,000 ₹
अधिकतम बिमा राशि5,00,00,000 ₹
न्यूनतम प्रीमियमरेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम प्लान के लिए- 3,000₹
सिंगल प्रीमियम प्लान के लिए – 30,000 ₹

LIC डीजी टर्म प्लान

यह डीजी टर्म प्लान 6 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया है। ये एक नॉन पर, नॉन लिंक्ड, इंडिविजुअल,लाइफ, प्योर रिस्क प्लान है। जो बीमित व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उसके फॅमिली को बिमा राशि का लाभ पहुंचाएगी। इस योजना को सिर्फ ऑनलाइन खरीदा जा सकता है इसके लिए आपको lic के ऑफिसियल वेबसाइट(https://licindia.in) पर जाना होगा।

विशेषताएं

  • इसमें आपको विकल्प दिए जाते है दो मृत्यु लाभ में से कोई भी लेने के लिए। पहला है -लेवल सम एसोर्ड और दूसरा इंक्रीसिंग सम एसोर्ड।
  • स्पेशल रेट का ऑफर महिलाओं के लिए।
  • पालिसी टर्म और प्रीमियम पेइंग टर्म में से कोई भी चुनने की छूट।
  • सिंगल प्रीमियम, रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम चुनने की छूट।
  • किश्तों में लाभ भुगतान का विकल्प
  • स्मोकर और नॉन स्मोकर के लिए प्रीमियम रेट्स को वर्गीकृत किया गया है। जो नॉन स्मोकर के लिए यूनिनरी कोटिनिन टेस्ट के बाद मान्य होगा।

लाभ

  • पालिसी के अंत तक बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर कोई परिपक्वत्ता लाभ नहीं मिलेगा।
  • पालिसी के शुरुआत से परिपक्वता के अंत के पहले अगर कोई बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बिमा राशि का लाभ मिलेगा। पर बीमा सक्रिय यानि की चालू रहना चाहिए।
  • नियमित और सिमित भुगतान के तहत बिमा राशि के लाभ इस प्रकार से मिल सकते है- वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तिथि तक भुगतान किये गए प्रीमियम्स का 105% या फिर पूर्ण बीमा राशि का लाभ।
  • एकल प्रीमियम के तहत मृत्यु पश्चात 125% या पूर्ण बीमा राशि लाभ मिलेगा।
  • वार्षिक प्रीमियम राशि वो राशि है जो एक साल में देनी होगी जिसमे कोई भी टैक्स, राइडर प्रीमियम, अंडरराइटिंग प्रीमियम या अतिरिक्त प्रीमियम शामिल नहीं होंगे।
  • मृत्यु के समय मिलने वाली राशि पालिसी लेते समय जो विकल्प चुने गए होंगे उसपर निर्भर करेगी जैसे –

स्थिर बीमित राशि और बढ़ती हुई बीमित राशि

  • स्थिर बीमित राशि में वही मृत्यु लाभ राशि प्राप्त होगी जो बीमा लेने के समय तय की गयी थी।
  • बढ़ती हुई बीमित राशि में शुरुआत के 5 साल वही बीमा राशि रहेगी जो तय की गयी थी। फिर छठे साल से राशि हर साल 10 % से बढ़नी शुरू होगी जो पन्द्रहवे साल तक बढ़ेगी जबतक आपकी राशि दोगुनी न हो जाए। और बीमा अवधी के अंत तक इतनी ही रहेगी।
  • एक बार जो भी विकल्प चुने जाएगी पालिसी लेते समय उससे दोबारा बदला नहीं जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

न्यूनतम और अधिकतम प्रवेश आयुन्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
न्यूनतम और अधिकतम परिपक्वता आयुन्यूनतम 33 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष
न्यूनतम बिमा राशि50,00,000 ₹
अधिकतम बिमा राशि5,00,00,000 ₹
न्यूनतम प्रीमियमरेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम प्लान के लिए- 3,000₹
सिंगल प्रीमियम प्लान के लिए – 30,000 ₹

ध्यान दे – LIC युवा टर्म प्लान और LIC डीजी टर्म प्लान दोनों के फीचर्स और बेनिफिट्स एक ही है मतलब दोनों एक ही योजनाए है फर्क बस ऑनलाइन और ऑफलाइन का है। LIC युवा टर्म प्लान ऑफलाइन उपलब्ध है और LIC डीजी टर्म प्लान सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध है।

LIC का युवा क्रेडिट लाइफ

LIC युवा क्रेडिट योजना गैर भागीदारी, गैर लिंक्ड शुद्ध जोखिम योजना है जो बीमित व्यक्ति के जीवन से जुडी है।

  • इस योजना को इसलिए बनाया गया है ताकि बीमित व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके परिवार को ऋण(LOAN) के पुनर्भुगतान से राहत दी जा सके।
  • इस योजना के तहत पालिसी की अवधी के दौरान किसी भी तरह के लाभ को पालिसी धारक को नहीं दिया जाएगा क्युकी यह एक गैर – भागीदारी योजना है।
  • यह योजना केवल ऑफलाइन ही उपलब्ध है जिसे आप किसी भी इन्शुरन्स फर्म, लाइसेंस धारी एजेंट, कॉर्पोरेट एजेंट या ब्रोकर से खरीद सकते है।

विशेषताएं

इसमें आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से आप कुछ भी अपनी पसंद का चुनने के लिए सक्षम होंगे जैसे –

  • इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार पालिसी की अवधी और प्रीमियम की अवधी चुन सकते है।
  • आप सिंगल प्रीमियम या सीमित प्रीमियम भुगतान में से कोई भी चुन सकते है।
  • महिलाओ के लिए विशेष पालिसी रेट का ऑप्शन दिया गया है।
  • उच्च बिमा राशि पर आकर्षक लाभ दिया जाएगा।
  • प्रीमियम ड्रॉ के दो विकल्पों में से (स्मोकर और नॉन – स्मोकर) आप चुन सकते है। नॉन- स्मोकर के लिए यूनिनरी कोटिनिन टेस्ट जरूरी होगा उसके आधार पर ही प्रीमियम्स तय की जाएगी।
  • अन्य सभी मामलो में स्मोकर दरे लागु की जाएगी।
  • बीमित व्यक्ति होनी सुविधानुसार पालिसी लेते समय लोन ब्याज़ दर चुन सकता है।

कुछ अन्य विशेषताएं

  • यह एक घटती हुई टर्म इन्शुरन्स प्लान है जिसमे मृत्यु लाभ पालिसी की अवधी के साथ घटती जाएगी। जो जोखिम कवर सेड्यूल में हर साल मृत्यु बीमित राशि लाभ दिखाई जाएगी।
  • पालिसी धारक को उसके ऋण के नियम और शर्तो के अनुसार मूल बीमित राशि, पालिसी की अवधी और ब्याज दरों का चुनाव करना होगा।
  • मृत्यु लाभ दिखने के लिए एक कवर सेड्यूल बनाया जाएगा जिसका आधार मूल बीमित राशि, पालिसी अवधी और ब्याज दरें होंगी। आपको उपलब्ध कराई गयी मूल ब्याज़ दर 6% से 12% तक होंगी। चाहे आपकी ऋण देने वाली फर्म या कंपनी ने जो भी ब्याज दरें तय की हो उसका इस पॉलिसी की दरों पर कोई प्रभाव नहीं होगा।

लाभ

  • बीमा के सक्रिय रहते हुए अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बिमा राशि का लाभ बीमित व्यक्ति के परिवार जनो को मिलेगा।
  • सिमित प्रीमियम भुगतान वाली पालिसी के लिए बीमित राशि वह दी जाएगी जो निचे दिए गए दो विकल्पों में से ज्यादा हो
  1. अबतक भुगतान किये गए प्रीमियम्स का 105%
  2. मृत्यु होने पर मिलने वाली पूर्ण बीमा राशि
  • सिंगल प्रीमियम में दिए गए प्रीमियम राशि में टैक्स और अतिरिक्त शामिल नहीं होंगे।
  • सिंगल प्रीमियम पालिसी में बीमा राशि वही होगी जो बीमा लेते समय तय की गयी होंगी।
  • पालिसी के हर साल के लिए अनुसूची में बताया गया है की जोखिम कवर के लिए बीमित राशि कितनी होगी।
  • अगर पालिसी के अंत तक बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो बीमा राशि लाभ नहीं दिया जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

न्यूनतम प्रवेश आयु18 वर्ष
अधिकतम प्रवेश आयु45 वर्ष
न्यूनतम परिपक्वत्ता आयु23 वर्ष
अधिकतम परिपक्वत्ता आयु75 वर्ष
न्यूनतम बीमा राशि50,00,000 ₹
अधिकतम बीमा राशि5,00,00,000
न्यूनतम प्रीमियम3,000 सीमित पालिसी प्लान के लिए,
13,000 सिंगल पालिसी प्लान के लिए

LIC डीजी युवा क्रेडिट लाइफ

LIC युवा क्रेडिट योजना गैर भागीदारी, गैर लिंक्ड शुद्ध जोखिम योजना है जो बीमित व्यक्ति के जीवन से जुडी है।

  • इस योजना को इसलिए बनाया गया है ताकि बीमित व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके परिवार को ऋण(LOAN) के पुनर्भुगतान से राहत दी जा सके।
  • इस योजना के तहत पालिसी की अवधी के दौरान किसी भी तरह के लाभ को पालिसी धारक को नहीं दिया जाएगा क्युकी यह एक गैर – भागीदारी योजना है।
  • यह योजना आप केवल ऑनलाइन खरीद सकते है जिसके लिए आपको LIC के ऑफिसियल साइट(licindia.in) पर जाना होगा। जहाँ से आप इस टर्म इन्शुरन्स को खरीद सकते है।

विशेषताएं

इसमें आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से आप कुछ भी अपनी पसंद का चुनने के लिए सक्षम होंगे जैसे –

  • इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार पालिसी की अवधी और प्रीमियम की अवधी चुन सकते है।
  • आप सिंगल प्रीमियम या सीमित प्रीमियम भुगतान में से कोई भी चुन सकते है।
  • महिलाओ के लिए विशेष पालिसी रेट का ऑप्शन दिया गया है।
  • उच्च बिमा राशि पर आकर्षक लाभ दिया जाएगा।
  • प्रीमियम ड्रॉ के दो विकल्पों में से (स्मोकर और नॉन – स्मोकर) आप चुन सकते है। नॉन- स्मोकर के लिए यूनिनरी कोटिनिन टेस्ट जरूरी होगा उसके आधार पर ही प्रीमियम्स तय की जाएगी।
  • अन्य सभी मामलो में स्मोकर दरे लागु की जाएगी।
  • बीमित व्यक्ति होनी सुविधानुसार पालिसी लेते समय लोन ब्याज़ दर चुन सकता है।

कुछ अन्य विशेषताएं

  • यह एक घटती हुई टर्म इन्शुरन्स प्लान है जिसमे मृत्यु लाभ पालिसी की अवधी के साथ घटती जाएगी। जो जोखिम कवर सेड्यूल में हर साल मृत्यु बीमित राशि लाभ दिखाई जाएगी।
  • पालिसी धारक को उसके ऋण के नियम और शर्तो के अनुसार मूल बीमित राशि, पालिसी की अवधी और ब्याज दरों का चुनाव करना होगा।
  • मृत्यु लाभ दिखने के लिए एक कवर सेड्यूल बनाया जाएगा जिसका आधार मूल बीमित राशि, पालिसी अवधी और ब्याज दरें होंगी। आपको उपलब्ध कराई गयी मूल ब्याज़ दर 6% से 12% तक होंगी। चाहे आपकी ऋण देने वाली फर्म या कंपनी ने जो भी ब्याज दरें तय की हो उसका इस पॉलिसी की दरों पर कोई प्रभाव नहीं होगा।

लाभ

  • बीमा के सक्रिय रहते हुए अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बिमा राशि का लाभ बीमित व्यक्ति के परिवार जनो को मिलेगा।
  • सिमित प्रीमियम भुगतान वाली पालिसी के लिए बीमित राशि वह दी जाएगी जो निचे दिए गए दो विकल्पों में से ज्यादा हो
  1. अबतक भुगतान किये गए प्रीमियम्स का 105%
  2. मृत्यु होने पर मिलने वाली पूर्ण बीमा राशि
  • सिंगल प्रीमियम में दिए गए प्रीमियम राशि में टैक्स और अतिरिक्त शामिल नहीं होंगे।
  • सिंगल प्रीमियम पालिसी में बीमा राशि वही होगी जो बीमा लेते समय तय की गयी होंगी।
  • पालिसी के हर साल के लिए अनुसूची में बताया गया है की जोखिम कवर के लिए बीमित राशि कितनी होगी।
  • अगर पालिसी के अंत तक बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो बीमा राशि लाभ नहीं दिया जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

न्यूनतम प्रवेश आयु18 वर्ष
अधिकतम प्रवेश आयु45 वर्ष
न्यूनतम परिपक्वत्ता आयु23 वर्ष
अधिकतम परिपक्वत्ता आयु75 वर्ष
न्यूनतम बीमा राशि50,00,000 ₹
अधिकतम बीमा राशि5,00,00,000
न्यूनतम प्रीमियम3,000 सीमित पालिसी प्लान के लिए,
13,000 सिंगल पालिसी प्लान के लिए

निष्कर्ष

एलआईसी के ये चारो नए प्लान बहुत ही कारगर साबित होंगे। टर्म लाइफ इन्शुरन्स के रूप में ये प्लान काफी अच्छे है। खास करके एलआईसी के युवा क्रेडिट लाइफ प्लान जो बीमित व्यक्ति के मृत्यु पश्चात उसके परिवार जनो को ऋण के किश्तों की चिंता से मुक्त करता है। आप अपनी आवश्यकता अनुसार इसमें से कोई भी प्लान ले सकते है। और अपने बाद अपने फॅमिली के लिए एक आर्थिक सुरक्षा दे सकते है।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow us