न्यू इंडिया असौरेन्स कम्पनी लिमिटेड की शुरुआत 1919 में हुई थी। इसकी स्थापना सर दोराबजी टाटा ने की थी। आज की तारीख़ में ये कंपनी 25 देशो में अपनी सेवा दे रही है। नई इंडिया असौरेन्स के 1900 से ज्यादा ऑफिस भारत भर में 13 हज़ार से ज्यादा कर्मचारियों द्वारा चलाया जा रहा है।
इस कम्पनी के इन्शुरन्स के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए बीएसएफआई (BSFI) की तरफ से मोस्ट प्रेफर्ड वर्कप्लेस अवार्ड, जनरल इन्शुरन्स कम्पनी ऑफ़ दी ईयर, एटासेंट स्टार ऑफ़ दी इंडस्ट्री अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप का अवार्ड भी मिल चूका है।
ऐसे ही इनकी सेवाओं में से एक ट्रेवल इन्शुरन्स भी है जिसमे ये डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की सेवाएं देते है जिसके बारे में हम आगे जानेगे।
इसे भी पढ़े – आईसीआईसीआई ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकारी, प्लान, लाभ, कवर सबकुछ।
इसे भी पढ़े – यूनाइटेड इंडिया ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स और कवर की जानकारी।
न्यू इंडिया ट्रेवल इन्शुरन्स विशेषताए
न्यू इंडिया ट्रेवल असोरेन्स ट्रेवल इन्शुरन्स की मुख्या विशेषताएं कुछ इस प्रकार से है-
- मेडिकल की सुविधा – यात्रा आपके बीमार पड़ने पर आपको मेडिकल सुविधा दी जाती है जिसमे कैशलेस ट्रीटमेंट, डेंटल ट्रीटमेंट, मेडिकल ईवाक्यूएशन,ओपीडी हर तरह की सुविधा दी जाएगी।
- यात्रा सम्बन्धित सुविधा – आपकी यात्रा अगर बाधित होती है या डिले होती है या कैंसिल होती है, पासपोर्ट खो जाता है या चेक्ड इन बैगेज खो जाता है या डिले होता है, इन सबके लिए आपको मदद मिलेगी।
- फ्लाइट सम्बन्धित सुविधा- आपके फ्लाइट के कैंसिल होने या डिले होने पर या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट के मिस होने पर आर्थिक मदद मिलेगी।
- न्यू इंडिया ट्रेवल इन्शुरन्स आपको 5 लाख USD तक का सम एसोर्ड देता है।
दी न्यू इंडिया ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स
न्यू इंडिया ट्रेवल इन्शुरन्स डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों के लिए प्लान्स प्रोवाइड करता है आइये जानते है वो कोण कोण से है –
डोमेस्टिक प्लान
न्यू इंडिया के डोमेस्टिक ट्रेवल इन्शुरन्स ला नाम सुहाना सफ़र पालिसी है। जिसके अंतर्गत आप भारत भ्रमण कर सकते है। इसमें आपको अधिकतम 60 दिनों के लिए पालिसी कवर दी जाएगी। इसमें फ्लाइट, ट्रैन, बस, बोट या बाई रोड सबके लिए कवरेज दी जाएगी।
इंटरनेशनल प्लान
- न्यू इंडिया ओवरसीज मेडिक्लैम ट्रेवल इन्शुरन्स (एम्प्लोयी एंड स्टूडेंट्स) – ये पालिसी एम्प्लोयी और स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। जो लोग विदेश में पढ़ना और काम करना चाहते है उनके लिए उन्हें एक सिमित समय तक विदेशो में रहन पड़े ये पालिसी उनके लिए बनी है। ये आपके पुरे स्टडी या वर्किंग टाइम पीरियड तक आपको कवरेज देगी।
- इसमें आपको बैगेज, पासपोर्ट, मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल रीपटरिएशन, पर्सनल लायबिलिटी के साथ और भी बहुत से कवर प्रदान किये जाएंगे।
- इसमें आपको 50000 USD से लेकर 500000 USD तक के सम एसोर्ड राशि दी जाएगी।
- न्यू इंडिया ओवरसीज मेडिक्लैम ट्रेवल इन्शुरन्स (बिज़नेस एंड हॉलीडेज) – अगर आप कॉर्पोरेट जगत से है और बार-बार विदेश जाने की जरूरत पड़ती है, या फिर अकेले या फॅमिली के साथ विदेशों में छुटिया बिताना चाहते है तो ये पालिसी ले सकते है।
- इसमें आपको 365 दिनों की पॉलिसी अवधी मिल सकती है।
- इसमें भी आपको वो सारे कवरेज दिए जाएगे जो मेंशन किये गए है जैसे लोस्स ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज, लोस्स ऑफ़ पासपोर्ट, मेडिकल फैसिलिटी, पर्सनल एक्सीडेंट्स, पर्सनल लायबिलिटी सबकुछ।
ध्यान दें – इंटरनेशनल प्लान में आपको इन्क्लूडिंग USA और CANADA और एक्सक्लूडिंग USA और CANADA जैसे प्लान मिलेंगे। अगर आप इन्क्लूडिंग USA और CANADA का प्लान लेते है तो प्रीमियम अमाउंट ज्यादा होंगे, एक्सक्लूडिंग USA और CANADA के मुकाबले।
न्यू इंडिया असौरेन्स ट्रेवल इन्शुरन्स के कवर और नॉन कवर
कवर | नॉन- कवर |
डिले एंड लोस्स ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज– आपके चेक्ड इन बैगेज का डिले या लोस्स होना। | प्री ऑक्सिटिंग डिजीज – पहले से कोई बीमारी |
लोस्स ऑफ़ पासपोर्ट – आपके पासपोर्ट का लोस्स होना। | प्रेग्नेंसी या उससे जुडी कोई भी ट्रीटमेंट |
पर्सनल लायबिलिटी – बीमित व्यक्ति के कारण किसी को आर्थिक नुकसान होता है तो उसकी भरपाई। | सुसाइड करना या करने की कोशिश |
मेडिकल एक्सपेंसेस – यात्रा के दौरान किसी बीमारी के चपेट में आने के कारण हुए खर्चे या कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा या यात्रा के दौरान बीमित व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके पार्श्व शरीर को वापस देश लेन का खर्च। | अल्कोहल या किसी भी नशीली का सेवन या सेवन के कारण कोई भी इललीगल या गलत काम में इनवॉल होना |
ट्रिप रिलेटेड कवर– आपके ट्रिप के कैंसिल डिले या हाईजैक होने पर आर्थिक मदद | किसी भी साहसिक कार्य या खेलकूद में हिस्सा लेने से हुई चोट या हानि |
फ्लाइट रिलेटेड कवर – फ्लाइट के डिले,कैंसिल या कनेक्टिंग फ्लाइट के मिस होने पर कवर | किसी रेडिएशन के चलते हुई इन्फेक्शन या अस्वस्था |
पर्सनल एक्सीडेंट– किसी दुर्घटना के कारण हुए अपंगता या मृत्यु के लिए कवर | किसी भी दंगे या वॉर में शामिल होने पर या किसी गैरकानूनी प्रक्रिया के शामिल होने पर |
इमरजेंसी फाइनेंसियल असिस्टेंस– किसी कारण आर्थिक रूप से आपातकालीन जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद | किसी भी बीमारी के इलाज के लिए विदेश जाने को या डॉक्टर के सलाह के बिना यात्रा करने को भी कवर नहीं किया जाएगा |
न्यू इंडिया ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी को कैसे ख़रीदे
न्यू इंडिया की ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से खरीद सकते है।
ऑनलाइन
- ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको न्यू इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट(https://www.newindia.co.in/) पर जाना होगा।
- वह पर आपको ट्रेवल का एक ऑप्शन दिखाई देगा या प्रोडक्ट में जाकर भी आप ट्रेवल ऑप्शन को चुन सकते है।
- उसके बाद आप अपनी जरूरी इनफार्मेशन देंगे।
- उसके बाद आपकी दी गयी इनफार्मेशन के हिसाब से आपकी प्रीमियम तय होगी।
- आप क्रेडिट, डेबिट या ऑनलाइन पेमेंट के जरिये आप अपना प्रीमियम चूका सकते है।
- ऑनलाइन न्यू इंडिया की पालिसी लेने के लिए आप पोलिसीबाज़ार जैसे ऑनलाइन पोर्टल का भी उपयोग कर सकते है। जिसके लिए आपको पोलिसीबाज़ार के वेबसाइट पर जाना होगा(https://www.policybazaar.com/insurance-companies/new-india-assurance-travel-insurance/) यहाँ से भी आप अपनी इनफार्मेशन देकर अपने अकॉर्डिंग न्यू इंडिया असौरेन्स ट्रेवल इन्सुरेंस की अलग अलग तरह की पालिसी का चुनाव कर सकते है।
ऑफलाइन
- ऑफलाइन के लिए आपको न्यू इंडिया के कोई नजदीकी ब्रांच ऑफिस में जाना होगा।
- वह पर आप अपने जरूरत के हिसाब से फॉर्म लेंगे और सारे इनफार्मेशन भर के जमा कर देंगे। उसके बाद आपको प्रीमियम राशि या पालिसी की राशि बता दी जाएगी।
- इसके बाद आप कैश या ऑनलाइन पेमेंट की मदद से आपकी किस्ती चूका क्र ये पालिसी ले सकते है।
- आप चाहे तो कोई लाइसेंस धरी एजेंट या ब्रोकर की मदद लेकर बी पालिसी खरीद सकते है।
- बाकि ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों के लिए कंपनी 24/7 हेल्पलाइन की सुविधा देती है जिससे आप अपने सारे सवाल पूछ सकते है।
प्रश्नोत्तर
न्यू इंडिया असौरेन्स ट्रेवल इन्सुरेंस की प्रवेश आयु कितनी है?
न्यू इंडिया असौरेन्स ट्रेवल इन्सुरेंस की प्रवेश आयु न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 70 वर्ष है। अगर 70 वर्ष से जयदा उम्र के लोग पालिसी लेना चाहते है तो उन्हें कम्पनी की नियम एवं शर्तो को पढ़ना और जानना पड़ेगा या हेल्प देश से पूछ ताछ करनी पड़ेगी।