नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स(National Travel Insurance)के प्लान्स, लाभ, कवर की पूरी जानकारी-2024

national travel insurance
image credit to Pixabay and edit by shudhhincome

नेशनल इन्शुरन्स ट्रेवल इन्शुरन्स

नेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी का गठन 5 दिसंबर 1906 में हुआ था यह जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के चार सहायक कंपनियों में से एक थी और यह भारत की सबसे पहले जनरल इंश्योरेंस कंपनी भी बनी। 1972 में जनरल इंश्योरेंस बिजनेस नेशनलाइजेशन एक्ट पारित होने के बाद इसे 21 विदेशी और 11 भारतीय कंपनियों के साथ विलय करने के बाद बनाया गया। इसका हेड क्वार्टर कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है। इस कम्पनी का पूरा स्वामित्व भारत सरकार के पास है मतलब ये एक सरकारी इन्शुरन्स कम्पनी है। नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स कंपनी के इन्शुरन्स प्रोडक्ट में से के ट्रेवल इन्शुरन्स भी है जिसकी चर्चा हम आगे लेख में करेंगे।

हमे ट्रेवल इन्शुरन्स की जरूरत क्यों है

आम तौर पर हम अपने पुरे जीवन काल में बहुत ही कम ट्रेवल कर पाते है। वो इसके लिए भी हम बहुत दिनों से प्लानिंग कर रहे होते है पैसे जोड़ रहे होते है। क्युकी हम भारतीयों को पैसो की कीमत अच्छे से पता है और हम हर काम अपने बजट के हिसाब से करते है।

देश विदेश घूमना और अच्छी यादें संजोना हर किसी का सपना होता है। पर क्या हो जब इतना सबकुछ करके हम यात्रा पर निकले और कोई अनहोनी हो जाए जैसे बैग का डिले होना या चोरी होना, पासपोर्ट का खो जाना, किसी बीमारी के चपेट में आना, चोट लगना, पढ़ाई में रुकावट आना, कर्मचारियों के लिए कवच।

कोई भी दर्घटना पूछ कर या बता कर हमारे सामने नहीं आती। पर जब सामने आ जाती है तो उससे हमे निपटना भी पड़ता है। बस इन्ही सारी अनचाही चीज़ो से बचने के लिए और अपनी यात्रा को सरलता पूर्वक पूरा करने के लिए हमे ट्रेवल इन्शुरन्स की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़े – सोम्पो ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकारी हिंदी में।

इसे भी पढ़े – न्यू इंडिया ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान बेनिफिट्स कवर की जानकारी।

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स के फीचर्स

इसके बहुत सारे फीचर्स है जो आपकी यात्रा में आपको सुरक्षा देने के लिए पर्याप्त होंगे जैसे –

  • ट्रेवल कवर – इसमें आपको आपके चेक्ड इन बैग से लेकर पासपोर्ट तक के लिए कवर दी जाएगी।
  • हेल्थ एक्सपेंसेस– हेल्थ से सम्ब्नधित कोई भी असुविधा होने पर आपको जरूरी सुविधाएं या ट्रीटमेंट प्रदान की जाएगी।
  • प्री एक्सिस्टिंग डिजीज – अगर 48 महीने अंदर आपकी कोई बीमारी का पता चला है या आप उसी चपेट में है तो उसे कवर किया जाएगा।
  • सम एसोर्ड – नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स आपको अध्कितम 5,00,000 $ तक का सम एसोर्ड अमाउंट प्रदान करेगी।
  • प्लान्स – नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स आपको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह के प्लान प्रोवाइड करता है।

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान्स

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स आपको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों के लिए प्लान प्रोवाइड करता है। आइये इसके प्लान्स को विस्तार से समझे –

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स आपको ओवरसीज मेडिक्लेम पालिसी में 3 तरह के प्लान प्रोवाइड करता है

  1. बिज़नेस एंड हॉलिडे
  2. एम्प्लोयीमेन्ट एंड स्टडीज
  3. कॉर्पोरेट फ्रेक्वेंट फ्लायर

बिज़नेस एंड हॉलिडे – ये प्लान छुट्टी मनाने वालो और या व्यापार की कारण विदेश जाने वालो के लिए बनाई गयी है। इसमें आपको बैगेज कवर, पासपोर्ट कवर, मेडिकल कवर ऐसे बहुत सारे कवर मिलेंगे जो आपकी यात्रा को चिंतामुक्त बनाने में आपकी मदद करेंगे। इसमें आपको 50,000 USD से लेकर 5,00,000 USD तक के सम एसोर्ड यानि बीमा राशि मिल सकती है।

एम्प्लोयीमेन्ट एंड स्टडीज – ये प्लान उन लोगो के लिए लाभदायक है जो काम या पढ़ाई के लिए विदेशो के तरह रुख करते है। ये आपको आपके काम या पढ़ाई के टाइम पीरियड तक आपको कवर करेगा और वो सारी कवरेज भी प्रदान करेगा जो आपके काम और पढ़ाई में बाधा आने से रोके। इसमें आपको 1,50,000 USD से 5,00,000 तक के सम एसोर्ड प्रदान किया जाएगा।

कॉर्पोरेट फ्रीक्वेंट फ्लायर – ये प्लान उन लोगो के लिए है जो कॉर्पोरेट से है और साल में बार बार लगातार उन्हें विदेश की यात्रा पर निकलना पड़ता है। ये प्लान साल भर में की जाने वाली बार बार और लगातार हर एक यात्रा के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स खरीदने से आपको बचाता है। बीएस एक बार के इन्शुरन्स पालिसी लेने से आप पूरी साल की कई साडी यात्राओं को कवर करा सकते है।

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स क्या कवर करता है और क्या नहीं

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स बहुत सारी चीज़े कवर करता है जो आपकी यात्रा को सुगम और सुलभ बनाने के लिए काफी है जैसे –

कवर नॉट- कवर
लोस्स ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज- चेक्ड इन बैगेज के खोने पर या डिले होने पर कम्पनी आपको आर्थिक नुकसान की भरपाई करेगीमेन्टल डिसॉर्डर – किसी भी तरह की मेन्टल डिसऑर्डर या उसके इलाज के लिए कवर नहीं किया जाएगा।
लोस्स ऑफ़ पासपोर्ट- पासपोर्ट के खोने पर कम्पनी नए या डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए मदद करेगी या आर्थिक भरपाई करेगी।HIV/AIDS – HIV जैसे संक्रमित बीमारी को कवर नहीं किया जाएगा।
मेडिकल ट्रीटमेंट- यात्रा के दौरान विदेशी धरती पर बीमार पड़ने या किसी बीमारी या इन्फेक्शन के चपेट में आने पर कम्पनी आपको जरूरी ट्रीटमेंट के लिए कवरेज देगीडॉक्टर के सलाह के बिना ट्रेवल को कवर नहीं किया जाएगा
डेंटल ट्रीटमेंट- इमरजेंसी जैसी स्थिति में डेंटल ट्रीटमेंट की जरूरत को भी पूरा किया जाएगामेडिकल ट्रीटमेंट – किसी भी तरह की ट्रीटमेंट के लिए किये जा रहे ट्रेवल को कवर नहीं किया जाएगा।
पर्सनल लायबिलिटी- अनजाने में आपके कारण किसी भी इंसान या सामन को अगर नुकसान पहुँचता है और कोई अथिक भरपाई की जरूरत पड़ती है तो कम्पनी आपके लिए उसे भी कवर करेगीइंटोक्सिकेशन – किसी तरह की मादक प्रदार्थ के सेवन या नशे की स्थिति में कोई चोट और अपने या दूसरे के आर्थिक नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा
कम्पैशनेट विजिट- आपकी मेडिकल स्थिति को देखते हुए अगर किसी एक फॅमिली मेमबर को आपके पास आना पड़े तो उसके ट्रेवल का खर्च भी कम्पनी उठाएगी।सेल्फ इंजरी – किसी साहसिक खेल कूद में भाग लेंने से हुई चोट या अपने आप को जान बुझ कर पहुंचाये नुकसान जैसे सुसाइड जैसे कृत को कवर नहीं किया जाएगा
रेपेट्रीएशन ऑफ़ मोर्टल रिमेंस- दुर्भाग्यवश अगर बीमित यात्री की मृत्यु यात्रा के दौरान विदेश में होती है तो कम्पनी उसके पार्श्व शरीर को वापस अपने देश लाने के लिए आर्थिक भरपाई करेगीप्री एक्सिस्टिंग डिजीज – कोई ऐसी बीमारी जो यात्रा के कुछ समय पहले पता चले उससे कवर नहीं किया जाएगा

पॉलिसी की और अधिक जानकारी के लिए नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स के पालिसी को पढ़ सकते है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • 60 दिन से लेकर 70 वर्ष के कोई भी व्यक्ति पॉलिसी लिए अप्लाई कर सकते है।
  • आपको पॉलिसी लेने के लिए हेल्थ चेकअप करना जरूरी है जिनमे ब्लड सुगर, यूरिन टेस्ट और ईसीजी जरूरी है।
  • अगर आप ये टेस्ट रिपोर्ट समिट करने में असमर्थ है तो आपकी बीमा राशि यानि सम एसोर्ड 10,000 USD तक सीमित कर दी जाएगी।

नेशनल इन्शुरन्स की पालिसी को कैसे खरीदे

इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से खरीद सकते है

ऑनलाइन

  • जब आप नेशनल इन्शुरन्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे(https://nationalinsurance.nic.co.in/)
  • वहां आपको ट्रेवल इन्सुरेन्स के ऑप्शन दिखाई देंगे
  • आपके ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने ट्रेवल के ऑप्शन और प्लान के पेज खुल जाएगी
  • आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से प्लान का चुनाव करे
  • जरूरी जानकारिया और डॉक्यूमेंट समिट करे
  • आपके चुने गए प्लान के आधार पर आपके प्रीमियम आपको बता दिए जाएगे।
  • आप चाहे तो और भी इन्शुरन्स पोर्टल की मदद से नेशनल इन्शुरन्स के प्लान ले सकते है जैसे पोलिसीबाज़ार(https://www.policybazaar.com/insurance-companies/national-travel-insurance/) जैसे वेबसाइट से भी आप ये इन्शुरन्स ले सकते है।

ऑफलाइन

  • ऑफलाइन के लिए आपको आपके नजदीकी नेशनल इन्शुरन्स के ऑफिस में विजिट करना होगा।
  • यहाँ आपको ट्रेवल इन्शुरन्स का फॉर्म दिया जाएगा।
  • जिसमे आप अपनी जानकारी भर के जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सुमित क्र सकते है।
  • आप चाहे तो किसी एजेंट की मदद भी ले सकते है, जो आपको अच्छे से सारी चीज़े समझा कर आपकी मदद क्र सकता है इन्शुरन्स लेने में।

क्या नेशनल इन्शुरन्स स्टडी के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स देता है।

जी है आप स्टडी, जॉब, बिज़नेस और हॉलिडे किसी भी जरूरत के लिए नेशनल का ट्रेवल इन्शुरन्स प्लान ले सकते है।

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स कैशलेस होस्पिटलाइज़ेशन की सुविधा देता है?

जी है आपको हेल्थ से सम्बन्धित जरूरत पड़ने पर कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है।

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स में प्री एक्सिस्टिंग डिजीज कवर है या नहीं।

कवर है। पर आपकी प्री एक्सिस्टिंग डिजीज ट्रेवल के तुरंत पहले पता चले वो कवर नहीं किया जाएगा। 48 महीनो के भीतर जो बीमारी है यात्री को उससे कवर किया जा सकता है।

नेशनल ट्रेवल इन्शुरन्स पर्सनल लायबिलिटी कवर करता है?

जी हाँ, पर कोई भी लायबिलिटी लीगल हो उससे ही कवर किया जाएगा। नशे के सेवन में या कोई इललीगल कृत में दोषी पाए जाने पर कवर नहीं किया जाएगा।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow us