चोलामण्डलन ट्रेवल इन्शुरन्स(Cholamandalan Travel Insurance) के प्लान्स, बेनिफिट्स, कवर की पूरे जानकारी – 2024

chola ms travel insurance in hindi
Image credit to Chola ms travel insurance official site

चोला एमएस(Chola MS) एक जॉइंट वेंचर है मुरुगप्पा ग्रुप्स और मित्सुई सुमितोमो इन्शुरन्स कंपनी जो की जापान की कंपनी है। चोला एमएस के चेयरपर्सन एम. एम मुरुगप्पन है। ये एक जनरल इन्शुरन्स कंपनी है। जो लगभग हर तरह के जनरल इन्शुरन्स प्रोवाइड करती है। चोला एमएस के अभी तक लगभग 198 ब्रांचेज और 30 हज़ार से ज्यादा मध्यवर्ती संस्थाए है पुरे भरत में। आइये इस लेख में हम चोला के ट्रेवल इन्शुरन्स के बारे में विस्तार से जानते है।

चोला एमएस ट्रेवल इन्शुरन्स क्यों लेना चाहिए

चोला एमएस ने अभी तक अपने बेहतरीन इन्शुरन्स प्लान और सर्विस के जरिये काफ़ी लोगो को संतुस्ट किया है। इसके लिए इन्हे भारत सरकार और कई संस्थाओ से कई सारे अवार्ड भी मिले है जो ये दर्शाता है की इन्होने इन्शुरन्स क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य किया है।

इसी तरह चोला एमएस ने ट्रेवल इन्शुरन्स में भी अपनी सर्विस से बहुतो को संतुस्ट किया है। लगभग हर वो चीज़ कवर की है जो एक यात्री को डोमेस्टिक या इंटरनेशनल दोनों यात्राओं में काम आती है। जैसा की आप सब जानते है यात्रा करना हम सबका एक सपना होता है।

हम सब और ज्यादातर करके मिडिल क्लास परिवार थोड़ा थोड़ा करके पैसे बचाते है ताकि हम अपनी मन पसंद की जगह घूम फिर पाए। मान लो हम घूमने चले भी गए पर क्या हो अगर कोई घटना हमारे साथ घट जाए हमारा सारा प्लान और और घूमने की खुशी पर पानी फिर जाएगा।

इसलिए यात्रा के लिए एक ट्रेवल इन्शुरन्स होना बेहद जरूरी है। जिसमे वो सारे फीचर हो जो ट्रेवल के दौरान किसी भी तरह की मुसीबत और परेशानी से हमे बच्चा ले। और यही सारी खूबियाँ चोला एमएस में है तो आइये इनके ट्रेवल प्लान के कवर, फीचर्स, प्लान्स को समझे।

ये भी पढ़े – नेशनल इन्शुरन्स ट्रेवल इन्शुरन्स के प्लान और बेनिफिट्स

ये भी पढ़े – न्यू इंडिया ट्रेवल इन्शुरन्स की पूरी जानकरी।

चोला एमएस के फीचर्स

चोला एमएस के फीचर काफी संतोषजनक है जिसमे आपको सारे लाभ दिए जाएगी जो आपकी यात्रा में आपको सुरक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है –

  • मेडिकल एक्सपेंसेस– मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ने पर ट्रीटमेंट के खर्चो की भरपाई की जाएगी।
  • लोस्स और पासपोर्ट, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एंड चेक्ड इन बैगेज– यात्रा के दौरान आपके पासपोर्ट, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस और चेक्ड इन बैगेज के खो जाने पर या इसे दुबारा बनवाने के खर्चे की आर्थिक भरपाई की जाएगी।
  • डिले इन चेक्ड इन बैगेज – आपके बैगेज के आपतक पहुंचने में अगर देरी होगी तो आपके वो सारे जरूरी सामान के लिए आर्थिक भरपाई की जाएगी जो आपके यात्रा में आपके काम आने वाले थे जिनके बिना आपकी यात्रा हो नहीं पाएगी।
  • डेंटल ट्रीटमेंट – जरूरत पड़ने पर चोला एमएस के नियम और शर्तो के अनुसार आपको डेंटल ट्रीटमेंट भी दी जाएगी।
  • बेल बांड – ये एक खास कवर है जो आपको दिया जाएगा, अगर आप किसी कारण विदेश में अरेस्ट होते है और आपको बैल मिलने की संभावना है तो चोला एमएस आपको बेल के लिए आर्थिक मदद देगी।

ध्यान दें – चोला एमएस के सम असोर्ड अमाउंट USD 5,00,000 है। मगर इसकी न्यूनतम असोर्ड राशि USD 50,000 से लेकर USD 1,00,000, USD 2,50,000, USD 3,50,000 और USD 5,00,000 है। ये आपके प्लान के हिसाब से तय की जाएगी की आपको कौन से सम असोर्ड वाले प्लान दिए जाएगे।

चोला एमएस के प्लान्स

चोला एमएस आपको तीन तरह के प्लान ऑफर करता है –

  1. कम्प्रेहैन्सिव प्लान (Comprehensive plan)
  2. स्टूडेंट प्लान (Student plan)
  3. लेसर प्लान (Leisure plan)

आइये एक एक करके सारे प्लान को समझते है –

कम्प्रेहैन्सिव प्लान (Comprehensive plan)

कम्प्रेहैन्सिव प्लान में आपको तीन तरह के ट्रेवल इन्शुरन्स मिलेंगे-

  • ट्रेवल प्लस (Travel Plus)
  • ट्रेवल प्लेज़र(Travel Pleasure)
  • ट्रेवल डिलाइट(Travel Delight)

ये एक तरह का इंडिविजुअल और फॅमिली प्लान है। इसमें की आयु सीमा 18 से 65 वर्ष रखी गयी है और बच्चो की आयु सीमा 3 महीने से 26 वर्ष तक रखी गयी है।

ध्यान देने वाली बात है की डिलाइट इन्शुरन्स प्लान में 60 से अधिक उम्र के लोगो को इसकी सुविधा नहीं दी जाएगी।

स्टूडेंट प्लान (Student plan)

स्टूडेंट प्लान में आपको 3 तरह के प्लान मिलेंगे

  1. सिल्वर प्लान(Silver Plan)
  2. गोल्डन प्लान(Golden Plan)
  3. प्लैटिनम प्लान(Platinum Plan)

सिल्वर स्टूडेंट ट्रेवल प्लान इ आपको प्रीमियम सस्ते मिलेंगे पर सारे जरूरी कवर दिए जाएगे। गोल्ड और प्लैटिनम में आपको प्रीमियम राशि ज्यादा देनी होगी पर उसके हिसाब से आपको कवरेज भी प्रदान की जाएगी जैसे – स्टडी इंटरप्शन, स्पांसर प्रोटेक्शन, बैल बोर्ड आदि।

लेज़र प्लान(Leisure Plan)

ओवरसीज लेज़र ट्रेवल प्लान का लाभ कोई भी उठा सकता है फॅमिली, ग्रुप, या इंडिवीडुअल्स। इसके प्लान्स कई तरह के लोगो और जरूरतों के लिए वर्गीकृत किया गया है –

  1. इंडियन रेसिडेंट्स
  2. नॉन- इंडियन रेसिडेंट्स
  3. इंडिवीडुअल्स ऑफ़ आल ऐजस
  4. सिंगल ट्रिप एंड मल्टी ट्रिप

चोला एमएस के कवर्स और नॉट कवर्स

आइये जानते है चोला एमएस ट्रेवल इन्शुरन्स क्या क्या कवर करता है और क्या नहीं

कवर नॉट- कवर
मेडिकल एक्सपेंसेसप्री एक्सिस्टिंग डिजीज बिफोर 48 मंथ
बैगेज लोस्स एंड डिले कवरप्रेग्नेंसी और चेकउप रिलेटेड प्रेग्नेंसी एंड इट्स कम्प्लीकेशन
पॉसपोर्ट लोस्स कवरकॉस्मेटिक ट्रीटमेंट और प्लास्टिक सर्जरी
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस लोस्स कवरटोटल लोस्स ऑफ़ चेक्ड इन बैगेज एंड हैंड बैग
पर्सनल लायबिलिटीफाउंड इन एनी काइंड और इललीगल एक्टिविटी
ट्रिप डिले पर्सनल लायबिलिटी चार्ज एंड कॉस्ट तहत डन बाई इंटेशनली
फ्लाइट डिले और मिस कवरएक्सीडेंट इन प्राइवेट कैर्रिएर
पर्सनल एक्सीडेंट कवरअन्य मेन्टल डिसऑर्डर एंड बाद मेन्टल कंडीशन
ट्रिप कर्टेलमेंट कवरगोइंग फॉर एनी मेडिकल ट्रीटमेंट
फ्लाइट हाईजैक कवर
बेल बांड कवर
रेतुर्न ऑफ़ माइनर चीलरेन कवर
ट्रिप केंसलेशन कवर
मिस्ड कनेक्टिंग फ्लाइट कवर

अधिक जानकारी के लिए चोला एमएस के ऑफिसियल साइट पर विजिट जरूर करे।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

चोलमण्डलं की पालिसी लेने के जो क्राइटेरिया है वो कुछ इस प्रकार से है –

न्यूनतम प्रवेश आयु3 महीने
अधिकतम प्रवेश आयु65 वर्ष (डिलाइट प्लान के लिए 60 वर्ष)
आश्रित बच्चो की आयु3 महीने से 26 वर्ष तक

प्रश्नोत्तर

क्या चोला एमएस प्री एक्सिस्टिंग डिजीज कवर करता है?

जी करता है, पर आपकी बीमारी 48 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। तभी कवर किया जाएगा।

चोला एमएस ट्रेवल इन्सुरेंस का सम असोर्ड राशि कितनी है?

चोला एमएस का सम असोर्ड USD 5,00,000 है पर ये प्लान के हिसाब से वर्गीकृत की गयी है जो है- USD 50,000 से लेकर USD 1,00,000, USD 2,50,000, USD 3,50,000 और USD 5,00,000 तक।

चोला एमएस के ओवरसीज ट्रेवल इन्शुरन्स के प्रीमियम राशि कितनी है?

ओवरसीज ट्रेवल के प्रीमियंस की राशि बहुत सारी बात पर निर्भर करती है पर एक मैं फैक्टर प्रीमियम राशि का ये है की आप अमेरिका और कनाडा के साथ वाल प्लान ले रहे है या अमेरिका कनाडा के बगैर वाला। अमेरिका कनाडा के साथ प्लान है तो आपके प्रीमियम राशि बढ़ जाएगी।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow us