ओरिएंटल इन्शुरन्स कंपनी के बारे में जानकारी
श्री आर. आर सिंह अभी ओरिएंटल इन्शुरन्स कंपनी के चेयर पर्सन है। इस कंपनी का पूरा नाम दी ओरिएंटल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड है। यह एक नॉन लाइफ इन्शुरन्स यानि जनरल इन्शुरन्स कंपनी है और इसे 12 सितम्बर 1947 से शुरू किया गया था। यह कम्पनी दी ओरिएंटल गवर्नमेंट सिक्योरिटी लाइफ असौरेन्स कम्पनी के सहायक कम्पनी के रूप में शुरू की गयी थी। आज ये कंपनी एक अच्छे फाइनेंसियल ग्रोथ के साथ अपनी सेवा प्रदान क रही है और क्लेम सेटलमेंट में अपना विश्वसनीय प्रदर्शन करके लम्बे समय से अपने ग्राहकों का भरोसा कायम किये हुए है।
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स की विशेषताएं(Features)
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स में वो सारी विशेषताएं है जो आपके ट्रेवल को आसान और सुविधापूर्ण बना सकती है। आइये जानते है –
- ट्रिप से सम्बंधित इन्शुरन्स
- हेल्थ से सम्बंधित इन्शुरन्स
- फ्लाइट से संबंधित इन्शुरन्स
- यात्रा के दौरान चोट या मृत्यु से सम्बन्धित इन्शुरन्स
- पढ़ाई या जॉब के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स
- बिज़नेस के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स
- आपकी सहायता के लिए और आपके सारे सवालों के जवाब के लिए 24/7 हेल्प लाइन की सुविधा।
ऐसे ही और बहुत सी विशेषताएं है जो ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स आपको देता है। जिसे गहराई से जानने के लिए आपको ओरिएंटल जनरल इन्शुरन्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
और जाने – केयर ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकरी, कवर, विशेषताएं, प्लान और बेनिफिट्स के साथ।
और जाने – स्टार ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान, लाभ, कवर सबकुछ सरल भाषा में।
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स ने 3 तरह के प्लान्स लांच किये है। इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह के ट्रेवल को कवर किया है जो हर उम्र और हर पेशे के लोगो को कवर कर सकती है।इनके वर्त्तमान तीन ट्रेवल पॉलिसीस है, भारत दर्शन पॉलिसी, ओवरसीज मेडिक्लेम पॉलिसीऔर फ्लाइट कूपन पालिसी। आपके प्लान्स के प्रीमियम और सम एसोर्ड की राशि इस बात पर तय की जाएगी की आपकी यात्रा में अमेरिका और कनाडा शामिल है या नहीं –
- प्लान फॉर स्टूडेंट्स एंड एम्प्लोयी – इसमें आपको 1 बार में 12 महीनो के लिए कवरेज दी जाएगी। ये छात्र और कर्मचारी जो बाहर देश में काम करते है या करने के लिए जाना चाहते है दोनों के लिए फायदेमंद है।
2. प्लान फॉर फ्रीक्वेंट फ्लायर – ये खास करके कॉर्पोरेट से जुड़े लोगो के लिए काफी फायदेमंद है। क्यूंकि इसे व्यापार के लिए बार बार बाहर जाने या यात्रा करने वाले व्यक्ति के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।
इसके अंतर्गत आपको 1 साल के लिए कवरेज दी जाएगी। पर आपको एक साल में 180 दिनों के लिए ही ट्रेवल कवरेज मिलेगी। और आपकी 1 ट्रिप 60 दिनों से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
3. हॉलिडे ट्रेवल इन्शुरन्स – इस प्लान के अनुसार आप सिंगल और मल्टी ट्रिप को चुन सकते है। इसमें आपको सारे कवर शामिल मिलेंगे। इसमें दो तरह के प्लान्स दिए गए है सिल्वर और गोल्ड। जिसमे सिल्वर में आपको कम सम एसोर्ड और प्रीमियम की राशि मिलेगी गोल्ड के मुकाबले।
इसमें आप मल्टी ट्रिप को 30 से 45 दिनों तक के लिए बढ़ा सकते है।
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स आपको 10,00,000 USD का सम एसोर्ड अमाउंट देता है। पर ये अमाउंट कुछ टर्म और कंडीशन के हिसाब से और आपके प्लान्स और डेस्टिनेशन के अनुसार कम भी हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स के टर्म एंड कंडीशंस को अच्छे से पढ़े।
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स क्या-क्या कवर करता है
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स के कवर्स कुछ इस प्रकार से है –
- लोस्स ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज – अगर आपका चेक्ड इन बैगेज खो जाता है तो आर्थिक रूप से इसकी भरपाई की जाएगी।
- लोस्स ऑफ़ पासपोर्ट – आपका पासपोर्ट खो जाने पर उसके बदले नए या डुप्लीकेट पासपोर्ट या जरूरी डोक्युमेंट के लिए आपको आर्थिक भरपाई की जाएगी।
- हाईजैक डिस्ट्रेस अलाउंस – फ्लाइट हाईजैक होने पर एक सिमित समय सिमा के बाद फ्लाइट हाईजैक होने से मासिक तनाव और असहजता के लिए भत्ते के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी।
- डेंटल ट्रीटमेंट – डेंटल ट्रीटमेंट के लिए भी आपको कवरेज मिलेगी।
- ट्रिप डिले और कैंसलेशन – अगर आपकी ट्रिप डिले या कैंसिल होती है और इसके लिए आपको कोई आर्थिक हानि होती है तो उसके लिए भी आपको आर्थिक हानि की भरपाई की जाएगी।
- डेथ कवर – यात्रा के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु यात्रा के दौरान होती है तो इसके लिए भी कवरेज प्रदान की गयी है।
- डिसेबिलिटी कवर – किस कारण अगर बीमित व्यक्ति की दीर्घटना में अपंगता होती है तो इसे भी कवर किया जाएगा।
- कैशलेस ट्रीटमेंट – जरूरत पड़ने पर आपको ओरिएंटल के नेटवर्क हॉस्पिटल में आपको कैशलेस इलाज़ की सुविधा दी जाएगी।
- पर्सनल लायबिलिटी – अगर किसी स्टूडेंट की वजह से किसी थर्ड पार्टी को चोट पहुँचती है या सम्पत्ति का नुक्सान होता है तो उसे कम्पनी द्वारा कवर किया जाएगा।
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स क्या-क्या कवर नहीं करता है
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स जो कुछ कवर नहीं करता वो नीचे विस्तार से दिया गया है –
- आयोनाइज़ रटिएशन के कारण हुई कोई बीमारी या हानि
- HIV/AIDS
- किसी भी दंगे या इलीगल एक्टिविटी में शामिल होने से हुई हानि
- आंतरिक या बाह्य युद्ध या युद्ध जैसे परिस्थिति से हुई हानि
- किसी साहसिक या ख़तरनाक खेलकूद में भाग लेने से हुई चोट या अपंगता
- सिक्योरिटी इशू के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पासपोर्ट जब्त होना
ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी को कैसे खरीद सकते है
आप पालिसी लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके को अपना सकते है
ऑनलाइन
- आपको ओरिएंटल इन्शुरन्स कम्पनी लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा (https://orientalinsurance.org.in/)जिसपे जाकर आप ट्रेवल इन्शुरन्स वाले पार्ट को सेलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद आप अपनी जरूरत िर ॉंड के हिसाब से अपनी यात्रा की पूरी जानकारी देंगे जैसे – किस देश जाना है, यात्रियों की संख्या, उम्र, कितने दिनी के लिए जाना है आदि।
- आप पोलिसीबाज़ार जैसे पोर्टल का भी सहयोग ले सकते है ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स लेने के लिए। इसके लिए आपको पोलिसीबाज़ार की ऑफिसियल साइट (https://www.policybazaar.com/insurance-companies/oriental-travel-insurance/) पर जाना होगा जहा आप बिलकुल वही चीज़े दोहराएगे जो ऊपर बताई गयी है, और आप आसानी से ये पालिसी ले सकते है।
- आपकी सुविधा के लिए आपकी मदद में 24/7 की हेल्पलाइन सुविधा दी जाती है जिसकी मदद से आप अपनी कोई भी दुविधा के लिए मदद ले सकते है।
ऑफलाइन
- आपको आपके किसी नज़दीकी ओरिएण्टल इन्शुरन्स कंपनी के ब्राँच ऑफिस में जाना होगा।
- वह पर आप अपने हिसाब से प्लान का चुनाव करके फॉर्म भरेंगे। जिसमे आपको सारी जानकारिया साझा करनी होगी।
- कम्पनी द्वारा सारे जांच करने के बाद आप आसानी से पालिसी ले सकते है।
- आप लाइसेंस धारी एजेंट की मदद भी ले सकते है पालिसी को समझने और खरीदने के लिए।
निष्कर्ष
ओरिएंटल इन्शुरन्स कंपनी बहुत पुरानी और विश्वसनीय कंपनी है जो दशको से अपनी सेवा ग्राहकों को दे रही है। आप इनकी कवरेज देखकर ये सुनिश्चित क्र सकते है की कम्पनी जरूरत की सारी चीज़ो को कवर क्र रही है जो एक यात्री को यात्रा के दौरान जरूरत पद सकती है। येसब देखते हुए इस लेख के माध्यम से आप ओरिएंटल की ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी बेझिझक ले सकते है। अगर आपके कुछ सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।
प्रश्नोत्तर
क्या ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स पर्सनल लायबिलिटी कवर करता है?
जी हाँ, बिलकुल ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स आपके पर्सनल लायबिलिटी को कवर करता है।
ओरिएण्टल ट्रेवल इन्शुरन्स का सम एसोर्ड राशि कितनी हैं?
ओरिएंटल की सम असोर्ड राशि 10 लाख अमेरिकी डॉलर है।
ओरिएण्टल ट्रेवल इन्शुरन्स की प्रीमियम कितनी है?
देखिये ओरिएंटल ट्रेवल इन्शुरन्स डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह के ट्रिप के लिए प्लान प्रोवाइड करता है। फिर आगे बहुत सारी चीज़ो को ध्यान में रखकर प्रीमियम तय की जाती है जैसे – यात्री की उम्र, यात्रियों की संख्या, आपकी डेस्टिनेशन, कितने दिनों के लिए जा रहे है सबकुछ। इन्ही सब चीज़ो पर आपकी प्रीमियम राशि तय होती है।