Micro Insurance क्या हैं? और कौन-कौन से लोग ये बीमा ले सकते है?

हेलो दोस्तों👋, आपका मेरे इस ब्लॉग में स्वागत है। चलिए आज हम पुरे विस्तार से जानेंगे की micro insurance क्या है? और किन लोगो के लिए ये बेहतर विकल्प है।

जैसा की आपलोग जानते है की आज के समय में जीवन से लेकर हर चीज़ का हम बीमा करा सकते है। आजकल आप अगर कोई बिमा लेने की सोचते है तो आपके पास ढेरो विकल्प सामने आ जाते है और उससे भी जयदा बीमा कम्पनियाँ की लिस्ट भी आपके सामने होती है। सबको आप पारम्परिक बीमा योजना बोल सकते है। जिसके लिए हमे अच्छे खासे प्रीमियम भरने पड़ते है। ये प्रीमियम, मध्यम वर्ग या अमीर लोगो के लिए आसानी से भरी जा सकती है। लेकिन उनका क्या जो गरीब है या किसान या मज़दूर वर्ग के लोग है। जिनकी आय बहुत ही काम होती है लेकिन जान और माल की हानि का डर इनको भी रहता है, पर ये महंगे प्रीमियम वाले बीमा नहीं ले सकते है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए माइक्रो इन्शुरन्स को शुरू किया गया था जो अभी तक कम आय वाले वर्ग को अपने प्लान्स के मदद से फायदा पहुंचा रही है।

Micro insurance कितने तरह की बीमा प्रदान करता है ?

ये 4 तरह की बीमा की सुविधा आपको प्रदान करती है जो इस प्रकार हैं

  • जीव बीमा: ये पालिसी बीमा धारक की मृत्यु के बाद लाभान्वित को तय राशि का भुगतान करती है।
  • स्वाथ्य बीमा: ये पालिसी बीमा धारक की चिकित्सा के खर्चो का भुगतान करती है।
  • आय सुरक्षा बीमा: ये पालिसी धारक को आय से सम्बन्धित नुकसान को कवर करती है , जैसे की नौकरी छूट जाने पर ये आपको लाभ प्रदान करती है।
  • सम्पत्ति बीमा: ये पालिसी धारक के सम्पत्ति के नुकसान को कवर करती है जिसमे सम्पत्ति की चोरी हो होने के बाद भी आपको इसका लाभ मिलेगा।

Micro insurance के कितने तरह के लाभ प्रदान करता है

माइक्रो इन्शुरन्स के लाभ कुछ इस प्रकार-

  • सुविधाजनक : माइक्रो इन्शुरन्स को छोटे छोटे प्रीमियम में भुगतान किया जा सकता है जिससे इसे मैनेज करना आसान होता है।
  • सस्ती : माइक्रो इन्शुरन्स पारम्परिक बीमा योजना की तुलना में बहुत ही सस्ती है।
  • पहुँच : ये उन लोगो के लिए है जो काम आय वाले लोग है और पारम्परिक बीमा के महंगे प्रीमियम नहीं चुका सकते।

Micro insurance के बारे में कुछ जानकारियां

  • माइक्रो इन्शुरन्स धारक आज दुनिया भर में 500 मिलियन से ज़्यदा है।
  • माइक्रो इन्शुरन्स को 1974 में पहली बार भारत में शुरू किया गया था और ये दुनिया में लागू करने की योजना 1970 से बनने लगी थी।
  • उद्योग जगत में माइक्रो इन्शुरन्स को तेज़ी से अपनाया जा रहा है।

अगर आप माइक्रो इन्शुरन्स के बारे में और अधिक जानकरी पाना चाहते है तो आप इसके एजेंट से सम्पर्क करके जानकारी ले सकते है या आप नीचे दिए गए इसके ऑफिसियल साइट पे जाकर स्वयं सारे उत्तर जान सकते है

मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा, अगर आप और भी कोई या किसी भी इन्शुरन्स से संबधित जानकरी पाना चाहते है तो हमें कमेंट करके बता सकते है।

धन्यवाद 🙏

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow us